-->

Smart Kaise Bane - स्मार्ट बनने के जबरदस्त तरीके

V singh
By -
0

Smart Kaise Bane :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बताने वालें की स्मॉर्ट कैसे बनें जी हां दोस्तों अगर आपकों को भी स्मार्ट बनना हैं ताकी दुनिया आपकी तारीफ करें या फिर लड़किया खुद आपको प्रपोज करें तो आपकों यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए जहां पर हम आपकों स्मॉर्ट बनने के तरीकों के बारे में जानकारी देगें और आपको यह भी बताएंगे की आखिर स्मॉर्ट व्यक्ति कौन होता हैं, उसके अन्दर क्या गुण होते हैं।

दोस्तों अगर आप एक गोरे चिट्टे इंसान को स्मॉर्ट समझते हों और सावले इंसान को नहीं तो यह आपकी गलत फहमी हैं. क्योंकि आपकी सोच ही वैसी हैं. आपको स्मॉर्ट इंसान किसे कहते हैं उसके बारे में कुछ पता ही नहीं एक स्मॉर्ट इंसान में बहुत सारे गुण होते हैं जो उसे दूसरों आम इंसानों से बिलकुल अलग बनाते हैं. तथा स्मॉर्ट इंसान की हर जगह तारीफे ही होती हैं।

तो अगर आप जानना चाहते हो की Smart Kaise Bane तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आप के हाथ में हैं, खुद को स्मॉर्ट बनाना क्योंकि आप देखते ही होगे स्मार्ट व्यक्ति को हर जगह लोग इज्जत देते हैं।

Table of Content (toc )

स्मार्ट व्यक्ति कौन होता हैं

केवल गौरा चिट्ठा होने या अच्छे कपड़े पहनने प्रफ्यूम डालने या हेयर स्टाइल अच्छी रखने से कोई व्यक्ती स्मॉर्ट नहीं होता बल्कि स्मार्ट व्यक्ती वो हैं. चतुर हो  जो अपने शरीर को फिट रखे ,  सफाई रखें , अच्छे कपड़े पहने , जो आत्मविश्वास से भरपूर रहे, जिसके चलने उठने बैठने का ढंग अच्छा हो, जो जरुरत से ज्यादा न बोले, तथा जिसको आस पास की खबरों के साथ दिन दुनिया की भी खबर हों  जो जरुरतमंद की सहायता करने से पीछे न हटे जो अच्छे दोस्त बनाएं  तथा जो सिखाना कभी न छोड़े ।
Smart Kaise Bane Tarike Jane
Smart Bane 

स्मार्ट कैसे बनें ( Smart Kaise Bane )

अगर आप Smart हो तो यह बहुत अच्छी बात हैं, पर अगर आप स्मार्ट बनना चाहते हों तो आपको नीचे बताएं गए हर एक टिप्स को फॉलो करना होगा तभी आप स्मॉर्ट बन सकते हो और अगर आप इन टिप्स को फॉलो नहीं कर सकते तो आप भी उन लोगों की तरह स्मॉर्ट बन घूमिए जो सिर्फ अच्छे कपड़े पहन ,मेकप कर, प्रफ्यूम डाल खुद को स्मॉर्ट मानते हैं पर होते नही क्योंकि उनके अन्दर बाकी गुण नहीं होते, चलिए एक परफेक्ट स्मार्ट इंसान कौन होता हैं जानते हैं।

#1- शरीर को फिट रखे

आपकी फिटनेस आपको स्मार्ट बनाने में एक अहम रोल निभाती हैं, इस लिए अगर आपकों स्मार्ट बनना हैं, तो अपने शरीर में ध्यान तो देना ही होगा अपने शरीर को फिट और रोग मुक्त रखने के लिए आपकों रोजाना एक्साइज करनी चाहिए और अच्छा खाना खाना चाहिए इस लिए आप सबसे पहले अपने शरीर को फिट रखें यह एक स्मॉर्ट व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता हैं।

#2- शरीर की साफ सफाई का ध्यान रखें

अगर आप स्मॉर्ट इंसान बनना चाहते हों तो आपको अपने शरीर को साफ सुथरा रखना होगा यानी रोजाना नहाएं, रोजाना दांतों की सफाई करें, बाल, दाढ़ी को सेट रखें नाखून को समय पर काटे आदी ताकी आप की त्वचा में ग्लो रहे।

#3- अच्छे कपड़े पहने

स्मॉर्ट बनने के लिए अच्छे कपड़े पहनना बहुत जरूरी हैं, अब अच्छे कपड़ो का मतलब यह नहीं की आप नए - नए कपड़े रोजाना पहनो बल्की अच्छे कपड़ो को मतलब है. आप ऐसे कपड़े पहनो जो प्रेस किए हुवे हो और साफ हो फिर चाहे वो सिंपल ही क्यों न हों. अगर आप सोच रहें हो की बाजार में मिलने वाले कटे फटे नए कपड़े पहन आप स्मार्ट लग रहें हों तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसे कपड़े पहन आप छपरी लगोगे न की स्मॉर्ट , क्योंकि स्मार्ट व्याक्ति वो होता हैं. जिसका शरीर फिट हो , जो शरीर को साफ रखता हों , फिर चाहे वो सिंपल कपड़े हो क्यों न पहने उस पर वो कपड़े भी जचते हों साथ ही एक परफेक्ट स्मॉर्ट इंसान में और भी बहुत गुण होते चलिए उनके बारे में जानने हैं।

#4- आत्मविश्वास से भरपूर

स्मॉर्ट इंसान आत्मविश्वास से भरा होता हैं. वो किसी के भी साथ नजरे मिला कर बात कर सकता हैं. क्योंकि उसको अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा होता हैं. और ऐसे व्यक्ति से कोई गलती हो भी जाती हैं तो. वो उसका पछतावा नहीं करता बल्कि उस गलती से कुछ सिखता हैं, और आगे बढ़ता हैं, चाहें मुसीबत कैसी भी Smart इंसान कभी उसके सामने घुटने नही टेकता बल्कि उसको हटाने का रास्ता ढूढता हैं, इस लिए अगर आपको स्मार्ट बनना हैं तो अपने आप में आत्मविश्वास लाना होगा।


#5-  उठने , बैठने , चलने का ढंग अच्छा रखे

आपके उठने , बैठने , चलने का ढंग भी आपको स्मॉर्ट बनाता हैं, इस लिए आपकों  अगर स्मार्ट बनना हैं. तो आपको अपने उठने , बैठने , चलने के तरीके में बदलाव करना होगा क्योंकि इंटरव्यू, मीटिंग में उठना, बैठना हों या कोई स्टेज ने चल कर जाना हों तब यह चीज बहुत जरूरी होती हैं।

#6- अच्छे दोस्त बनाएं

अगर आपकों स्मॉर्ट बनना हैं, तो आपको अच्छे लोगों को अपना दोस्त बनाना होगा जिनसे आपको कुछ सीखने को मिले मतलब आपको अपने स्टेट्स के हिसाब से अच्छे लोगों को अपना दोस्त बनाना होगा अगर आप स्मार्ट नही तो आप सोच रहें होगे अगर हम गरीब हैं, तो क्या हम अपने स्टेट्स के लोगों के साथ ही दोस्ती करें तो आपकों बता दे की आपकों स्टेट्स के बारे में अभी कुछ पता नही क्योंकि स्मार्ट लोगों के हिसाब से स्टेटस कुछ और होता है. स्मार्ट लोग अपने स्टेट्स के हिसाब से  ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाते हैं. जिनके पास ज्ञान अच्छा हों , जिनका रहन सहन अच्छा हों, जो अपने काम को परफेक्ट करते हो. ताकी उनसे दोस्ती कर वो उनसे कुछ सीख सकें और उनको कुछ बता भी सके. कुल मिला कर आपको बता दे की स्मार्ट लोग  दुसरे स्मार्ट लोगों को ही दोस्त बनाना पसंद करतें हैं।

#7- पॉजिटिव एटिट्यूड रखना जरूरी

स्मार्ट लोग हमेशा पॉजिटिव एटिट्यूड रखते हैं, वो हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. ऐसे लोगों के पास होने या इनकी बातों से एक पॉजिटिविटी महसूस होती हैं. तभी तो यह जिंदगी में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना इनके प्रमुख गुणों में से एक होता हैं।

#8- किसी की कॉपी न करना

आज के समय में जहां ज्यादातर लोग एक दुसरे की कॉपी करने में लगें हैं, तो वही स्मॉर्ट लोगों के अंदर यह गुण होता हैं की वो किसी की भी कॉपी नहीं करते वो खुद को बेहतर करने में ध्यान देते हैं. क्योंकि उनको पता होता हैं , ओरिजनल , ओरिजनल होता हैं. और डुप्लीकेट , डुप्लीकेट क्योंकी चाहे कुछ भी हो जाए दुनियां में हमेशा ओरिजनल को ही ज्यादा मान समाना मिलता हैं. डुप्लीकेट को नही इस लिए अगर स्मार्ट बनना हैं. तो ओरिजनल रहे और खुद को बेहतर बनाते हुवे आगे बढ़े।

#9- जल्दी निर्णय लेने की क्षमता

स्मॉर्ट इंसान के पास किसी भी परिस्थिति में जल्दी निर्णय लेने की क्षमता होती हैं. ये बहुत तेजी से किसी भी मुसीबत को भाप कर सोच समझ के साथ निर्णय ले लेते हैं. अगर आप को भी स्मार्ट बनना हैं तो इस गुण को अपने अंदर विकसित करना होगा न की मुसीबतों के सामने हार माननी होगी।

#10 बोलने कर अंदाज परफेक्ट

अगर आप सोच रहें हों की इंग्लिश में बोलने से कोई व्यक्ति स्मार्ट हो जाता हैं. तो यह सोचना सही नही होगा क्योंकी स्मॉर्ट व्यक्ति वो हैं. जो चाहे किसी भी भाषा का ज्ञान रखता हो  उसके बोलने का अंदाज परफेक्ट होता हैं, ऐसे नहीं की मुंह खोला और कुछ भी बोलते चले गए और सामने वाला देखते रहें  आपको अपने बोलने के स्टाइल पर काम करना होगा न तो आपको तेज बोलना है, और नही धीरे और ध्यान रहें किसी से बात करते वक्त किसी की बात को बीच में काटे नही पहले उसे बोलने दे फिर अपनी बात उसके सामने रखे यह एक सही और परफेक्ट अंदाज है बोलने का जिसको हर स्मार्ट इन्सान फॉलो करता हैं।


#11- हमेशा खुश रहे

चेहरे पर जिस भी इंसान के खुशी हो तो एक पॉजिटिविटी का एहसास होता हैं. इस लिए स्मार्ट लोग हमेशा खुश रहते हैं. वो मुश्किलों से नही डरते हंस - हंस कर ही वो मुश्किलों का हल ढूंढ निकाल लेते हैं. इस लिए स्मार्ट व्यक्ति की एक अलग पहचान होती हैं और लोग के बीच उसका सम्मान भी होता हैं. हर इन्सान उससे बात करना चहता है उसकी बात सुनता है, अब आप ही बताओ एक इन्सान हमेशा गुस्से में रहता है. और एक हमेशा खुश और शांत तो लोग किसे पसंद करेंगे ।

#12- अपने विचार दूसरों के सामने रखें 

आपकों बता दे की स्मार्ट व्यक्ति अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने से नही झिझकते क्योंकी इससे उनकी बुद्धिमता लोगों को दिखती हैं. और लोग उनको स्मार्ट समझते हैं. अगर आप को भी स्मार्ट बनना हैं. तो अपने मन के विचारों को सही जगह लोगो के सामने रखना सीखें ताकी लोग आपको बुद्धिमान समझ सकें।

#13- सच बोलना जरुरी 

दोस्तों किसी सच को छुपाने के लिए अगर उसके आगे झूठ का पहाड़ भी खड़ा कर दो तो तो भी सच एक न एक दिन तो सबके सामने आ ही जाता हैं. इसलिए स्मार्ट लोग कभी भी झूठ नही बोलते वो सच में विश्वास करते हैं. तथा सच बोलते हैं. स्मार्ट लोग झूठ का साथ नही देते क्योंकि इससे उनकी इमेज खराब हो सकती हैं।

#14- काम को पूरा करने की आदत

स्मार्ट लोग किसी भी काम को अधूरा नही छोड़ते चाहे काम कितना भी कठिन हो वो एक बार उसे ले लेते हैं तो उसे पूरा कर कर ही छोड़ते हैं. और हर काम में अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं. जिससे लोगों का उनपर विश्वास बना रहता हैं।

#15- जरूरतमंद की मदद

स्मार्ट लोग जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तत पर रहते हैं. किसी भी गरीब की मदद करना या उसे कुछ अच्छा सीखाना, या उसकी रोजगार पाने में मदद करना इनको अच्छा लगता हैं. इससे बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद हमेशा इनके साथ रहता हैं।

#16- देश दुनियां की खबर रखें

अगर आपको अपने आस पास या देश दुनिया की इंपॉर्टेंट खबरों के बारे जानकारी न हो तो आप किस बात के स्मार्ट इस लिए उल्टी सीधी चीजों को देखने सुनने से अच्छा है, देश दुनिया में क्या चल रहा हैं उसकी खबर रखना हर स्मार्ट व्यक्ति को अपने आस पास या देश दुनिया में चल रही घटनाओं की जानकारी रहती हैं।

यह भी पढ़े:- 
👇👇👇👇

FAQ:- Smart Kaise Bane 

प्रश्न- स्मार्ट किसे कहते हैं?
उत्तर -  चतुर, बुद्धिमान , चालाक को स्मार्ट कहते हैं।

प्रश्न- क्या हम स्मार्ट बन सकते हैं?
उत्तर- पहली बात तो आप अपनें अंदर कॉन्फिडेंस लाए और अंदर ही अंदर सोचे में चालक हु और फिर इस लेख में ऊपर बताएं तरीकों को अपनाए आप जरूर परफेक्ट स्मार्ट कहलाओगे।

प्रश्न- लड़कियों के सामने स्मार्ट कैसे बनें?
उत्तर- अगर आप स्मार्ट हो तो आपको लड़कियों के सामने स्मार्ट बनने की कोई जरुरत नहीं क्योंकी खुद लड़की आगे से आकर आपके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी।

प्रश्न- Smart बनना क्यों जरुरी है?
उत्तर - स्मॉर्ट बनने से आपकी समाज में महत्त्वता बढ़ती है, लोग आपकी इज्जत करते है, साथ ही अपने कार्यों के लिए वो आपसे सहायता मागते हैं, क्योंकि उनको लगता है की आपकी राय उससे बेहतर होगी।

निष्कर्ष:- 

आज के समय में स्मार्ट तो हर कोई बनना चाहता हैं, पर हर कोई नही बन पाता बहुत सारे लोग तो स्मार्ट बनने के चक्कर में लोगों के नजरों में छपरी , चूतिया बन कर रह जाते हैं. क्योंकी उनको स्मार्ट बनने के तरीकों के बारे में पता नही होता उनको पता नही होता की स्मार्ट इंसान के अंदर क्या गुण होने चाहिए इस लिए इस लेख में हमनें आपको बताया की Smart Kaise Bane तथा Smart Banane Ke Tarike क्या हैं।
आशा करते हैं आपकों यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपकों इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा इस ब्लॉग में आने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)