-->

जल्दी अमीर बनें - Jaldi Amir Kaise Bane

V singh
By -
0

Jaldi Amir Kaise Bane:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपके मन में उठ रहें ऐसे सवाल का जवाब देने वालें हैं. जो सवाल हर गरीब इन्सान के मन में रहता हैं. और वो इसका जवाब पाने के लिए इसे इंटरनेट में सर्च करता हैं।

दोस्तों आज के समय में जिसके पास पैसा हैं. वो क्या नही कर सकता इस लिए हर इंसान आज पैसे कमाने में लगा हुवा क्योंकि पैदा होने से लेकर मरने तक हमारे खाने से लेकर , रहने , पहनने , पीने की हर चीज के लिए हमारे पास पैसा होना जरूरी हैं. बिना पैसे के तो इस दुनिया में रहना मुश्किल हैं. अब बात आती हैं की हम पैसे कैसे कमाएं क्योंकि हर कोई इंसान बचपन से ही अमीर नहीं होता ज्यादातर लोग गरीब ही होते हैं. और उनके ही मन में यह सवाल आता हैं. की आखिर जल्दी अमीर कैसे बना जाए।

हम बहुत सारे लोगों को देखते हैं. जो की कुछ ही समय में अपनी  गरीबी को पीछे छोड़ अमीर बन जाते हैं. जिनको देख कर हम भी सोचने लगते हैं. की हम भी Jaldi Amir Kaise Bane इस लेख में हम आपकों अमीर बनने के ऐसे तरीके बताएंगे जिनको अगर आप अपने जीवन में अपना लोगे तो यकीनन आप एक दिन अपनी गरीबी को पीछे जरूर छोड़ दोगे।

Table of Content (toc )

जल्दी अमीर बनें ( Jaldi Amir Kaise Bane )

आज के समय में अमीर कौन नही बनना चाहता अमीर बनने के लिए बहुत सारे लोग तरह तरह के उल्टे रास्ते अपनाते हैं. पर वो वही के वही रह जाते हैं. यह लेख जल्दी अमीर कैसे बनें. जो हमनें लिखा हैं, इसमें हम आपकों पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नहीं बताएंगे बल्की हमें अमीर बनने के कुछ ऐसे सकारात्मक तरीकों के बारे में बताएंगे जिनको आप अपने जीवन में अपनाओगे तो आप जरूर एक दिन अमीर बन जाओगे।

नोट - जल्दी अमीर बनने के लिए ऐसे रास्ते को कभी नहीं अपनाए जो आपकों मुसीबत में डाल दे जैसे , जुवा आदी गलत तरीके क्योंकि अगर आप सोच रहें हो ऐसे रातों, रात अमीर बनने की तो यह बहुत मुश्किल है, क्योंकी बहुत  कम लोग होते हैं. जिनकी लॉटरी लगती हैं जिससे उनकी किस्मत चमकती है. बहुत सारे लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में ऐसी जगह अपना बचा कूचा पैसा भी लगा देते हैं. जहां से अमीर बनना तो दूर की बात उनका बचा कूचा पैसा भी चला जाता हैं।
Jaldi Rich banane ke tarike
Rich Kaise Bane


जल्दी अमीर बनने के लिए इन सकारात्मक तरीकों को अपनाएं 

दोस्तों ज्यादातर अमीर लोग नीचे बताएं तरीके को अपना कर ही अमीर बने होते हैं. और अगर कोई गरीब इंसान भी इन तरीकों को अपने जीवन में अपनाए तो वो भी अमीर बन सकता हैं चलिए जानतें हैं. अमीर बनने के तरीकों के बारे में।

#1- किताबें पढ़ना न छोड़े

किताबें पढ़ने से न सिर्फ हमारा ज्ञान बढ़ता बल्की हमें तरह तरह की नई - नई जानकारी भी सीखने को मिलती हैं. साथ ही किताबे पढ़ने से हमारा दिमाग सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता हैं. जिससे जीवन में हमे आगे बढ़ने के लिए सही रास्ते का चुनाव करनें में कोई दिक्कत नहीं होती।
क्योंकी जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही समय में  सही रास्ते का चुनाव करना बहुत जरूरी हैं. समय से बलवान कुछ नही और अगर आप समय रहते अपने योग्यता को परख सही रास्ते पर निकल गए तो आप आने वाले समय पर अमीर जरूर बनोगे।
इस लिए अमीर लोग किताबें पढ़ने का सोख रखते हैं. ताकी वो कुछ नया सीखते रहें और अपने दिमाग को हर परिस्तिथियो से निपटने के लिए तैयार रख सकें तो अगर आपको भी अमीर बनना हैं. तो रोजाना कुछ समय अच्छी किताबे जरूर पढ़े, जो आपके दिमाग को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगी।

#2- अपनी मानसिकता को बदले खुद को गरीब नही माने

अगर आप गरीब हो तो आपको अपने आप को गरीब नही समझना क्योंकि यह सोच आपकों आगे नहीं बढ़ने देगी ज्यादातर गरीब या मिडिल क्लास लोग किसी भी काम को करनें से पहले अपनी गरीबी को आगे ले आते हैं. जिससे वो कुछ बडा करने के बारे में सोचते ही नही चाहे उनके पास बिजनेस का कितना ही अच्छा आईडियाज क्यों न हो , या फिर उनके आईडियाज में कोई पैसा ही क्यों न इन्वेस्ट कर रहा हों क्योंकि वो किसी बिजनेस को करनें से पहले अपनी गरीबी के चलते उस उस बिजनेस के नेगेटिव पहलू के बारे में सोचने रहते हैं न की पॉजिटिव वह यह सोचते हैं. की कही इस बिजनेस में मुझे नुकसान हो जाएगा तो में क्या करूंगा जबकि सोच समझ कर फुल प्लानिंग के साथ किए गए बिजनेस में लॉस के चांस बहुत कम होता हैं. फिर भी गरीब लोग अपनी मानसिकता के चलते अपनी गरीबी से डरते हैं. लेकिन जो हिम्मत रख आगे बढ़ता है वो इतिहास रचता हैं।

#3- अपने लक्ष्य को चुने।

हर इंसान के पास अपना एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी होता हैं. तभी तो वो उसे प्राप्त करने में लगे रहेगा इस लिए आप भी अपना एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए तथा रात दिन मेहनत कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश कीजिए आप छोटे - छोटे स्टेप लेकर फुल तैयारी के साथ अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते रहें ।

#4- कमाएं गए पैसे में से कुछ प्रतिशत पैसा सेव करें।

दोस्तों आपने सुना होगा आज की बचत कल की सुरक्षा यह बात जीवन में लागू होती हैं. क्योंकि इस दुनिया में आपकी खुशी में शामिल होने तो बहुत लोग आ जायेंगे लेकिन जब आप किसी मुसीबत में होगे तो बहुत कम लोग होगे जो आपके साथ होगे इस लिए हर इंसान के लिए यह बहुत जरूरी हैं. की वो कमाएं पैसे में से कुछ प्रतिशत बचत करें आप कमाएं पैसे का कुछ भाग की सेविंग कर सकते हों।

#5- फालतू खर्चा न करें उससे अच्छा उस पैसे को निवेश करें

बहुत सारे लोग जरुरत के बिना ही बहुत सारी चीजों पैसा डाल ख़रीद देते हैं. या फिर फिजूल की पार्टी , आदी में पैसा बर्बाद करते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हो तो ऐसा न करें क्योंकि अगर आप उस पैसे को आज सही जगह निवेश करते हों तो क्या पता आपका आज से किया गया छोटा निवेश भविष्य में एक अच्छा निवेश न बन जाएं आप अपने फालतू खर्चे को को स्टॉक्स , म्यूचुअल फंड्स, या अन्य जगह निवेश कर सकतें हों जहा से क्या पता आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न देखने को मिल जाए और आप गरीबी को पीछे छोड़ अमीर बन जाओ।

#6- जोखिम लेने से न डरें अपनी संपत्ति बढ़ाए 

बहुत सारे लोग होते हैं जो अपनी संपत्ति का विस्तार करने से डरते हैं, आपको एक कहानी सुनाना हू दो गरीब दोस्त अमन और राहुल थे दोनों ने पढ़ाई करने के बाद बिजनेस करने की सोची दोनों ने 50, 50 हजार का लोन ले अलग , अलग जगह कपड़े की दूकान खोली कुछ सालों में ही दोनों की दूकान चलने लगीं और दोनों अच्छे पैसे कमाने लगे. लेकिन अमन  दुकान से कमाएं पैसे सिर्फ सेव करता था तथा कमाए पैसे को बिजनेस में निवेश करने से डरता था पर राहुल दूकान से कमाएं गए पैसे का कुछ हिस्सा सेव करता था और कुछ हिस्से को अपने बिजनेस में निवेश करता था और आज के समय में अमन बस उसी दूकान में है. जब की राहुल का एक मॉल है और वो बहुत सारे बिजनेस साथ में करता हैं।
यहां पर हमने देखा की अमन जोखिम लेने से डरता हैं जिससे उसकी संपत्ति में कुछ सालो में भी ज्यादा अंतर नही दिखता जबकि राहुल जोखिम लेता है. और पैसे को सही जगह निवेश कर अपनी संपत्ति को लगातार बढ़ाता जाता हैं।
इस लिए अगर आप ने भी अमीर बनना हैं, तो सही प्लानिंग के साथ बिजनेस में जोखिम लेकर निवेश करना ही होगा तब जाकर आप भविष्य में अमीर बन पाओगे।

#7- अपने हैल्थ को बनाएं रखें

आप यह सोच रहें होगे की अमीर बनने के पीछे हैल्थ का क्या राज हैं, तो आपको बता दे की अच्छी हैल्थ सबसे ज्यादा जरूरी हैं, अमीर बनने के लिए आपने सुना भी होगा हैल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही धन हैं. और आपको बता दे की यह सही बात हैं. क्योंकि अगर मान लो आपने अमीर बनने के लिए अपने लक्ष्य को चयन किया बिजनेस के लिए योजना बनाई और रात दिन बिना हैल्थ की चिंता कर मेहनत करते रहें जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो गया तो ऐसे में क्या फायदा पैसे कमाने का इस लिए सभी काम के साथ इंसान को अपने हैल्थ के लिए भी टाइम निकालना होगा समय से एक्साइज, चैकअप , खाना , नीद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसा करने से आपका शरीर दिन भर तरोताजा रहेगा और काम में आपका मन अच्छे से लगेगा।

#8- कमाए पैसे का हिसाब रखे 

आप हर महीने जितना पैसा कमाते हो और वो पैसा कहा जा रहा हैं इसका हिसाब रखना बहुत जरूरी हैं. आपको पता होना चाहिए की आप कमाएं पैसे में से कितना खर्च कर रहें हो कितना सेव कर रहें हो और कितना निवेश कर रहें हों. आपको फालतू खर्चों पर आज नियंत्रण करना होगा तभी आप तभी आप कल अमीर बन पाओगे और रही बात दुनिया की तो चाहे वो आपको कंजूस समझें उनको समझने दो आप बस कमाएं पैसे का अच्छे से हिसाब रखो यह बहुत जरूरी हैं।

#9- हमेशा सीखते रहें

हर इन्सान की सोच अलग अलग होती हैं, आईडियाज अलग अलग होते हैं, आप किसी काम को अपने तरीके से करते हो तो हो सकता हैं कोई उस काम को आपसे भी बेहतर तरीके से कर सके इस लिए अच्छे लोगों से मिलते रहें उनसे बाते करें चाहें लोग आपसे लेवल में छोटे ही क्यो न हों उनसे कुछ सीखने को मिले तो जरूर सीखे अपने डाउट हमेशा क्लियर रखे आप जीवन में सफल जरूर होगे क्योंकि सीखने की ललक जिसके अन्दर होती हैं वो कुछ भी कर सकता हैं।

जल्दी अमीर बनने के लिए क्या तरीका अपनाएं

पहली बात तो एक दिन एक महीने या एक साल में आप करोड़ों के मालिक बनना चाहते हों तो यह तो एक गरीब इंसान के लिए बहुत मुश्किल हैं. क्योंकि अमीर रातों रात नही बना जाता हालाकी कुछ लोग लॉटरी आदि के द्वारा रातों रात अमीर बन जाते हैं पर हम इस लेख में ऐसे अमीर बनने की बात नही कर रहें अगर आपको सही तरीके से आगे चल कर अमीर बनना हैं तो इसके लिए आपको अपने कुछ साल देने होगे और इन सालों में आपको ऊपर बताए तरीकों को अपनाना होगा क्योंकि अमीर बनने के लिए यह काम तो आपको करने ही करने हैं. सीखना न छोड़े , सेविंग करें , RD, Fd , एलआईसी आदि , निवेश करें , स्टॉक्स, आईपीओ, म्युचुअल फंड्स।

एक दिन में करोड़पति कैसे बने?

एक दिन में करोड़पति बनना मुश्किल है पर। नामुमकिन नही कैसे चलिए जानते है।
  • आपकी करोड़ो की लॉटरी लग सकती है।
  • आप कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो को जीत कर एक करोड़पति बन सकते हो।
  • अगर आपने Stock Market में किसी अच्छी कम्पनी के शेयर में लाखों में पैसा इन्वेस्ट लिया है, तो अचानक कम्पनी के शेयर में आई तेजी से आप एक दिन में करोड़पति बन सकते है।
  • अगर आप एक बहुत बड़े सोशल मीडिया इनफुलेंसर हो तो आपको करोड़ो की स्पॉन्सरशिप मिल सकती है।
  • आदि बहुत सारे तरीके है , जिनके द्वारा आप एक दिन में करोड़पति बन सकते हो।

FAQ:- Jaldi Amir Kaise Bane


प्रश्न- मैं जल्दी अमीर कैसे बन सकता हूं?
उत्तर- इसके लिए आपको इस लेख में ऊपर बताए गए सकारात्मक  तरीकों को अपनाना पड़ेगा तब जाकर आप भविष्य में अमीर बन सकते हो।

प्रश्न- क्या कुछ दिनों में अमीर बना जा सकता हैं?
उत्तर- यह बहुत मुश्किल है. पर हो सकता हैं आप बन सकते हो क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोगों की लॉटरी भी लगती हैं, जिससे वो रातों रात अमीर बन जाते हैं।

प्रश्न- अमीर बनने के लिए सबसे जरूरी क्या हैं?
उत्तर- बचत , सेविंग  सोच समझ कर निवेश बहुत जरूरी हैं,अमीर बनने के लिए।
 
 
यह जानकारी आपको पसंद आ सकती हैं
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की आप किस तरह जल्दी अमीर बन सकते हों. इसके लिए कोन से तरीके अपनाने पड़ेंगे आशा करते हैं. आपकों यह जानकारी Jaldi Amir Kaise Bane जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ नया सिखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)