और अगर हम बात करे एकतरफा प्यार की तो यह युवक और युवती दोनों को हो सकता है, पर इस प्रकार के प्यार की हैप्पी एडिंग बहुत कम ही देखने को मिलती है।
Poem On Love In Hindi |
आज हम प्यार पर कविता ( Poem On Love In Hindi ) लेकर आए है, जो आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करे साथ ही अपने प्यार से सम्बन्धित अच्छा सा कमेंट करे।
प्यार पर कविता - Hindi Kavita For Love
आपको करता हू मै बहुत प्यार
एक बार मेरा हाथ थाम कर तो देखो
जीवन खुशियों से भर दूंगा
एक बार हिम्मत दिखा मेरे साथ आकर तो देखो।
मै नही कह रहा भाग जायेगे हम दोनों
एक बार अपने माता पिता को मनाकर देखो
हा हु में बेरोजगार अभी पर हमेशा थोड़ी रहुगा
चार पैसे कम कमाऊंगा पर आपको भूखा थोड़ी रखूंगा।
हा मालूम है, मुझे जिम्मेदारी समय के साथ बड़ती रहेगी
हा मालूम है, मुझे मुश्किलें राह में खड़ी मिलेंगी
पर आपका साथ होगा तो हर जिम्मेदारी को संभाल लूंगा
हर मुश्किल का हल जरूर मैं निकाल लूंगा
हर मुश्किल का हल जरूर मैं निकाल लूंगा।
आपको करता हू मै बहुत प्यार
एक बार मेरा हाथ थाम कर तो देखो
जीवन खुशियों से भर दूंगा
एक बार हिम्मत दिखाकर मेरे साथ आकर तो देखो
एक बार हिम्मत दिखाकर मेरे साथ आकर तो देखो।
लेखक - V singh
प्यार पर कविता
हमें कुछ कहना था उनसे
पर वो बिना सुने ही चले गए
दिल की बात दिल में ही रह गई
वो भी बिना कुछ कहे ही चले गए।
सोचा मिल जायेगे कभी
भूले भटके उनसे गलियों में
और कह देगे मेरी नीद चुरा
आप कहा चले गए
मै खोजता रहा आपको
आप दिल में मेरे रह गए।
हर एक दिन आपकी याद में
न जाने कितने आंसू बहाए मैने
सच्ची कहना क्या हम भी
आपके दिल में रहते है।
लेखक - V singh
Poem On Love In Hindi
प्यार को वो क्या समझ सका
जो चेहरे की खूबसूरती में मरता है
प्यार को वो क्या समझ सका जो
हवस मिटाने के लिए प्यार का नाटक रचता है।
प्यार तो एक ऐसा एहसास है
जो दिल की खूबसूरती देखता है
जो दो दिलों को जोड़ कर
एक जान नई भरता है।
अब तो उनके दर्द में
मैं तड़प उठता हु
खुश जो वो रहते है
तो मैं भी खुशी से उछल पड़ता हूं।
शायद यही प्यार है
जिसको समझना मुश्किल है
पर यह एक सुन्दर एहसास है
शायद यही प्यार है।
लेखक - V singh
Read More Poem
👇👇👇👇
आशा करते है, आपको यह कविताएं जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.