-->

फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाएं | Facebook Reels Se Paise Kamaye

V singh
By -
0

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं,

आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट में मौजूद हैं उन्हीं तरीकों में से एक तरीका Facebook Se Paise कमाने का भी हैं आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग होगे जिनका Facebook में अकाउंट न हों ज्यादातर लोगों का Facebook में Account होता ही हैं, ज्यादातर लोग Facebook का यूज फोटो डालने, वीडियो देखने, मैसेज करने आदि के लिए ही करते हैं जो सिर्फ़ टाइम पास करते हैं, लेकिन Facebook के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook का यूज कर पैसे भी कमा रहें हैं, Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं और Facebook Reels Se Paise Kamane Ke Tarike कौन - कौन से हैं इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने वालें हैं इस लिए इस ब्लॉग लेख को पुरा जरूर पढ़ें और Facebook Reels Se Paise Kamana Sikhe तो चलिए शुरू करते हैं.

अगर आपको Short Video यानी Reels बनाने का शौख हैं तो आपकों इस शौख के जरिए पैसे कमाने चाहिए जी हां Facebook एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं जिसके जरिए आप Reels बना कर पैसे कमा सकतें हों बहुत सारे लोग आज के समय में Facebook में Reels बना कर महीने के अच्छे पैसे कमा रहें हैं तो आप क्यों पिछे हों आप भी पैसे कमाओं अगर आपको Reels बनाने का शौख हैं तो।

Table of Content (toc )


फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाएं | Facebook Reels Se Paise Kamaye 

Facebook Reels से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनके बारे में हम नीचे डिटेल में जानकारी देगें लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी हैं की आखिर Facebook Reels Kya Hai , Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए क्या - क्या चाहिए आदी जानकारी ।
Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Reels Se Paise Kamaye

फेसबुक रील्स क्या हैं ( Facebook Reels Kya Hai )

Facebook Reels एक Short Video Content है, जो 15 सेकेंड से लेकर 60 सेकंड तक हों सकता हैं , टिक टॉक या इंस्टाग्राम रील्स की तरह ही आप Facebook Reels किसी भी विषय से सम्बन्धित बना सकतें हों और उसमें इफेक्ट और म्यूजिक देकर उसे और भी बेहतर बना सकतें हों .
टिक टॉक के फेमस होने के बाद फेसबुक ने Facebook Reels को लॉन्च किया जहां पर कोई भी क्रिएटर लगभग 15 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो बना सकता हैं.
Facebook Reels बना कर पैसे भी कमाएं जा सकते हैं इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में नीचे जानेंगे।

फेसबुक रील्स बनाने के लिए जरूरी चीजें 

अगर आप Facebook Reels बनाना चाहते हों तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी हैं जिसके बीना आप Facebook Reels नही बना सकतें हों चलिए जानतें हैं वो चीजे क्या - क्या हैं ।
  • स्मार्ट मोबाइल फोन
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • फेसबुक अकाउंट
  • Facebook Reels के बारे में जानकारी
  • Reels बनाने के लिए एक अच्छा विषय जिससे आप आगे चल कर पैसा कमा सको
  • समय , धैर्य

Facebook Reels Paise Kamane Ke Tarike

Affiliate Marketing
Sponsorship
Facebook Reels Monetization
Refar And Earn App
Collaboration Reels बना कर
Product बेच कर
Paid Promotion के द्वारा
Service बेच कर


#1- Affiliate Marketing के द्वारा Facebook Reels Se Paise Kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक आता हैं, आप Facebook Reels बनाते हों तो Affiliate Marketing आपके लिए पैसे कमाने के लिए बेस्ट हैं अगर आपके Reels में रोजाना 200 से 300 Views भी आते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकतें हों, 
Affiliate Marketing के लिए आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना हैं और वहा से कोई भी प्रोडेक्ट चुन कर उसके एफिलिएट लिंक को कॉपी कर उस प्रोडक्ट को प्रमोट करना हैं कोई भी यूजर अगर आपके दी गईं लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाता हैं.
आपको अपने ऑडियंस के हिसाब से प्रोडेक्ट को सलेक्ट करना हैं और Facebook Reels के जरिए उसे प्रमोट करना हैं, और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना हैं।

#2- Sponsorship के जरिए फेसबुक रील्स से पैसे कमाएं

स्पॉन्सरशिप पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया हैं, अगर आपके वीडियो में बहुत अच्छे Views आते हैं, और आप फेमस हो जाते हो तो बहुत सारी कंपनी आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए कॉन्टेक्ट करेगी.
कोई भी स्पॉन्सरशिप मिलने पर आपको अपनी Facebook Reels में उस कंपनी के प्रोडेक्ट के बारे में बताना पड़ता हैं.
ताकी लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जान सकें और उसको खरीदे इसमें कंपनी को भी फायदा होता हैं और आप कंपनी से स्पॉन्सरशिप के लिए अपने Reels में आने वाले इंगेजमेंट, और Views के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हों.
आज के समय में Youtube, Facebook, Instagram आदि में शॉर्ट वीडियो बनाने वाले क्रिएटर स्पॉन्सरशिप के जरिए सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं।

#3- Facebook Reels Monetization के द्वारा Facebook Reels Se Paise Kamaye

आप अगर Facebook पर वीडियो यानी रील्स बनाते हों तो आप अपने Reels को Monetize कर Facebook Reels से पैसे कमा सकतें हों Reels में ऐड के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपने उस फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवाना होगा जिस पर आप फेसबुक Reels पोस्ट करते हों यहां पर आपको Ads के पेज RPM के हिसाब से पैसे मिलेंगे जैसे आपकी Reels में ट्रैफिक अमेरिका , आस्ट्रेलिया आदि देशों से आता है तो आपको बहुत अच्छा आरपीएम मिलेगा और अगर ट्रैफिक नेपाल , पाकिस्तान , बांग्लादेश जैसे देशों से आता हैं तो आपको आरपीएम कम मिलेगा तो इस प्रकार आप अपनी Reels को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकतें हों।

#4- Refer And Earn App के जरिए फेसबुक रील्स से पैसे कमाएं

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जो रेफर के पैसे देती है तो अगर आप Facebook Reels बनाते हों तो आप इन App को Reels के जरिए रेफर कर अच्छे पैसे कमा सकते हो बस आपको अपने फेसबुक रील्स के डिस्क्रिप्शन में उन App का रेफर लिंक देना हैं अब जो भी यूजर आपके द्वारा दिए गए रेफर लिंक से उन ऐप को डाउनलोड करेगा आपको Application की तरफ से रेफर के पैसे दिए जाते है जो ऐप के वॉलेट में आते हैं जिसे आप Paytm, Google pay, Bank Account आदि के द्वारा निकाल सकतें हों कुछ रेफर के अच्छे पैसे देने वाली एप्लीकेशन निम्न हैं - Winzo App, Groww , Upstox आदी।

#5- Collaboration Reels बना कर फेसबुक रील्स से पैसे कमाएं

अगर आप Facebook Reels बनाते हों और आप एक पॉपुलर फेसबुक रील्स क्रिएटर हों यानी आपके Facebook पेज में लाखो की संख्या में फॉलोअर है और आपके द्वारा बनाई गई फेसबुक रील्स में बहुत सारे व्यूज, लाइक, कमेंट आते हैं तो आप छोटे क्रिएटरो को प्रमोट करने के लिए उनके साथ Collaboration Video बना सकतें हों जिसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकतें हों.
जैसे ही आप पॉपुलर होते हैं बहुत सारे नए क्रिएटर जो फेसबुक Reels बनाते हैं वो आपको मैसेज , मेल करते हैं की आप उनके साथ Collaboration Reels बनाए जिसके बदले वो आपको पैसे देते हैं तो इस प्रकार भी आप Facebook Reels के जरिए फेमस होकर पैसे कमा सकतें हों।

#6- Product बेच कर Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है चाहे वो डिजिटल हो या फिजिकल आप उसे Facebook Reels के जरिए प्रमोट कर बेच सकते हो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड फेसबुक पर एक पेज बनाना हैं और उसमें प्रोडक्ट के बारे में Reels बनाकर डालना हैं जैसे जैसे आपके द्वारा बनाए गए Reels की रीच बढ़ेगी आपका प्रोडक्ट भी उतना ज्यादा बिकेगा जिससे आपकी कमायी भी जबरदस्त होगी।

#7- Paid Promotion के द्वारा फेसबुक रील्स से पैसे कमाएं

आप अगर एक पॉपुलर Facebook Reels क्रिएटर हो यानी आपके फेसबुक पेज में बहुत सारे फॉलोवर हैं तो बहुत सारे छोटे ब्लॉगर, यूटयूबर या छोटे Reels क्रिएटर अपना ब्लॉग, Youtube चैनल आदि का प्रमोशन कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे प्रमोशन करने के बदले आप उनसे अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हो तो इस प्रकार आप फेसबुक रिल्स बनाकर  Paid Promotion के जरिए पैसे कमा सकते हो।

#8- Service बेच कर Facebook Reels Se Paise Kamaye

आज के समय में पैसा कमाने के लिए आपके अंदर कोई न कोई स्किल का होना जरूरी हैं अगर आप Facebook Reels बनाते हों तो आप Reels के ज़रिए अपने स्किल को बेच कर भी पैसे कमा सकतें हों
अगर आपने कोई भी स्किल सीखी है जैसे Content Writing, Video Editing , आदि तो आप उससे सम्बन्धित रील्स बना सकतें हों जिस को भी उससे सम्बन्धित सर्विस चाहिए होगी वो आपसे सम्पर्क करेगा और आपको ऑर्डर देगा और ऑर्डर कंप्लीट करने पर आपको अच्छा पैसा दिया जायेगा तो इस प्रकार भी आप Facebook Reels के जरिए सर्विस बेच कर पैसे कमा सकतें हों।

#9- फेसबुक रील्स के जरिए डोनेशन इक्कठा कर जरुरत मंद की मदद करें

आप अगर फेमस Facebook Reels क्रिएटर हों तो आप अपने फेसबुक पेज में डोनेशन का बटन लगा सकतें हों आपके Reels को देखने वाले लोगों में से बहुत सारे लोग डोनेशन करेगे जिसे इक्कठा कर  आप गरीब और जरुरत मंद लोगों की मदद कर सकते हों।

Facebook Reels की विशेषताएं 

  • यहां पर आप 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकतें हों।
  • यहां आपको बहुत सारे ट्रेंडिंग म्यूजिक मिल जानते हैं आप अपने शॉर्ट वीडियो के कॉन्टेंट के हिसाब से उन्हें यूज कर सकतें हों।
  • आप बनाई गईं वीडियो की Speed को कम या ज्यादा कर सकतें हों।
  • यहां पर आपको इफैक्ट मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी शॉर्ट वीडियो को शानदार बना सकतें हों।
  • Scenes के ऑप्शन के जरिए आप अपने शॉर्ट वीडियो में कई सारे सीन सेट कर सकतें हो।
  • आदि और भी विशेषताएं आपको फेसबुक रील्स में मील जाती हैं जिससे आप अपने Reels को एडिट कर सकते हों।

फेसबुक रील्स कैसे बनाएं ( Facebook Reels Kaise Banaye)

  • सबसे पहले आप Facebook App को Open करें।
  • अब सबसे ऊपर आपको Plus का आइकॉन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • प्लस में क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन आयेगे जिनमें से आपको Reels के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको ऊपर कैमरा में क्लिक करना हैं।
  • कमरे में क्लिक करने के बाद आपको रिकॉर्ड का बटन देखेगा जिसमे क्लिक कर आपको Reels रिकॉर्ड करनी हैं।
  • उसके बाद Edit पर क्लिक कर Reels को एडिट करें।
  • आप अपने Reels में म्यूजिक , स्टीकर , टैक्स्ट को लगा सकतें हैं ।
  • सब कुछ करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है, और Reels में डिस्क्रिप्शन और ट्रेंडिंग Hashtag को डाल देना हैं।
  • इसके बाद आपको नीचे एक पब्लिक का ऑप्शन दिखेगा जिसे सलेक्ट कर आपको Share Reels पर क्लिक कर Reels को अपलोड कर देना हैं।

Facebook Reels Kaise Dekhe

  • आपको सबसे पहले Facebook App को Open करना हैं।
  • अब आपको ऊपर Video का आइकॉन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • वीडियो के आइकॉन में क्लिक करने के बाद आपको वीडियो देखना शुरू हों जायेगी वही उपर आपको Reels का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक कर आप Facebook Reels देख सकतें हों।

FAQ:- Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न:- Facebook में पैसे ऐड के जरिए पैसे कब मिलने शुरु होते हैं?
उत्तर- जब आपके फेसबुक पेज में 10 हजार फॉलोवर और  हजार घंटे का वॉच टाइम पुरा होता हैं तब जाकर आपका Facebook Page Monetize होता हैं तब जाकर आप Facebook वीडियो में ऐड  लगाकर कमाई कर सकतें हों।

प्रश्न- क्या Facebook Reels से पैसा मिलता हैं?
उत्तर- जी हां कुछ पात्र Reels Creator जिनके Reels को पिछले 30 दिनों के भीतर कम से कम 1 हजार बार देखा गया हो उनको Facebook कुछ बोनस देता है।

प्रश्न- Facebook पर वीडियो डालने पर कितना पैसा मिलता हैं?
उत्तर- अगर आपका Facebook Page मोनेटाइज हैं तो आप फेसबुक पर वीडियो डाल कर ऐड से पैसा कमा सकते हों कितना यह RPM पर निर्भर है यानि आपके वीडियो पर एशियाई देशों जैसे पाकिस्तान , नेपाल, बांग्लादेश, भारत आदि से ट्रैफिक आता हैं तो आपको कम पैसा मिलेगा लेकिन यूरोपियन देश जैसे अमेरिका , आस्ट्रेलिया आदि से ट्रैफिक आता हैं तो आपकी एशियाई देशों के अपेक्षा यूरोपियन देश के ट्रेफिक से 3 से 5 गुना ज्यादा कमाई होगी।

प्रश्न- फेसबुक में 1000 लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर-  आपको बता दे की फेसबुक लाइक के पैसे नहीं देता लाइक ज्यादा आने से सिर्फ आपकी वीडियो की रीच बढ़ती हैं।

ये भी पढ़े-
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के समय में शॉर्ट वीडियो बहुत ज्यादा देखी जाती हैं चाहे कॉमेडी हों या डांस, एजुकेशन, हैल्थ आदि बहुत सारे विषयों में शॉर्ट वीडियो Video Creator द्वारा बनाया जाता हैं अगर आपको भी वीडियो बनाने का शौख हैं तो आप भी शॉर्ट वीडियो यानि Reels बना सकते हों और उससे बहुत सारे तरीकों से पैसे भी कमा सकतें हों.
आज के इस लेख में हमनें जाना की Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye तथा Facebook Reels से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके मौजूद हैं, आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग लेख पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा अगर इस लेख से सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप कॉमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)