-->

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं 2024 ( बेस्ट तरीके )

V singh
By -
0

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है की कैसे आप Google Pay के जरिए पैसे कमा सकते हो साथ ही हम आपको Google Pay से सम्बन्धित और भी जानकारी देगे इसी लिए इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पूरा पढ़े .

जैसे की आपको पता ही है की ये Digital युग है आज के समय में हर कोई Online Network से जुड़ा हुवा है, आज हर इंसान इन्टरनेट का प्रयोग करना जानता है, और Online Transactions तो आज हर इंसान करता ही है आप भी जरूर करते होगे, और हो सकता है आप Online Transactions के चलते Google pay का यूज करते होगे अगर नही भी करते तो आपने जरूर गूगल पे का नाम सुना होगा या हो सकता है आप इस ब्लॉग लेख को पढ़ कर Google Pay को Online Transactions के लिए यूज करो तो चलिए आपको Google Pay Kya Hai तथा Google Pay Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी देते है ताकि आप गूगल पे से पैसे कमाने के तरीके जान सको.

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google pay se paise Kamane ki jankari


UPI यानी ( Unified Payment Interface ) के अंदर Google Pay भी आता है जिसका यूज कर आज लोग घर बैठे Online अपने मोबाइल फोन से कई प्रकार के Transactions कर लेते है.

जिन ट्रांजैक्शन में Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Money Transfer आदि आते है , Google Pay आप भी इस्तेमाल कर सकते हो ये Safe and Secure है क्योंकि ये Google का ही ऐप है आप Google Pay से केवल ट्रांजैक्शन ही नही कर सकते बल्कि पैसे भी कमा सकते हो जिसके बारे में आपको निचे विस्तार में जानकारी दी है|

Table of Content (toc )

गूगल पे क्या है ( Google Pay Kya Hai in Hindi )

Google Pay एक Digital Transaction प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप  ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो यह Google का एक सिस्टम है जिसके द्वारा लोग आसानी से अपने मोबाइल फोन के द्वारा Payment कर सकते है , जैसे मोबाइल रिचार्ज करना , इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना, या मनी ट्रान्सफर करना आदि

आप Google Pay से कुछ ही सेकेंड में ऑनलाइन पैसे भेज भी  सकते हो तथा रिसीव भी कर सकते हो और ये सब आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन से कर सकते हों .

Google pay भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित UPI पर आधारित है, गूगल पे को G Pay के नाम से भी जाना जाता है Google के द्वारा UPI Money Transfer के लिए लॉच किया गया पहला ऐप Google Tez था लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया गया.

चलिए अब जानते है की Google Pay App कैसे डाउनलोड करे उस पर अकाउंट कैसे खोले तथा Google Pay Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए |

Google Pay कैसे डॉउनलोड करें 

Google Pay वैसे तो आजकल के मोबाइल में पहले से होता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में नही है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकतें हों बस आपको Google Play Store में जाना है और इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है |

Google Pay में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आपको Google Pay पर अपना Account बनाना है तो आपको निम्न दस्तावेजों को जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आप G Pay पर Account नही बना सकते चलिए जानते है, Google Pay में Account बनाने सम्बंधित दस्तावेजों के बारे में

1- आपके पास एक बैंक में खाता होना चाहिए।

2- आपके बैंक Account से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।

3- आपस पास एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड होना चाहिए।

4- Email ID होनी चाहिए।

ये दस्तावेज आपके पास है तो आप आसानी से अपना Google Pay Account खोल सकते है।

Google Pay में अकाउंट कैसे खोलें

गूगल पे में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से G Pay पर अकाउंट बना सकते हों,
  • Google pay को अपने मोबाइल में Open करें।
  • अब आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ईमेल आईडी डाल Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको डालना है।
  • अब Google Pay को सिक्योर करने के लिए phone Screen लॉक या Google Pin बनाने के लिए कहा जाएगा।
  • अब आपको Continue पर क्लिक कर Permissions को Allow कर देना है।
अब आपका Google Pay Account बन गया जिसका इस्तेमाल आप कर सकतें हो लेकिन अभी आपको अपना Bank Account Google Pay के साथ add करना होगा जिससे आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सको बैंक अकाउंट Google Pay के साथ कैसे लिंक करें ये हमने आपको निचे डिटेल में बताया है|

Google Pay पर बैंक अकाउंट कैसे Add करें?

  • सबसे पहले आपको Google Pay App को अपने मोबाइल में Open करना है।
  • अब आपको राइट साइट में सबसे ऊपर बने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको Payment Methods करना है और फिर Add Bank Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बैंक लिस्ट में से अपने बैंक को चुनना है।
  • बैंक को चुनने के बाद Permissions को Allow करना है।
  • अब आपको आपका मोबाइल नंबर दिखाया आपको Send SMS पर क्लिक कर बैंक को Verify करना होगा।
  • बैंक वेरिफाई होने के बाद अब आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने एटीएम यानी डेबिट कार्ड के अंतिम 6 डिजिट डालने है।
  • अब आपको डेबिट  कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और Next  के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब Create Pin पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में बैंक की तरफ से एक OTP आयेगा जिसको डालने के बाद आपको 6 नंबर का UPI पिन बनाए ( UPI Pin आप कभी भी अपने मोबाइल के first या लास्ट डिजिट न रखे एक मजबूत पिन बनाए और किसी को न बताए )
  • UPI Pin बनाने के बाद उसको Confirm करे।
अब Done पर क्लिक करे आपका बैंक अकाउंट Add हो जायेगा और अब आप UPI के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए तैयार हो ।
अभी तक हमने आपको Google Pay क्या है , Google Pay Me Account Kaise Banaye ये जान लिया है अब हम बात करते है की आप Google Pay Se Paise Kaise Kamaye तो चालिए जानते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं 2024 (बेस्ट तरीके)

दोस्तों आप Google Pay से Online Payment तो कर ही सकते हो साथ ही आप दो तरीकों से Google Pay से पैसे भी कमा सकतें हों चलिए आपको Google Pay से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।

1- Cashback & Offers द्वारा Google Pay से पैसे कमाए 

हर Transactions के Google Pay आपको कुछ न कुछ Cashback देता है, और अगर आप Google Pay में डेली ट्रांजैक्शन करते हो तो आप Google Pay से बहुत पैसे Cashback के तौर पर कमा लोगे या फिर बचा लोगे साथ ही Google Pay में ऑफर भी चलते रहते है, जिसमें आप एक लाख रूपए तक का कैशबैक जीत सकते हों .
Google Pay से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका था अब हम गूगल पे से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में बात करेगे।

2- Refer & Earn द्वारा Google Pay से पैसे कमाए

आप Refer & Earn द्वारा भी गूगल पे से पैसे कमा सकतें हों बस आपको इस App की लिंक अपने दोस्तो के साथ शेयर करनी है, अगर आपकी शेयर की गई लिंक में क्लिक कर किसी ने इस App को डॉउनलोड किया और इस्तेमाल किया तो आपको पैसे मिलेंगे और जीतने ज्यादा लोग आपके रेफर लिंक में क्लिक कर इस ऐप को डॉउनलोड करेगा आपको उतने ज्यादा रूपए मिलेंगे।

तो ये थे Google Pay Se Paise कमाने के तरीके जिनके बारे में आप जान गए होगे लेकिन अब आपके मन में सवाल आया होगा की हम Google Pay से महिने का कितना रुपया कमा सकतें है, चलिए तो आपको इसके बारे में जानकारी देते है।

Google Pay से महिने के कितने पैसे कमा सकतें है?

ये आप पर डिपेंड है की आप Google Pay से महिने का कितना कमा पाते हो हमने आपको ऊपर गूगल पे से पैसे कमाने के तरीके बताए है, जिनका यूज कर हमनें 10 दिन में 1500 रूपए कमाए है हो सकता है आप कम कमाओ या हो सकता है आप ज्यादा कमाओ ये आप पर निर्भर है की आप महिने में Google Pay से महीने का कितना कमा सकतें हों।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ये तो आपको पता चल ही गया होगा, चलिए अब आपको Google Pay से सम्बंधित अन्य जानकारी देते है।

Google Pay Balance कैसे चेक करें?

गूगल पे में अगर आपको बैंक Balance चैक करना है तो आप किस प्रकार कर सकतें हों इसके बारे में हमने आपको निचे बताया है,

1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay ओपन कीजिए।
2- अब आप Google Pay के Home Page पर पहुंच जाओगे जहां आपको निचे स्क्रॉल कर जाना है।
3- अब आपको Chack Account Balance का ऑप्शन देखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,।
4- Balance जानने के लिए आपको UPI पिन डालना है , UPI पिन डालने के बाद आपको आपका Account Balance दिख जायेगा।

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें?

गूगल पे से पैसे ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है कैसे इसके बारे में हमनें आपको निचे बताया है , की आप कैसे Google Pay से किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकतें हो.
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay App ओपन करना है।
2- अब आपको स्क्रॉल करते हुवे नीचे जाना है, जहा आपको Payment के Option पर क्लिक करना है।
3- अब आपके सामने आपके मोबाइल में Save सभी कॉन्टेक्ट नंबर आ जायेगे आपको जिसको भी पैसे भेजने है उसके Number को सलेक्ट करना है।
4- या फिर आप सर्च बार में क्लिक कर नंबर  भी डाल सकते हो।
5- अब आपको जीतने पैसे भेजने है वो Amount डालना है।
6- इसके बाद आप Pay Money पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके पैसे कुछ सेकेंड में ट्रांसफर हों जायेंगे।

Google Pay के फायदे 

गूगल पे के क्या क्या फायदे है, ये हम आपको निचे बताएंगे 
  • आप Google Pay से अपना बैंक बैलेंस UPI पिन द्वारा कुछ ही सेकंड में देख सकते है।
  • आप Google Pay से Online पैसे ट्रांसफर कर सकतें हों।
  • आप Google Pay पर ट्रांजेक्शन करने के बाद कुछ पैसे Cashback के तौर पर कमा सकतें हों।
  • Google Pay App को चलाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनटों में इसको चलाना सीख सकते हों।
  • यहां पर आपको ऑफर के तौर पर स्क्रेच कार्ड मिलता है जिससे आप 1लाख रूपए तक कमा सकतें हों।
  • Google Pay App पूरी तरीके से Safe एंड Secure है आप इसे बिना डरे यूज कर सकतें हों।
  • यहां पर आपके डाटा और ट्रांजैक्शन की डिटेल सेफ रहती है।

Google Pay UPI Pin भूलने पर रीसेट कैसे करें

अगर आप UPI पिन भूल गए हो तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं आप Google Pay में जाकर कुछ स्टेप्स को फॉलो कर
UPI PIN आसानी से रीसेट कर सकतें हों.
1- सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप अपने मोबाइल में Open करना है।
2- अब आपको ऊपर लेफ्ट साइट में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।
3- अब आपको Payment Methods पर क्लिक करना है। 
4- अब आपको Forgotten UPI PIN पर क्लिक करना है।
5- अब आपको अपने ATM Card की डिटेल डालनी है जैसे डेबिट कार्ड नम्बर के 6 डिजिट और कार्ड की Expiry Date 
6- अब आपको नया UPI PIN डालना है।
7- अब आपके फोन में एक OTP आएगा जिसको डालते ही आपका UPI PIN Successfully रीसेट हों जायेगा।


ये भी पढ़े- 
👇👇👇👇


निष्कर्ष-

इस ब्लॉग लेख के माध्यम से आज हमनें आपको बताया की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है आपको ये छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आप Google Pay से कमाना सीख गए होगे आप इस ब्लॉग पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद ऐसे ही इस ब्लॉग पर प्यार बनाए रखे और हम आगे भी नई नई जानकारी आपके साथ इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते रहेंगे ताकि आप भी कुछ न कुछ सीखते रहे 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हो '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)