Online Paise Kaise Kamaye - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में और आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हों तथा Online Paise Kamane Ke Tarike कौन - कौन से है. तो आप इस लेख को पुरा पढ़े और Online Paise Kamana सीखे.
आज के समय में कौन नहीं चाहता की वो अच्छे पैसे कमाए आप भी जरूर चाहते होगें लेकिन जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों को Online Paise Kamane के तारीको के बारे में पता नहीं होंता इसी लिए हम आज इस ब्लॉग लेख में आपको Online Paise Kamane Ke Best Tarike बतायेंगे जिनमें काम कर आप महीने के लाखों रूपये तक कमा सकते हों.
अगर आप आज इस ब्लॉग लेख को पुरा पढ़ लेते हों तो हमें विश्वास है, की आपको Online Paise Kaise Kamaye का जवाब बहुत ही सरल तरीके से मिल जायेगा और आप Online Paise Kamane की राह में चल पड़ोगे.
 |
Earn Money Online |
फॉलो करे न्यू अपडेट पाने के लिए | Telegram |
आप आज के समय में दो प्रकार से पैसे कमा सकते हों पहला ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन, वैसे तो ऑफलाइन पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके है, लेकिन इस लेख में हम सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे क्योंकि ये युग इंटरनेट का युग है, और आज बहुत सारे लोग है जो Online घर बैठे महीने के लाखों करोड़ो कमा रहे है, तो आप क्यों नहीं कमा सकतें हों।
अगर आप भी बेरोजगार है, या ऑनलाइन Part Time काम कर Paise कमाना चाहते हों तो आपके लिए ये लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि हम इसमें Online Paise Kaise Kamaye तथा Online Paise Kamane ke Tarike बताने वाले है तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद किये बिना आगे बढ़ते है|
Table of Content (toc )
Earn Money Online in Hindi -ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हों तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनके बिना आप Online Paise कमाने की कल्पना भी नहीं कर सकते, आखिर ये चीजे क्या है चलिए इनके बारे में जानते है.
1- मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप
ऑनलाइन पैसे कामने के लिए आपके पास एक Android Mobile Phone, या Computer अथवा Leptop होना जरुरी है, इनके बिना आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते, बहुत से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में आपको कम्प्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है, लेकिन ज्यादातर तरीके ऐसे है, जिनसे ऑनलाइन पैसे आप मोबाइल के जरीये भी कमा सकते हों |
2- इंटरनेट कनेक्शन
आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना तब बहुत ही जरुरी हों जाता है, जब की आप ऑनलाइन पैसे कामने की सोच रहे होते हों क्योंकि बिना इंटरनेट के आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते हों |
3- आपके अंदर धैर्य होना चाहिए
अगर आप सोच रहे हों की आप आज ऑनलाइन काम करना शुरू करोगे और कल से ही आपके पास पैसे आना शुरू हों जायेगा तो आप गलत सोच रहे हों, ऐसा संभव नहीं है, आपको Online Paise Kamane के लिए धैर्य रखना पडता है, क्योंकि हों सकता है यहाँ से पैसे आप एक महीने में भी कमाना, शुरू कर सकते हों और हों सकता है आपको पैसे कमाने में एक साल भी लग जाये |
4- निरंतर काम करें
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हों तो आपको बता दे की आपको अगर Online Paise Kamane hai तो इसके लिए आपको निरंतर काम करना पड़ता है, ऐसा नहीं की आज कर लिया तो फिर एक महीने बाद करेंगे |
5- काम के प्रति उत्साह
अगर आप ऑनलाइन काम कर रहे हों और अगर आपके अंदर अपने काम के प्रति उत्साह ही नहीं है तो यक़ीनन आप कुछ ही दिनों या महीनों में काम छोड दोगे क्योंकि आपको वो काम करना अच्छा ही नहीं लगेगा इस लिए काम के प्रति उत्साह होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि ये उत्साह यानी कुछ करने की आग जब तक आपके अंदर नहीं जागेगी तब तक आप ऑनलाइन पैसे कमाने से पीछे ही हटोगे|
6- ऑनलाइन पैसे कामने की अच्छी जानकारी
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक अच्छी जानकारी का होना भी जरुरी है, जो की हम आपको दे रहे है , बस आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तैयार होना है, हम आपको निचे बताने वाले है की आप Online Paise Kaise Kamaye और Online Paise Kamane Ke Tarike कौन कौन से है जिनको जान कर आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हों |
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनमें से सबसे अच्छे तरीकों के बारे में हमनें निचे बताया है आप अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी भी एक तरीके को चुन कर उसपर काम करना शुरू कर सकते हों, और कुछ ही समय में लाखों रूपये कमाने के लक्ष्य को हासिल कर सकते हों.
आपको बता दे की ये कोई मजाक नहीं आप आज के समय में ऑनलाइन काम कर महीने के हजारों से लेकर लाखों करोड़ो तक कमा सकते हों, बस ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने काम को लेकर कितने सिरयस हों क्योंकि अगर आप यहाँ सिर्फ टाइम पास कर के पैसे कामने की सोच रहे हों तो आप गलत सोच रहे हों क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत तो करनी ही करनी है साथ में धैर्य भी रखना है.
अगर आप आज से ही निरंतर ऑनलाइन पैसे कमाने के राह में चलते हों तो, यक़ीनन आप एक दो साल में एक अलग ही मुकाम में पहुंच जाओगे और तब आप उन सभी सपनों को पुरा कर सकोगे जिनके बारे में आप आज सिर्फ सोचते हों उन्हें पुरा नहीं कर सकते.
निचे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके दिए गये है, जिनमें से सिर्फ एक तरीके को भी अगर आप आज अपना सकते हों तो अपनाओं क्योंकि ये तरीके आपकी जिंदगी को पुरी तरह से बदल सकते है|
Online Paise Kamane Ke Tarike
ऑनलाइन पैसे कामने के बेस्ट तरीके निचे दिए गये है जिनके जरीये आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हों |
1- Blogging कर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कामने के सबसे बेस्ट तरीकों में Blogging भी आता है, ब्लॉगिंग के द्वारा आप डिजिटल तौर पर अपनी बातों को लिख कर लोगों तक पहुंचा सकते है, अगर आपको शायरी लिखने का शोक है तो आप शायरी पर ब्लॉग बना सकते है अगर आपको कविता कहानी लिखने का शोक है तो आप उस पर ब्लॉग बना सकते है, इसी तरह आप जिस लेख को अभी पढ़ रहे हों ये भी ब्लॉग की एक पोस्ट ही है, जिसमें हमनें Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है, अगर आपको Blogging सीखनी है, और Blogging Se Paise Kaise Kamaye ये जानना है तो इसके लिए आप Google पर ब्लॉग केटेगरी वाले लेख पढ़ सकते हों या फिर Youtube पर ब्लॉगिग से सम्बंधित जानकारी देने वाले Youtube Channal को सब्सक्राइब कर उनकी Video देख सकते हों.
आपको बता दे की Blogging पैसे कमाने का समुद्र है जहाँ पर आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हों आप यहाँ पर Google AdSense Approval लेकर पैसे कमा सकते हों, आप यहाँ पर Affiliate Markating से पैसे कमा सकते हों, आप यहाँ कोई भी कोर्स बेच कर या Paid Prmotion कर पैसे कमा सकते हों तथा आप इसी तरह Blogging से लगभग 21 तरीकों से पैसे कमा सकते हों|
2- Youtube पर Channel बना पैसे कमाए
आज बहुत सारे बेरोजगार लोग अपना अधिकतर समय यूट्यूब में Video देखने में ही गवा देते है, और कहते है हम बेरोजगार है, अब उनको कौन समझाये की Youtube आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में आता है, आज बहुत सारे लोग Youtube में Video बना कर महीने के लाखों, करोड़ों रूपये कमा रहे है, अब आप कहोगे की उनके पास कोई स्कील होंगी या वो अमीर होगें नहीं ऐसा नहीं है, आज यूट्यूब में आपको ऐसे - ऐसे लोगों के उदाहरण मिल जायेंगे जो एक समय में गरीब थे और नहीं उन्होंने को बड़ी डिग्री ली थीं लेकिन उनके अंदर कुछ करने का जूनून था तभी वो अपनी गरीबी को पीछे छोड आज एक अमीरों वाली लाइफ स्टाइल जी रहे है.
अगर आपको भी Youtube Channel Open कर पैसे कामने है तो आपको अपने अंदर कुछ करने का जूनून पैदा करना होगा, और जानकारी ले इस फिल्ड में खुद जाना होगा आपको जिस भी विषय में वीडियो बनाना पसद है आप बिना झिझके उस पर वीडियो बनाये एक दिन ऐसा भी आयेगा जब आप Youtube से अच्छा पैसा कमाने लगोगे और आपका नाम भी होगा.
Youtube Channel Open करने तथा Youtube में Video बनाने और उसे Upload करने सम्बंधित जानकारी आपको Youtube या Google पर मिल जायेगी आप उसे पढ़ या देख ले ओर अपना Youtube Channel Open कर उस पर मेहनत करें एक दिन आप जरूर सफल होगें क्योंकि मेहनत का फल मीठा होता है.
Youtube से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों जैसे Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि बहुत सारे तरीके से उम्मीद है आपको Online Paise Kaise Kamaye ये जानकारी पसंद आ रही होंगी |
3- Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए
Affiliate Marketing भी आज के समय में पैसे कमाने के Best तरीकों में आता है, यह एक प्रकार से बिजनेस की तरह है, जहाँ पर आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपनी ऑनलाइन ऑडियनस के साथ शेयर करना होता है, और अगर आपकी ऑनलाइन ऑडियनस में से कोई भी यूजर उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.
लेकिन Affiliate Marketing से Paise कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा खासा ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना जरुरी है, जो संभव तभी है, जब आपके पास ब्लॉग हों या Youtube Channel हों या फिर कोई सोशल मिडिया पेज आदि तभी आप Affiliate Marketing से महीने के हजारों लाखों रूपये कमा पाओगे.
Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ये जानने के लिए आप Google और Youtube दोनों का सहारा ले सकते हों |
4- Freelancing द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए
बहुत से लोगों को तो Freelancing के बारे में पता भी नहीं होगा लेकिन Freelancing Online Paise कमाने का ऐसा तरीका है, जिसमें कोई व्यक्ति जिसे फ्रीलांसर कहते है, अपनी स्किल बेच पैसे कमाता है, यानी की आपके पास कोई स्किल है, जैसे आपको Coding, SEO, Graphic Design, Writing, Photography and Videography, Consultancy, Virtual Assistant, Website Design, Website Development आदि अच्छी तरह आती है तो आप Online Freelancing Website जैसे - Upwork, Fiverr, Freelancer आदि में से किसी एक वेबसाइट में अकाउंट बना सकते हों, और अपने प्रोफाइल में अपनी स्किल के बारे में डिटेल में लिख सकते हों तथा अपनी प्रोफाइल को प्रोफेसनल बना सकते हों.
अब इसमें जो काम देने वाला व्यक्ति यानी क्लाइंट होता है वो अपने काम के लिए किसी एक्सपर्ट बन्दे की तलाश करता है, जिसकी जानकारी उसको आपके प्रोफाइल से लगती है अगर आपने अपनी प्रोफाइल अच्छे से प्रोफेशनल तरीके से बनायीं है तो उसको लगेगा ये बंदा मेरा काम कर सकता है, जिसके बाद वो आपको संपर्क करेगा, जिसके वो आपको अच्छे खासे रूपये देगा और अगरअपने उसको अच्छा काम करके दिया तो दोबारा उसको जो भी आपकी स्किल से सम्बंधित काम होगा वो आपको ही संपर्क करेगा, इस प्रकार आप Freelancing में
Freelancer बन पैसे कमा सकते हों |
5- Content Writing कर ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आपको कविता, कहानी, शायरी, या किसी भी विषय में लिखने का शौख है तो आप Content Writing कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, आज के समय में बहुत से लोग अपना ब्लॉग बनाते है, लेकिन अपने ब्लॉग में जल्दी अधिक से अधिक Content डालने के लिए वे एक अच्छे Content Writer की तलाश करते है.
तो आपको जिस भी विषय की अच्छी जानकारी है, जिसमें आप अच्छे से अच्छा लेख लेख सकते हों उस विषय से सम्बंधित ब्लॉग / वेबसाइट को आपको Google में सर्च करना है, और ब्लॉग के Contact Us Page के द्वारा आपको ब्लॉग के ऑनर से संपर्क करना है, अगर उनको Content Writer की आवश्यकता होंगी तो वो सबसे पहले आपसे एक लेख यानी आर्टिकल सैम्पल के तौर पर लेगे और अगर उन्हें आपका आर्टिकल पसंद आया तो वो अपने ब्लॉग में Content Writing के लिए आपको Hire कर लेगे और आपको हर आर्टिकल के अच्छे पैसे भी देंगे.
आप Content Writer का काम Facbook के जरीये भी ढूढ़ सकते है, Content Writing kya Hai, इससे पैसे कैसे कामए सम्बंधित जानकारी लेने के लिए आप Google और Youtube दोनों का सहारा ले सकते हों दोनों ही जगह आपको इसके बारे में जानकारी मिल जायेगी |
6- ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए
आज कल ऑनलाइन क्लासेस का चलन शुरू हों गया है ,आज हर बच्चा ऑनलाइन घर बैठे ट्यूशन लेना पसंद करता है, और अगर आपको बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है, तथा आपकी किसी विषय में अच्छी पकड़ है तो आपके लिए ऑनलाइन टीचिंग या ट्यूशन सबसे अच्छा विकल्प हों सकता है, इसके लिए आप Youtube में Channel बना सकते हों और ऑनलाइन पढ़ा सकते हों या फिर किसी बड़ी ऑनलाइन क्लासेज से जुड़ सकते हों और महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हों |
7- Mobile App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज रोजाना Play Store में अनेकों ऐप्प आती रहती है, जो हमारे या आपके जैसे लोगो के द्वारा ही बनायीं जाती है,अगर आपको Coding का ज्ञान है तो आप एक अच्छी और नॉलेजबल ऐप्प बना सकते हों और उसे Play Store में डाल सकते हों अगर लोगों को आपकी ऐप्प पसंद आयेगी तो अधिक से अधिक लोग उसे डाउनलोड करेंगे और आप अपनी ऐप्प में Google adMob, के Add लगा कर अच्छे पैसे कमातें रहोगे |
8- Game खेल कर ऑनलाइन पैसे कमाए
Online Paise Kaise Kamaye यह सोचने में ही बहुत सारे लोग अपना कीमती वक्त गवा देते है, और बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो ऑनलाइन गेम खेल कर बहुत सारा पैसा कमा लेते है, आज ऑनलाइन ऐसे ऐसे गेम मौजूद है, जिसके द्वारा लोग रातों रात करोड़ पति बन रहे है, अगर आपको भी गेम खेलने का सौख है तो आप अपने दिमाग़ और लक का इस्तेमाल कर इन गेमों से बहुत से पैसे जीत सकते हों, इन गेमों के बारे में आपको Google, Youtube में जानकारी मिल जायेगी.
Note - ( हम रातोंरात करोड़पति बनाने वाले गेम खेलने के लिए आपको प्रोत्साहित नहीं कर रहे हम सिर्फ आपको जानकारी दे रहे है ) फिर आपकी मर्जी आप इन्हें खेलों या न खेलों |
9- Paise Kamane वाले ऐप्प से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन ऐसी - ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है, जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है, आप इन एप्लीकेशन पर रोजाना कुछ घंटे काम कर अच्छा महीने के तोड़े बहुत पैसे कमा सकते हों, ये एप्लीकेशन आपको सर्वे पुरे करने के बहुत प्रकार टास्क पुरे करने के पैसे देती है, इनमें से बहुत सी एप्लीकेशन के बारे में तो हमनें आपको हमारे इस ब्लॉग में पहले भी बताया है, आप ज्यादा जानकारी के लिए उन लेखों को पढ़ सकते है, Bast Online Paise Kamane Wale App निम्न है |
आदि बहुत सारी जिनपर आप रोजाना कुछ घंटे भी काम कर महीने के थोड़े रूपये जरूर कमा सकते हों |
10- Earning Website se Paise Kamye
इंटरनेट में आपको बहुत सारी ऐसी website मिल जाती है जिनपर काम कर आप अच्छे खासे Paise कमा सकते हों लेकिन एक अच्छी वेबसाइट को इंटरनेट में ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बहुत सारे फैक वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद होती है जो आपसे काम के बदले पैसे कमाने को तो कहती है लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तब वो आपके अकाउंट को रिमूव कर देती है, इस लिए बीन जानकारी के किसी भी वेबसाइट में काम मत करें पैसे कमाने वाली Genuine website के बारे में जानने के लिए आप Google में आर्टिकल पढ़ सकते है, या फिर Youtube में वीडियो देख जानकारी ले सकते है |
11- सोशल मिडिया से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में सोशल मिडिया Online Paise कमाने के Bast तरीकों में आता है, आज बहुत सारे लोग Facebook, twtter, Instagram, Teligram आदि से महीने के लाखों रूपये कमा रहे है, आप भी सोशल मिडिया से Paise कमा सकते हों लेकिन इसके लिए आपको सोशल मिडिया में थोड़ा बहुत पॉपुलर होना पड़ेगा क्योंकि बिना अच्छे फॉलोवर के सोशल मिडिया से पैसे नहीं कमाए जा सकते है, इस लिए आप सोशल मिडिया में अच्छी अच्छी Video यानी कंटेंट डाले और अपने फॉलोवर बढ़ाये आपके पास सोशल मिडिया में कम से कम 10 हजार फॉलोवर होना जरुरी है, जिसके बाद आप बहुत सारे तरीकों से सोशल मिडिया प्लेटफार्म Facebook, Twtter, Instagram, Teligram आदि में पैसे कमा सकते हों,
सोशल मिडिया में पैसे कमाने के Bast तरीके Add netwark, Affiliate Marketing, Sponsorship, brand Prmotion आदि है, जिनसे आप Online Paise कमा सकते हों |
12- Video Editing से ऑनलाइन पैसे कामए
किसी भी Video को अच्छा बनाने के लिए उसमें एडिटिंग की आवश्यकता पड़ती है,क्योंकि जिस video की एडिटिंग जितनी अच्छी होंगी वो लोगों को उतना ही अपनी और आकर्षित करेंगी और अगर आज के समय में आपको Video एडिटिंग आता है तो आप इस स्किल का यूज़ कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कम सकते है.
आज बहुत सारे Youtube है जो लगातार Video बनाकर Upload करते है, और वो अपनी Video की एडिटिंग के लिए एक अच्छे Video एडिटर की तलाश करते है, इसलिए आपको ऐसे ही बहुत सारे Youtubar से संपर्क करना है, अगर उनको Video Editer की आवश्यकता होंगी तो वो आपको हायर कर लेगे,ओर अपनी Video Edit करने का प्रोजेक्ट आपको दे देंगे
एक एक्सपीरियंस Video एडिटिंग प्रोजेक्ट के हिसाब से महीने के लगभग 30 हजार से लेकर 50 हजार तक कमा लेते है या इससे भी ज्यादा, बहुत सारे लोग Online Paise Kaise Kamaye ये ही सोचते रह जाते है, ओर कुछ लोग Video Editing का काम करके भी ऑनलाइन महीने के हजारों रूपये कमा लेते है, अब आप ही सोच लो आप इनमें से कौन सा बनना पसंद करोगे सिर्फ सोचने वाला या सोच कर करने वाला |
13- E-book लिख कर ऑनलाइन पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में E- book लिख कर पैसे कमाने का तरीका भी शामिल है, जिसके द्वारा बहुत से लोग आज पैसे कमा रहे है, इसमें सबसे पहले आपको किसी भी विषय जिसमें आपको विशेषज्ञता हासिल हों उस पर E-book लिख़ना है, और उसका रेट फिक्स कर अपने ब्लॉग, Youtube Channel, Googal add, Facebook Add के माध्यम से लोगों को बेचना है, आप किसी भी विषय में E-book लिख सकते हों लेकिन ध्यान रहे E-book के जरीये जो नॉलेज आप Costomers को बेच रहे हों वो उसको पसंद आनी चाहिए तभी आपकी E-book को ज्यादा लोग खरीदेंगे, और अगर आपको जानना है, की E-book कैसे बनाते और बेचते है तो इसके सम्बंधित जानकारी आपको Youtube और Google दोनों जगह मिल जायेगा जहाँ जाकर आप E- book बनाने के बारे में जान सकते हों और E- book बना उसे अच्छी कीमत में बेच अच्छे पैसे कमा सकते है |
14- Photo बेच कर ऑनलाइन पैसे कामए
अगर आपको फोटो क्लिक यानी खिचने का शोख है, यानी आप फोटोग्राफी करते है तो आपको बता दे की आप अपनी खींची गयी फोटो बेच कर भी पैसे कमा सकते हों, आज बहुत सारे लोग फोटो बेच कर पैसे कमाते है, इसके लिए आपको अच्छी से अच्छी फोटो क्लिक करनी है और उसमें अपने Watermark लगा कर उसे Facebook, Instagram आदि सोशल मिडिया में Upload करना है,
अब अगर किसी भी यूजर को आपकी फोटो पसंद आयेगी तो वो आपसे फोटो लेने के लिए संपर्क करेगा जिसके बदले आप उससे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हों,लेकिन ये तभी संभव है जब आपके सोशल मिडिया में अच्छे खासे फॉलोवर है,
लेकिन अगर आपके सोशल मिडिया में अच्छे फॉलोवर नहीं है तो आपको बता दे की इंटरनेट में आपको बहुत सारी फोटो बेचने वाली वेबसाइट मिल जाती है जिनमें अकाउंट बना कर आप उनकी policy के अनुरूप Photo वहाँ Upload कर सकते हों जैसे ही वेबसाइट आपकी अपलोड की Photo को अप्रूव कर देती है, तो वो फोटो वेबसाइट में बिकने के लिए तैयार हों जाती है,
जिसके बाद कोई भी यूजर फोटो को खरीदता है तो उसके आपको पैसे मिलते है ऑनलाइन फोटो बेचने वाली कुछ वेबसाइट निम्न है जैसे Alamy, Shutterstocks आदि |
15- Share Market से ऑनलाइन पैसे कामए
शेयर मार्केट के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा Stock Market में निवेश कर पैसे कमाना आज के समय में बहुत आसान हों गया है आज आप ऑनलाइन बहुत सारी मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमा सकते हों
लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है, आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले शेयर मार्केट से सम्बंधित हर छोटी मोटी जानकारी हासिल करें तब जाकर शेयर मार्केट में पैसे लगाकर बहुत सारा पैसा कामए.
आपको बता दे की शेयर मार्केट में इतना पैसा है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते पर आपको इससे पैसे क़ामने के लिए इसको अच्छे से समझना होगा आप Zarodha App, Upstox App के जरीये शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हों |
16- Quora से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में लोग Quora से भी ऑनलाइन पैसे कमा रहे है आपको बता दे की Quora से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना पडता है, जिसके बाद लोगों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देना होता है, अगर आप रोजाना ये काम करते है तो आप Quora के Quora Partner Program के योग्य हों जाते है, जिसके बाद आपको क्वोरा के Partner Program को join करना होता है, और Quora आपको पैसे देना शुरू कर देता है.
Quora पर आप अपना मंच भी बना सकते हों और अच्छे फॉलोवर बना बहुत सारे तरीकों से पैसे भी कमा सकते हों Quora से ऑनलाइन पैसे कमाने सम्बंधित जानकारी के लिए आप Google, या Youtube की मदद ले सकते हों |
17- URL Shortener से ऑनलाइन पैसे कमाए
URL Shortener भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका है, यहाँ आप वेबसाइट के URL को URL Shortener के द्वारा Short कर सोशल मिडिया प्लेटफार्म में शेयर करते है, और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसको कुछ सेकंड का add दिखाई देता है जिसके बाद वो वेबसाइट में रिडायरेक्ट होता है, URL Shortener Website इसी add को देखने के आपको पैसे देती है, यानी जीतने भी यूजर इस लिंक में क्लिक कर add को देखेंगे आप उतने ही रूपये कमाओगे
आपको URL Shortener से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी Genuine URL Shortener Website को चुनना पड़ता है, फिर उसमें अकाउंट बनाना होता है, जिसके बाद आपको इसमें URL Short का option मिल जाता है, जिसमें आपको वेबसाइट का url डाल Short करना होता है, जिसके बाद आप Short URL को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि जगह शेयर कर इससे पैसे कमा सकते हों.
लिंक शॉर्टनर से सम्बंधित जानकारी आप Youtube या Google से ले सकते हों और URL Shortener से Online Paise Kaise Kamaye ये जान सकते हों |
18- Crypto Trading से ऑनलाइन पैसे कमाए
क्रिप्टो ट्रेडिंग आज के समय में बहुत से लोग कर रहे है आप भी क्रिप्टोकरेंसी में शेयर मार्केट की तरह ट्रेडिंग कर सकते है, आप सिंपल क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है और जब उसके दाम बढ़ जाये उसे बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हों
क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए आप निम्न एप्लीकेशन जैसे Wazir X App, Coin Dcx App या कोई और एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हों |
19- ऑनलाइन बिजनेस कर पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों आज के समय में देखा जाए तो बिजनेस से ज्यादा पैसा किसी और में नहीं हैं. एक छोटा सा बिजनेस भी आपको लखपति , करोड़पति बना सकता है. अगर वो चल जाएं तो जी हां दोस्तों बिजनेस आप दो तरीकों से कर सकतें हो ऑफलाइन या ऑनलाइन आपकों पता ही होगा आज इस इंटरनेट के युग में ऑनलाइन बिजनेस बहुत ज्यादा चलने लगें हैं. अगर हम Amazon , Flipkart , Google, Youtube, Netflix आदि यह सभी ऑनलाइन बिजनेस के अंतर्गत आते हैं. यानी अगर आप भी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हों तो कर सकतें हों बस आपके अंदर एक बिजनेस आईडिया होना बहुत जरूरी हैं.
ऑनलाइन बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिस पर हम किसी भी प्रोडक्ट चाहे वो डीजीटल हो या फिजिकल उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं जी हां आपने सही सुना अगर आपके अंदर एक अच्छा सा बिजनेस आईडिया है. तो आप उस बिजनेस को ऑनलाइन सेट कर सकतें हों और ऑनलाइन ही अपने ग्राहकों तक पहुंच कर अपने प्रोडेक्ट को बेच सकतें हों।
अगर हम बात करें होस्टिंगर की ही तो यह भी एक ऑनलाइन बिजनेस हैं. जो हमें ऑनलाइन ही होस्टिंग प्रोवाइड कराता हैं. यानी अगर आप चाहो तो अपने ऑफलाइन बिजनेस को भी ऑनलाइन ला सकतें हो और अपने उत्पाद ग्राहकों को ऑनलाइन बेच सकतें हों।
ऑनलाइन बिजनेस को करने के लिए जरूरी काम
- सबसे पहले आपको अपने ऑनलाइन बिजनेस का नाम सोच उसके लिए एक नाम ( Domain Name ) रजिस्टर करना होगा जो आप चाहो तो Godaddy से कर सकतें हों।
- अब आपकों अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए Hosting खरीदना होगा और Domain Name और Hosting के मदद से एक वेबसाइट बना लेनी होगी।
- अपने बिजनेस से सम्बन्धित एक अच्छी सी थीम खरीद कर आपको अपने वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करना होगा यानी अपने बिजनेस को ऑनलाइन उपलब्ध कराना होगा।
- लास्ट में सबसे इंपोर्टेंट काम ग्राहकों तक अपने बिजनेस को पहुंचाना जिसके लिए आपकों मार्केटिंग और SEO पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि शुरुवात में कोई भी ग्राहक आपके वेबसाइट तक नही आयेगा बल्की आपको अपने बिजनेस को ग्राहक तक पहुंचाना होगा।
ध्यान रहें ऑनलाइन बिजनेस करना उतना भी आसान नहीं जितना लगता हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं बस आपको एक सोच समझ कर एक अच्छे बिजनेस आईडियाज पर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु करना हैं।
20- Gamer बन ऑनलाइन पैसा कमाएं
अगर आप को लगता हैं की ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत मुश्किल हैं तो आपकों यह लगता रहेगा जब तक आप ऑनलाइन पैसे कमाने के फील्ड में नही उतर जाते आपको पता ही होगा की एक समय ऐसा था जब हम मोबाइल में गेम खेलते थे या विडीयो गेम खेलते थे तो मम्मी - पापा से डाट पड़ती थीं लेकिन क्या आपने तब सोचा था कि ऑनलाइन गेम खेल कर भी आगे चल पैसे कमाएं जानें लगेंगे नहीं ना लेकिन यह आज के समय में सत्य हैं. की बहुत सारे लोग आज ऑनलाइन गेम खेल दुनिया को दिखा रहें हैं और पैसे कमा रहें हैं।
अगर हम भारत की ही बात करें तो Youtube में बहुत सारे बड़े - बड़े Gamer जैसे Total Gaming, Techno Gamerz, Carryminati, Dynamo ,Mortal आदि मौजूद हैं. जो ऑनलाइन YouTube या अन्य प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन गेम की स्ट्रीमिंग करते हैं. या Game Playing की विडीयो अपलोड करते हैं. जिसके जरिए यह महीने का लाखों रुपए कमाते हैं. घर बैठे ऑनलाइन गेम खेल कर।
तो अगर आपकों भी गेम खेलने का शौख हैं तो आप एक अच्छे से ऑनलाइन गेम को खेलने में महारथ हासिल कर सकतें हों और लोगों को गेमिंग विडीयो बना कर दिखा सकतें हों आज के समय में गेमिंग का क्रेज बहुत ज्यादा है. चाहे बच्चे हों या बड़े हर किसी को गेमिंग विडीयो देखना और गेम खेलना बहुत पसंद होता हैं. तो आपके लिए यह एक अच्छा समय है जब आप Gamer बन ऑनलाइन पैसे कमा सकते हों बस आपको थोड़ा टाइम सोच समझ कर गेमिंग को देना होगा और कुछ यूनिक्नेस अपनी गेमिंग विडीयो में लानी होगी ताकी लोग आपको पहचानने लगे और आपकी विडीयो देखने लगे।
FAQ: Online Paise Kaise Kamaye
प्रश्न - क्या हम ऑनलाइन काम कर दिन के 1000 रूपये कमा सकते है?
उत्तर - जी हाँ हमनें जो Online Paise Kamane ke tarike आपको ऊपर बताए है, उनमें से बहुत सारे तरीके ऐसे है जिनसे आप रोजाना 1000 नहीं बल्कि उससे भी कई गुना ज्यादा कमा सकते है बस आप मेहनत करते रहे |
प्रश्न - मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
उत्तर - आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के जरीये ऊपर बताए गये तरीकों से बहुत पैसे कमा सकते हों, बस आपको मेहनत करनी होंगी |
प्रश्न - Google से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर - आज के समय में Google से आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हों लेकिन, Blogging, Youtube, Affiliate Marketing Google से पैसे कमाने के Best तरीके है |
प्रश्न - ऑनलाइन हम रोज कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर - इसकी कोई सीमा नहीं है, आज बहुत सारे blogger या Youtuber ऑनलाइन रोजाना हजारों लाखों रूपये कमा रहे है|
ये भी जरूर पढ़े -
👇👇👇👇
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज हमनें इस ब्लॉग लेख में बताया की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तथा Online Paise Kamane ke tarike कौन - कौन से है आशा करते है आप जान गये होगें की Online Paise Kaise Kamaye अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हों 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Apne online paise kamne ki bahut achi jankari de Dhnyawad apka mujhe is artikal se bahut kuch sikne ko mila
जवाब देंहटाएंशुक्रिया ऐसे ही इस ब्लॉग को सपोर्ट करें 🙏
हटाएंBahut achi jaankari di aapne
जवाब देंहटाएं