-->

Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai - 2024 सबसे अच्छे तरीके

V singh
By -
0

Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख पर जहां पर आज हम आपको बताने वाले हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में तो अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए और यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानिए।

आज के समय में यूट्यूब से बहुत सारे लोग महीने का हजारों से लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं जिसे देखकर आपके भी मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर मैं भी यूट्यूब पर काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कैसे कमा सकता हूं, तथा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Earn Money Youtube In Hindi
YouTube Se Kamaye Paise 

आज के समय में Youtube दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला वीडियो प्लेटफार्म है, इसको 14 फरवरी 2005 को लांच किया गया था अभी के टाइम में Youtube दुनिया भर में 80 भाषाओं में मौजूद है. आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर यूट्यूब के 1000 करोड़ से अधिक डाउनलोड है. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं की रोजाना यूट्यूब पर कितना अधिक ट्रैफिक आता होगा।

आज के इस ब्लॉग लेख पर हम आपको बताएंगे की Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai, तथा यूट्यूब से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Table of Content (toc )

Youtube Channel कैसे बनाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है, तो यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं, चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं. ध्यान रहें आपके पास एक Gmail ID होनी चाहिए जिसका उपयोग कर आप अपने Mobile Phone, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि के द्वारा Youtube Channel Open कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करें आप गूगल प्ले स्टोर या गूगल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यूट्यूब ऑटोमेटिक आपके मोबाइल पर मौजूद जीमेल आईडी से Login हो जाएगा।
  • आपको सिंपल यूट्यूब को ओपन करना है।
  • दाहिने साइड सबसे नीचे You के Option पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप चाहे तो Switch Account पर क्लिक कर अपनी जिस भी Email ID से चैनल बनना चाहते हो उसे सलेक्ट कर ले।
  • अब आपको सबसे ऊपर View Channel पर क्लिक करना है, आपका Youtube Channel बन गया, लेकीन कुछ Importent Settings आपको करनी होगी।
  • आप अब पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आप Channel Settings पर पहुंच गए है, जहां आपको चैनल का Name, Handle, Channel URL, Description, Logo,  Benner आदि डाल देना है।
ध्यान दे - ज्यादातर लोग अपने YouTube Channel की बस इतनी सी सेटिंग कर Video Upload करने में लग जाते है और कुछ दिनों में जब उनके वीडियो में Views नही आते तो वो परेशान हो जाते है इस लिए नीचे बताई सेटिंग्स को भी आप अपने Youtube Channel में जरूर करे।

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जा कर डेस्कटॉप मोड ऑन कर Studio.youtube.com Search कर देना है।
  • अब आप Youtube Studio के Desktop Mod में पहुंच जाओगे जहा बाई साइट सबसे नीचे आपको सेटिंग के आइकॉन में क्लिक कर देना है।
  • आपको अब Channel के ऑप्शन में जाकर Basic Info , Advanced Settings, Feature Eligibility आदि में मांगी जानकारी भर देनी है और Save कर देना है।
  • अब आपको Upload Defaults के ऑप्शन में क्लिक कर Basic Info और Advanced Settings में जा कर जानकारी भर देनी है, और Save कर देना है।
कुछ इस प्रकार आपके Youtube Channel की सेटिंग्स पूरी हो गई और अब आप अपने Youtube Channel के विषय से सम्बन्धित अच्छी अच्छी विडीयो बना कर अपने Youtube Channel में अपलोड कर सकते हो और बहुत सारे सब्सक्राइबर एकत्र कर Youtube से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

Youtube Video बनाने के लिए जरूरी चीजे

दोस्तों Youtube Channel बनाना तो आसान है पर उसके लिए विडियो बनाना तोडा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि एक अच्छी Video बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी हो जाता है।
Camera - एक अच्छी YouTube Video बनाने के लिए आपके पास  कैमरा होना जरूरी है, अगर आपके पास कैमरा नही तो आप मोबाइल के कैमरे का यूज कर सकते हो ज्यादातर लोग Mobile के कैमरे का यूज करके ही वीडियो बनाते है।

Light - दोस्तों अगर आप अपने Youtube Channel के लिए वीडियो कमरे के अन्दर Shoot करते हो तो अच्छी विडीयो के लिए यह जरूरी हो जाता है की कमरे में लाइटिंग अच्छी हो।

Green Screen - दोस्तों अगर आप अपनी वीडियो को कही भी सूट कर उसके पीछे का Background बदलना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एक Green परदा होना चाहिए जिसके आगे खड़े होकर आप अपनी विडीयो सूट कर सकते हो और एडिटिंग के टाइम अपने पीछे कैसा भी बैकग्राउंड लगा सकते हो।

Mic - अगर आपके आवाज में दम हो तो चाहे आप अपने Youtube Video में चार चांद लग जाते है इस लिए आपके पास वीडियो बनाते वक्त एक Mic होना बहुत जरूरी है ताकी आपकी आवाज अच्छी आ सके।

Mobile या Laptop - Record की विडीयो को Youtube में अपलोड करने लाइक बनाने के लिए उसपर एडीटिंग की जरूरत पड़ती है, और इसके लिए आपके पास मोबाइल या Laptop होना बहुत जरुरी है।

Voice और Video Editing Software - दोस्तों विडियो एडिटिंग के लिए भी केवल Mobile या Laptop होने से काम नही चलेगा बल्की इसके लिए आपके मोबाइल या लैपटॉप में Voice और Video Editing Software होना भी जरुरी है।

Internet Connection - Video या Voice एडिट करने तथा वीडियो को अपलोड करने के लिए एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना भी बहुत जरुरी है।

Youtube Channel  मोनेटाइज कराने के लिए Term & Condition 

दोस्तों शुरुवात में नए Youtubers का बस एक ही सपना होता है की जल्दी से उसका Channel , Google Adsense से Monetize हो जाए जिससे की पैसे आने शुरू हो लेकिन Youtube Channel Monetize कराने के लिए हर Youtubers के लिए Youtube ने कुछ Term & Condition रखी हुवी है, जिसको पूरा करने पर ही कोई भी यूटयूब चैनल मोनेटाइज होता है।
  • अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना है, तो आपके यूट्यूब चैनल पर 1 हजार सब्स्क्राइबर और 90 दिन के अन्दर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।
  • अगर आप शॉर्ट वीडियो क्रिएटर हो और यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाते हो तो आपके यूट्यूब चैनल पर 90 दिन के अंदर  1 करोड Views होने बहुत जरूरी है, तभी आपका  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा।
  • अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना है, तो ध्यान रहे आपने किसी भी वीडियो में यूट्यूब के टर्म कंडीशन का उल्लंघन नहीं किया हो।
  • ध्यान रहे आपके यूट्यूब चैनल पर किसी भी प्रकार की कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर आपका Youtube Channel Monetize नही होगा।

Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai - 2024 सबसे अच्छे तरीके 

दोस्तों आज के समय में अगर आप एक Youtube Channel खोल कर उस पर अच्छे खासे Active Subscriber बनाने में सफल हो जाते हो तो बहुत सारे तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने Youtube Channel से महीने के हजारों से लेकर लाखो, करोड़ो तक कमा सकते हो।


#1- Google Adsense के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye 

गूगल एडसेंस यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है, हर नया Youtuber अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए शुरुआत में उसे गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कराने के बारे में सोचता है. ताकि उसकी यूट्यूब वीडियो में ऐड लग सके और वो पैसा कमा सके।
आपको बता दे की अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना है, तो आपको यूट्यूब की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए वीडियो Youtube Channel में अपलोड करने होगे इसके बाद 1 साल के अंदर अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है. तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आपके वीडियो में ऐड दिखने शुरू हो जाएंगे जिसके बाद वीडियो में आने वाले व्यूज के हिसाब से आपको Google Adsense पैसे देगा।
और अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हो और 90 दिन के अंदर अगर आपके सभी विडीयो को मिलाकर 3 मिलियन व्यूज है, तब भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप गूगल एडसेंस से पैसे कमाने लग जाओगे।
अगर आपके Youtube Channel पर लाखों में Active Subscriber हो जाते है, तो आप हर महिने Google Adsense से लाखों में Earning कर सकते हो।


#2- Sponsorship के द्वारा यूटयूब से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप अपने Youtube Channel पर अच्छे खासे Subscriber एकत्र करने में कामयाब हो गए तो बहुत सारी कम्पनी या ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए लिए आपको Sponsorship प्रदान करेगे ऐसे में आप अपने एक्टिव सब्स्क्राइबर के हिसाब से स्पॉन्सरशिप एक्सेप्ट करने के बदले उससे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो।
आपको बस अपनी Youtube Video में उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना हैं, तो कुछ इस प्रकार आप स्पॉन्सरशिप के द्वारा यूटयूब से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

#3- Affiliate Marketing के जरीए Youtube से पैसे कमाए

एफीलिएट मार्केटिंग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, अगर आप के पास एक Youtube Channel है जिसमें अच्छे खासे सब्स्क्राइबर है तो आप बिना उस Youtube Channel को मोनेटाइज किए भी Affiliate Marketing कर सकते हो और पैसे कमा सकते हों।
Affiliate Marketing करने के लिए आपकों सबसे पहले किसी भी कंपनी के Affiliate Marketing Program को ज्वॉइन कर लेना है, और उसके बाद वहा से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी अपनी Youtube Video के डिस्क्रिप्शन में डाल देना है और विडीयो के लोगो उसके बारे में बताना है।
अब जो भी व्यूअर्स अगर आपकी दी गई लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है और यह कमीशन ही आपकी Affiliate Marketing से कमाई होती है।
तो कुछ इस प्रकार आप अपने Youtube Channel पर एफिलिएट मार्केटिंग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

#4- Digital Product बेचकर Youtube से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास अपने कुछ डिजिटल प्रोडक्ट है, जैसे E-book, Course, Template, Online Tutorial आदि है, तो आप अपने यूटयूब चैनल के माध्यम से उसे बेच सकते हो लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपके Youtube Channel पर अच्छे खासे सब्स्क्राइबर होने चाहिए और उनको आप पर भरोसा भी होना चाहिए ।
और आप कभी भी अपने प्रोडक्ट का रेट उसकी वेल्यू से ज्यादा नहीं रखे आपका कोर्स जिस भी लेवल का होगा उस हिसाब से ही आप उस का प्राइस रखे, आपको जिस भी विषय की अच्छी जानकारी हो उस विषय पर आप E-book, Course, Online Tutorial बना सकते हो।

#5- Super Chat से पैसे कमाए

दोस्तों आप अपने Youtube Subscribers के साथ अच्छा कनेक्शन रखने के लिए  Live जा सकते हो और अपनी यूट्यूब चैनल की कैटेगरी के हिसाब से जानकारी दे सकते हो ऐसे में बहुत सारे लोग आपको Super Chat देगे जिसका कुछ प्रतिशत Youtube रख बाकी सभी आपको दे देगा तो कुछ इस प्रकार आप Super Chat से पैसे कमा सकते हो।

#6- Refer And Earn App के जरीए यूटयूब से पैसे कमाए

आज के समय इंटरनेट में बहुत सारी Online Earning App है, जो Refer And Earn के जरीए पैसे कमाने का मौका देती है, ऐसे में आप अपने Youtube Video के डिस्क्रिप्शन में उन ऐप की लिंक दे सकते हो और कोई भी इंसान उस लिंक में क्लिक कर उस ऐप को डाऊनलोड कर उस पर अकाउंट बना सकते हो तो आपको सक्सेसफुल रेफर के पैसे मिलेंगे।

#7- Channel Promotion से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके Youtube Channel पर अच्छे खासे Subscriber हो जाते है, तो बहुत सारे नए Youtubers अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करेगे और आप उनके Youtube Channel को प्रमोट करने के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो तो कुछ इस प्रकार आप Channel Promotion से पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों उसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है, जिनके द्वारा आप Youtube से पैसे कमा सकते हो लेकिन यह तरीके बेस्ट है।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai 

प्रश्न- यूटयूब से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके?
उत्तर - Youtube से पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि आते है।

प्रश्न- क्या Youtube Channel बना कर सही में पैसे कमा सकते हैं?
उत्तर - जी हां अगर आप Youtube में चैनल बना कर उसे ग्रो करने में सफल हो जाते हो तो आपका चैनल एक ब्राड बन जाता है, और आपकी फेस वैल्यू भी हो जाती है जिसके बाद हर जगह से बस पैसा ही पैसा आता है।

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने आपको बताया की Youtube Channel कैसे खोले तथा Youtube Se Paise Kaise Kamate Hai, आशा करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)