-->

Honeygain Se Paise Kaise Kamaye | हनीगैन ऐप से कमाएं हजारों 2024

V singh
By -
0

Honeygain Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों एक Earning App Honeygain के बारे में बताने वालें हैं. की आखिर यह है क्या और इससे आप लोग पैसे कैसे कमा सकतें हों।

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Earning App मौजूद हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर ऐप Fack होती हैं. जिनपर आप काम कर पैसे तो कमाते हो पर जब आप कमाए पैसे को निकालने की कोशिश करते हों तो वो नही निकल पाता और ऐप आपकी आईडी को बैन कर देती हैं. लेकिन हम अपने ब्लॉग के माध्यम से जिस भी ऐप के बारे में बताते हैं. वो ऐप फेक नहीं होती हालाकी उनमें पैसे कमाने में समय लगता हैं. लेकिन आप कमाएं पैसे को आसानी से निकाल सकतें हों इसी लिए फ्रॉड Earning App से बच कर रहें और किसी भी App में काम करने से पहले एक बार खुद उसके बारे में रिसर्च जरूर करलें।

Honeygain App
Earning App 

आज के इस लेख में हम आपकों Honeygain App के बारे में बताएंगे की आखिर Honeygain App Kya Hai , इसे  डाउनलोड कैसे करें, इस पर अकाउंट कैसे बनाएं तथा Honeygain Se Paise Kaise Kamaye. तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और हनीगेन से पैसे कमाएं।

Table of Content (toc )

Honeygain ऐप क्या हैं?

आपकों बता दे की Honeygain App एक Online Earning App हैं. जिसके जरीए आप रोज अपने बचे इंटरनेट डाटा को बेच कर डॉलर में पैसे कमा सकतें हों जी हां आप ने सही पढ़ा अगर आप चाहो तो अपने बचे इंटरनेट डाटा Honeygain App को शेयर कर सकतें हों यह ऐप आपके इंटरनेट डाटा को लेकर  उसे दुसरी कम्पनियों को बेचता हैं. और उससे होने वाली कमाई में से आपकों कुछ पैसे देता हैं. जिसे आप 20 डॉलर होने पर आसानी से निकाल भी सकते हों समझ नही आया तो चलिए एक उदाहरण के साथ समझते हैं।

उदाहरण:-
अमन राहुल से - अरे यार मैने अपने एयरटेल की सिम में डेली का 2 GB इंटरनेट का प्लान लिया हुवा हैं. लेकिन दिन भर के काम के चलते रोजाना मेरा 50% इंटरनेट डाटा बर्बाद जाता हैं. कितना अच्छा होता ना की हम बचे डाटा को अगले दिन के लिए स्टोर कर पाते।

राहुल अमन से - देख यार तू अपने बचे डाटा को अगले दिन के लिए स्टोर तो नही कर सकता पर अगर चाहें तो Honeygain App की मदद से उस बचे डाटा को बेच कर पैसे जरूर कमा सकता हैं।

अमन - वा यार यह तो बहुत अच्छा हों गया पर इसे डाउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं ।

Honeygain App डॉउनलोड कैसे करें 

अगर आप इस ऐप को Google Play Store में खोजोगे तो यह आपको नही मिलेगा क्योंकि यह ऐप बैकग्राउंड में डाटा यूज करती हैं इस लिए गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी इसे एक्सेप्ट नही करती इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो कैसे चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको क्रोम में Honeygain App सर्च कर देना हैं।
  • सर्च करते ही रिजल्ट में आपके सामने Honeygain की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी जिसमें आपकों क्लिक करना हैं।
  • अब आपको स्क्रॉल कर नीचे जाना है. जहां आपकों डाऊनलोड फॉर एंड्रॉयड का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक कर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हों।
तो कुछ इस प्रकार आप आसानी से हनीगेन ऐप को डाउनलोड कर सकते हों तो चलिए अब आपको इसमें अकाउंट बनाने के बारे में बताते हैं।

Honeygain App में अकाउंट कैसे बनाएं 

अगर आपकों Honeygain App में अकाउंट बनाना हैं. तो आप आसानी से अपने Email ID के जरिए बना सकतें हों कैसे चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपकों Honeygain App को डॉउनलोड कर उसे Open करना हैं।
  • आपको Terms And Conditions को Accept कर देना हैं।
  • अब आपको अपने इंटरनेट डाटा का उपयोग करने के लिए Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर Done पर क्लिक कर देना हैं। 
  • आपकों अब Disable Battery Optimization पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपकों Sign Up में क्लिक कर अपनी Email ID और पासवर्ड डाल कर अकाउंट बना लेना है।
तो कुछ इस प्रकार आसानी से आप Honeygain App पर अकाउंट बना सकतें हों. यह बहुत ही आसन हैं।

Honeygain Se Paise Kaise Kamaye 

दोस्तों आपकों बता दे की आप हनीगैन ऐप से अभी के समय में दो तरीके से पैसे कमा सकते हों पहला अपना बचा इंटरनेट डाटा शेयर करके दूसरा इस ऐप को रेफर करके तो चलिए दोनों तरीकों को विस्तार में जानते हैं।

#1- इंटरनेट डाटा शेयर कर हनीगैन ऐप से पैसे कमाएं

अगर आप ऐसी Earning App की तलाश कर रहें हों जहा पर आप रोजाना के बहुत सारे पैसे कमा पाओ तो आपको बता दे की यह वैसी ऐप नही हालाकी आप यहां से पैसे कमा सकतें हों पर उतने ज्यादा नहीं लेकिन बिना काम के जितना भी पैसा आए वो बहुत है जी हां आपको इस ऐप के जरीए इंटरनेट डाटा शेयर करनें के लिए रोजाना कुछ नही करना बल्की यह सब अकाउंट बनाते वक्त ही सेट हों जायेगा आपकों बता दे की आपकों यहां पर डाटा शेयर के बदले Credit मिलता हैं. आप जितना भी ज्यादा डाटा इस ऐप को शेयर करोगे उतना ज्यादा क्रेडिट आपको मिलेंगे यहां पर 5 हजार क्रेडिट बराबर $5 होता हैं. और फर्स्ट टाइम इस ऐप का Payout $20 का हैं. जिसके लिए आपकों 20 हजार Credits कमाने होगे।

यहां पर ज्यादा डाटा शेयर करने के लिए आप एक Honeygain अकाउंट से  अधिकतम 10 डिवाइस को जोड़ सकतें हों जिससे आप ज्यादा Credits कमा सकते हों।

आपकों बता दे की आप ऐसे ज्यादा पैसा तो नही कमा सकतें लेकिन अपने रोज बर्बाद जाने वाले इंटरनेट डाटा को शेयर कर थोड़े बहुत पैसे जरूर कमा सकतें हैं वो भी बीना काम करें।

#2- Refer कर Honeygain App से पैसे कमाएं 

इस ऐप में भी आपको अन्य ऑनलाइन अर्निंग ऐप की ही तरह Refer And Earn का ऑप्शन मिल जाता हैं. यानी अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों , रिश्तेदारो को शेयर करते हों और वो आपके द्वारा भेजी Refer लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उनको $5 डॉलर मिलते हैं. साथ ही वो रोजाना उस ऐप से जितना कमाते हैं उसका 10% रेफर के तौर पर आपकों मिलता रहता हैं. तो इस प्रकार आप Honeygain App से Refer And Earn के जरीए पैसे कमा सकतें हों।

Honeygain App से पैसे कैसे निकाले 

अगर आप Honeygain Account में $20 डॉलर हों गए हैं तो आप उनको आसानी से Paypal Account के जरीए निकाल सकतें हों कैसे चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपकों Honeygain App को Open कर लेना हैं।
  • Request Payout के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अपना Paypal Account स्लेक्ट कर लेना हैं अगरपहले से ऐड हैं. नहीं तो पहले PayPal Account Add कर ले।
  • Continue पर क्लिक करना हैं।
  • फिर से आपको Request Payout के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अब आपके Email ID में एक OTP आया होगा जिसे सही सही Enter कर Verify कर लेना हैं।
  • आपका Honygain से कमाया पैसा आपके PayPal Account में 48 घंटे के अन्दर आ जायेगा जिसके बाद आप उसे PayPal के जरिए बैंक अकाउंट में ले सकते हों।
तो कुछ इस प्रकार आप इस ऐप में कमाएं पैसों को आसानी से निकाल सकतें हों।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

FAQ:- Honeygain Se Paise Kamaye

प्रश्न- Honeygain App को इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं?
उत्तर - जी हां हमारे हिसाब से तो इस ऐप को इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं. फिर भी आप इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी एकत्र कर ले तब जाकर इसे इस्तेमाल करें।

प्रश्न - हनीगैन ऐप से हम इंटरनेट डाटा शेयर कर कितना पैसा कमा सकतें हैं।
उत्तर - अगर आप रोजाना यहां पर 2 GB डाटा शेयर करते हों तो महीने का आप $19 से $20 डॉलर के आशा पास कमा लोगे।

प्रश्न - Honeygain App से मिनिमम कितना पैसा निकाल सकतें हैं?
उत्तर - First Time आपको इस ऐप से पैसे निकालने के लिए मिनिमम $20 डॉलर कमाने होगे तब जाकर आप उस अमाउंट को अपने Paypal Account में निकाल पाओगे।

Disclaimer :- हम ने यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा है. हम किसी भी ऐप को डाउनलोड कर उसे इस्तेमाल करनें की सलाह नहीं देते ।

निष्कर्ष :- 

इस ब्लॉग लेख में आज हमने आपको अपने रोजाना बर्बाद जाने वालें इंटरनेट डाटा को शेयर कर पैसे कमाने के लिए एक एप्लिकेशन Honeygain के बारे में बताया आशा करते हैं. आपकों यह लेख Honeygain Se Paise Kaise Kamaye , हनीगैन ऐप से कमाएं हजारों 2024 जरूर पसंद आया होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)