-->

Paytm Kyc Kaise Kare - पेटीएम केवाईसी के फायदे 2024

V singh
By -
0

Paytm Kyc Kaise Kare :- हैलो दोस्तों आपका स्वागत है Hindipejankari.com के एक और ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों पेटीएम केवाईसी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वालें हैं. इस लिए अगर आप Paytm Use करते हों तो आपको इस जानकारी को जरूर पढ़ना चाहिए।

पेटीएम का इस्तेमाल आज के समय में करोड़ों लोग करते हैं. आप भी जरूर Paytm का यूज करते होंगे. अपने Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity Bill आदि भरने तथा Moves, Flight, Bus , Train, Hotal के टिकट बुक करने के लिए या फिर अनेक प्रकार के Insurance लेने के लिए या इसके अलावा भी बहुत सारे अन्य कामों के लिए. लेकिन जब आप इन सब कामों के लिए अपने Paytm Wallet में पैसे एड करने जाते हों तो आप बिना Full KYC करें बिना Paytm Wallet में महीने के मात्र 10 हजार रुपए ही एड कर सकतें हों।

Paytm Wallet में मौजूद पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करनें तथा Paytm Wallet में महीने के 10 हजार से अधिक रुपए एड करने के लिए आपको पेटीएम में Full KYC करना होता हैं।

Read- Paytm Wallet का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें 

Paytm Video KYC Kaise Kare
Paytm Information 

आज के इस लेख में हम आपकों बताएंगे की Paytm Kyc Kaise Kare और इसके आपकों क्या फायदे मिलेंगे तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और पेटीएम केवाईसी सही तरीके से करना सीखें चलिए शुरु करते हैं।

Table of Content (toc )

Paytm Kyc Kaise Kare -  पेटीएम केवाईसी के फायदे 2024

बहुत सारे लोगों को लगता होगा की Paytm Wallet से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने या फिर Wallet में 10 हजार से ज्यादा पैसा एड करने के लिए Paytm Kyc क्यों मागता है. तो आपकों बता दें की पेटीएम यूपीआई पेमेंट सिस्टम कभी भी यूजर को केवाईसी करने को नही कहता वो तो RBI ( रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ) के नियम के अनुसार यूजर्स को Paytm Wallet में महीने के 10 हजार से ज्यादा पैसे एड करने के लिए Full KYC करना बहुत जरूरी हों जाता हैं।

वैसे देखा जाएं तो Paytm Kyc करनें के कुछ फायदे भी मिलते हैं जिसके बारे में हम आपकों इसी लेख में नीचे बताएंगे बस आप बने रहें।

Paytm Full KYC करने के तरीके 

दोस्तों अगर आप Paytm की फुल केवाईसी कराने की सोच रहें हों तो इसको कराने के तीन तरीके हैं. जो कुछ इस प्रकार हैं।

Video KYC 

इसके जरीए आप ऑनलाइन घर बैठे Paytm के एजेंट से Video Call पर बात कर Paytm KYC कर सकतें हों इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार में लिंक मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए तभी आप विडीयो केवाईसी के जरीए Paytm की Full KYC कर सकतें हों. और आपकों बता दे की Paytm Video Kyc करने की कोई फीस नहीं लगती यह बिल्कुल फ्री हैं।

Locate Nearby KYC Store 

इस ऑप्शन में क्लिक करतें ही आपको आपके लोकेशन के हिसाब से सबसे नजदीकी Paytm Kyc Store का ऐड्रेस दिख जायेगा जहां आप Call कर कन्फर्म भी कर सकतें हों इसमें आपकों अपने आधार और पैन कार्ड को लेकर नजदीकी Kyc Store में पहुंच जाना हैं. जहां आपका Paytm Full KYC उसी समय कर दिया जायेगा आपकों बता दे की इस प्रकार से भी केवाईसी कराने में कोई फीस नहीं देनी यह बिल्कुल फ्री हैं।

KYC At Your Doorstep

दोस्तो फिलहाल यह Paytm KYC Doorstep का तरीका चालू नहीं हैं. इसमें होगा यह की आप घर बैठे अपना Paytm Full KYC कराने की रिक्वेस्ट डालोगे और Paytm का एजेंट आपके घर में आ कर आपका Paytm KYC कर के जायेगा लेकिन आपको बता दे की इस प्रक्रिया में आपकों कुछ फीस पे करनी होगी।
तो चलिए आपकों बताते हैं. आप घर बैठे Paytm की Kyc Video Call के माध्यम से कैसे कर सकतें हों।

Paytm Video KYC करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स 

पेटीएम वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने बहुत जरूरी हैं. जिसके बिना आप Paytm Video KYC नहीं कर सकतें।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार में लिंक मोबाइल नंबर
  • स्मॉर्ट फोन जिसमें आप Video Call कर सको।

Paytm Video Kyc Kaise Kare 

  • सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर Paytm App को Open कर लेना हैं।
  • अब आप पेटीएम के Home Page में पहुंच जाओगे जहां आपकों बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे।
  • आपकों दाहिने साइट में सबसे उपर सर्च सर्च के आइकॉन में क्लिक करना है. और सर्च box में टाइप करना हैं. KYC 
  • KYC टाइप करते ही नीचे आपको Paytm Payment Bank की कैटेगरी में Kyc Status का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसमें आपकों क्लिक कर देना हैं।
  • अब नया पेज खुलेगा जहां लिखा होगा Congratulations Your Wallet is Now Activated यानी आपका Paytm Wallet चालू हैं. लेकिन Full KYC न होने के कारण आप महीने का केवल 10 हजार की Wallet में रख सकतें हैं।
  • Full KYC करने के लिए आपको सबसे नीचे Proceed To Full KYC पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपकों KYC करनें के तीन तरीके दिखते हैं. लेकिन आपको ऑनलाइन घर बैठे Kyc करना हैं. तो आप Video Kyc  के ऑप्शन के नीचे Proceed पर क्लिक कर दे।
  • अब आपकों अपना आधार नम्बर डाल देना हैं, और I Agree पर टिक कर Proceed पर क्लिक कर देना हैं. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको आपको डाल कर वेरिफाई कर देना हैं ।
  • आपकों अब अपना Pan Card Verify करना हैं।
  • अब आपको कुछ Additional Details भर देनी हैं।
  • जिसके बाद लास्ट में आपकों Paytm के एजेंट के साथ विडीयो Call करनी है. जहां वो आपसे ओरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने को कहेंगे और एक सेल्फी क्लिक करने को कहेंगे. जिसके बाद आपकी Video KYC कंप्लीट हो जाती हैं।
  • वीडियो केवाईसी कंप्लीट होने के बाद Paytm आपके एड्रेस को वेरिफाई करने के लिए पोस्ट के माध्यम से एक लेटर भेजता है. जो एक हफ्ते के भीतर पहुंच जाता हैं. जिसमें एक QR Code होता हैं. जिसे हमे अपने Paytm से स्कैन करना होता हैं।
  • जैसे ही आप QR Code को स्कैन करतें हों. आपके Paytm की Full Kyc सफलतापूर्वक पूरी हों जाती हैं।

Locate Nearby Kyc Store से पेटीएम केवाईसी कैसे करें

  • सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर Paytm App को Open कर लेना हैं।
  • अब आप पेटीएम के Home Page में पहुंच जाओगे जहां आपकों बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे।
  • आपकों दाहिने साइट में सबसे उपर सर्च सर्च के आइकॉन में क्लिक करना है. और सर्च box में टाइप करना हैं. KYC 
  • KYC टाइप करते ही नीचे आपको Paytm Payment Bank की कैटेगरी में Kyc Status का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसमें आपकों क्लिक कर देना हैं।
  • अब नया पेज खुलेगा जहां लिखा होगा Congratulations Your Wallet is Now Activated यानी आपका Paytm Wallet चालू हैं. लेकिन Full KYC न होने के कारण आप महीने का केवल 10 हजार की Wallet में रख सकतें हैं।
  • Full KYC करने के लिए आपको सबसे नीचे Proceed To Full KYC पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपकों KYC करनें के तीन तरीके दिखते हैं. आपकों Locate Nearby Kyc Store में क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपकों आपके सबसे नजदीक के Paytm Kyc Store का एड्रेस मिल जायेगा वही पर आपकों कॉल का आइकॉन भी दिखेगा आप जिस भी Kyc Store में जाना चाहते हो एक बार फोन कर कन्फर्म कर लें।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर Kyc Store में पहुंच जाना है।
  • वहा पर मौजूद Paytm एजेंट आपके Paytm अकाउंट की Full KYC कर देगे. वो भी बिलकुल फ्री।

Paytm Full KYC करने के फायदे 

दोस्तो पेटीएम मिनिमम केवाईसी में आपकों कुछ ही फायदे मिलते हैं, जैसे आप उसके जरीए किसी भी Store/Merchant में Pay कर सकतें हों और किसी भी App या वेबसाइट में ऑनलाइन पे कर सकतें हों साथ ही 10 हजार अपने Paytm Wallet में रख सकतें हों लेकिन अगर आप Paytm Full KYC कर लेते हों तो आपकों इनके अलावा भी बहुत सारे फायदे मिलते हैं।
  • आप किसी भी Store/Merchant में Pay कर सकतें हों।
  •  वेबसाइट या ऐप में ऑनलाइन पे कर सकते हों।
  • अपने Paytm Wallet से दोस्तो को पैसे भेज सकतें हों।
  • अपने Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हों।
  • 1 लाख तक अपने Paytm Wallet में पैसे रख सकतें हों।
  • आप Paytm Bank में Saving Account खोल सकतें हों।

Paytm Full KYC न करने के नुकसान 

दोस्तों Paytm में अगर आप Full Kyc नहीं कराते तो आपको कोई नुकसान तो नहीं होता लेकिन आप Paytm के कुछ बेनिफिट को नहीं यूज नहीं कर पाते जो कुछ इस प्रकार हैं।
  • Paytm Wallet में 10 हजार से ज्यादा आप नही रख सकतें।
  • पेटीएम वॉलेट में मौजूद पैसों को आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकतें।
  • पेटीएम वॉलेट के पैसों को आप अपने दोस्तों को नही भेज सकतें।
  • आप Paytm Bank में Saving Account नही खोल सकतें।
Read More 
👇👇👇👇

FAQ:- Paytm KYC Kaise Kare 

प्रश्न- क्या Online घर बैठे Paytm Kyc की जा सकती हैं?
उत्तर- जी हां आप घर बैठे ऑनलाइन Paytm में Video Kyc कर सकतें हों यह बहुत आसान हैं. कैसे करना है यह हमने उपर आपको बताया हैं।
प्रश्न- Paytm Video Kyc के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या हैं।
उत्तर - आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर ।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Paytm Kyc Kaise Kare इसके फायदे और नुकसान क्या हैं. आशा करते हैं, आपकों यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)