-->

Paytm वॉलेट से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

V singh
By -
0

How To Paytm Wallet Money Transfer To Bank Account :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपकों बताने वालें हैं, की आप अपने पेटीएम वॉलेट में मौजूद रूपयो को अपने या किसी और के बैंक खाते में कैसे निकाल सकतें हों।

आज के समय में बहुत सारे लोग Paytm का यूज करते हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग पेटीएम यूपीआई के जरिए अपने बिल या रिचार्ज आदि करते हैं. और उनको अगर अपने बैंक अकाउंट से किसी और के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना होता हैं. तो वो भी वो आसानी से UPI ID या फिर बैंक अकाउंट की डिटेल के जरिए कर देते हैं. लेकिन जब बात आती हैं. Paytm Wallet में मौजूद रुपयों को अपने बैंक अकाउंट या किसी और के बैंक अकाउंट में निकालने की तो ज्यादातर लोगों को समझ नही आता की वो क्या करें।

Read - Paytm Se Insurance Kaise Kare 

Paytm Wallet to transfer Bank
Paytm Wallet 

Paytm Wallet Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare यह जानने से पहले यह जान लेते हैं. की आखिर पेटीएम वॉलेट में पैसे कहा से आते हैं।

बहुत सारे लोग हर महीने कुछ पैसे अपने Paytm Wallet में ऐड कर देते हैं. जिनका यूज वो अपना Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge, Tickets Booking आदि बहुत सारे कामों के लिए करते हैं. साथ ही आज के समय में Online Earning के बहुत सारे ऐप हैं. जहा से लोग Paytm Cash कमा लेते हैं. जो उनके Paytm Wallet में आता हैं।

तो दोस्तों अगर आप अपने Paytm Wallet में मौजूद पैसे को बैंक अकाउंट में निकालना चाहते हों तो आप कैसे निकाल सकतें हों चलिए जानतें हैं।

Table of Content (toc )

Paytm वॉलेट से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

बहुत सारे लोग आज के समय में Paytm का इस्तेमाल करते हैं. और हर महीने Paytm Wallet में पैसे Add कर अपने जरूरी पेमेंट करते रहते हैं. वैसे देखा जाएं तो Paytm UPI Payment सिस्टम कभी भी यूजर्स को केवाईसी करने को नही कहता लेकिन जब बात आती हैं. Paytm Wallet में पैसे Add करने की तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार यूजर Minimum KYC के साथ केवल 10 हजार महीना Paytm Wallet में पैसा ऐड कर सकता हैं. लेकिन अगर यूजर Full KYC कराता हैं. तो वो महिने का 1 लाख तक Paytm Wallet में एड कर सकता हैं।
तो चलिए अब जानते हैं. की पेटीएम वॉलेट से बैंक में पैसे कैसे ट्रान्सफर करें।

How To Paytm Wallet Money Transfer To Bank Account With KYC 

अपने Paytm Wallet में पड़े पैसों को आप आसानी से बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों. आपकी केवाईसी होनी जरूरी हैं. इस लिए आप पहले केवाईसी पूरी कीजिए केवाईसी होने के बाद आप Wallet में पड़े पैसे को बैंक अकाउंट में कैसे निकाल सकतें हों  चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं ताकी आपको कोई दिक्कत न हो।
  • आपकों सबसे पहले अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर Paytm App को Open कर लेना हैं।
  • अब आपकों सबसे ऊपर Banking & Payments के सेक्शन में Wallet के  आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं।
  • Wallet के आइकॉन में क्लिक करनें के बाद नया पेज ओपन होगा Transfer to Bank पर क्लिक करना है।
  • अब आपकों वो अमाउंट डालना है. जितना आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हों आप 25000 तक एक महीने में ट्रांसफर कर सकतें हो।
  • आप उस बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालें जिसमें आपको पैसे ट्रांसफर करने है. डिटेल्स में आपको बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नाम, IFSC कोड डालना है, और Proceed पर क्लिक कर देना हैं।
  • लास्ट में आपकों Confirm पर क्लिक कर देना हैं।
तो इस प्रकार आप Paytm Wallet में मौजूद पैसों को Bank Account में आसानी से निकाल सकतें हों पर इसके लिए आपको KYC करानी होगी।

बिना केवाईसी के Paytm Wallet में मौजूद अमाउंट को बैंक अकाउंट में कैसे निकाले दुकानदार के थ्रू 

दोस्तों बिना Kyc किए आप Paytm Wallet में मौजूद अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट नही निकाल सकतें इसके लिए आपकों कुछ तरीको को अपनाना होगा।
Youtube में आपकों बहुत सारी विडीयो दिख जाती हैं. जिसमें लोग बोलते हैं. की आप एक अपना Paytm Business Account बनाओं और उसके QR Code को Paytm के जरीए स्कैन कर अपने Paytm Wallet का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करो हालाकी यह प्रकिया काम करती हैं. लेकिन सिर्फ Paytm Wallet में पड़े पैसे को निकालने के लिए हम Paytm Business Account क्यों खोलेंगे इस लिए आप कुछ न करें बस नीचे बताएं तरीके को Follow करें और अपना Paytm Wallet का पैसा निकाले।
  • दोस्तों आपकों सबसे पहले किसी पहचान की दूकान पर चले जाना है।
  •  आज कल हर दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट के लिए बिजनेस अकाउंट खोले रखते हैं. जिसका QR Code वो रखें रहते हैं।
  • आपकों दुकानदार को सारी बात बतानी है. और उसका QR Code स्कैन कर अपने Paytm Wallet का पैसा उसके अकाउंट में डाल देना हैं।
  • जिसके बाद दुकानदार उस पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
  • बदले में आप दूकान से कोई सामान ले या 10 , 20 रूपये दुकानदार को दे।
तो कुछ इस प्रकार भी आप अपने पेटीएम वॉलेट में मौजूद पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों।
इसके अलावा भी आप बिना KYC किए अपने Paytm Wallet के पैसे को निकाल सकतें हो बस इसके लिए आपकों थोड़ा मेहनत करना होगा आपकों क्या करना होगा चलिए जानते हैं।
आप अपने परिवार वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों के Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge आदि पे कर सकतें हों. जिसके बदले आप उनसे कह सकतें हों की आप मेरे बैंक अकाउंट में पैसे डाल दे।

आपके लिए यह पोस्ट भी इंपॉर्टेंट हो सकती है 
👇👇👇👇

FAQ:- How To Paytm Wallet Money Transfer To Bank Account

प्रश्न - पेटीएम वॉलेट में हम कितने पैसे रख सकतें हैं?
उत्तर - Paytm Wallet में हम Minimum KYC में एक महिने में 10 हजार और Full KYC में हम एक महिने में 1लाख रूपये एड कर सकतें हैं।

प्रश्न- Paytm से हम क्या कर सकतें हैं?
उत्तर - पेटीएम एक बहुत बड़ी कंपनी हैं. जिसके App को यूज कर हम Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge, जैसे अनेक बिलों के साथ बस, फ्लाइट, ट्रेन, मूवी टिकट बुक तथा अनेक प्रकार के इंश्योरेन्स भी करा सकतें हैं. इसके अलावा भी हम Paytm App के जरिए बहुत सारे काम कर सकते हैं. जैसे पैसे ट्रांसफर, शॉपिंग आदी।

प्रश्न- Paytm के मालिक कौन हैं?
उत्तर - विजय शेखर शर्मा 

प्रश्न- पेटीएम किस प्रकार की ऐप हैं?
उत्तर- Paytm एक ई कॉमर्स , पेमेंट सिस्टम और फाइनेशियल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं. जिसका उपयोग हम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए करते हैं।

प्रश्न- Paytm App को यूज करना सेफ हैं?
उत्तर- पेटीएम एक बहुत बड़ी कंपनी हैं. जो भारत की ही है, जिसे आज के समय में करोड़ों लोग यूज करते हैं. साथ ही यह सेटीफाइड भी है. इस लिए इसे यूज करना सेफ हैं।

निष्कर्ष-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम अपने Paytm Wallet में मौजूद रुपयों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें हैं. आशा करते हैं आपकों यह छोटी सी लेकिन बहुत जानकारी भरी पोस्ट Paytm वॉलेट से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें जरूर पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)