-->

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare - 2024 पूरी जानकारी

V singh
By -
0

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों बताएंगे की आप 2024 में ऑनलाइन Paytm के माध्यम मोबाइल रीचार्ज कैसे कर सकतें।

दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन होता हैं. जो Paytm का भी यूज करते हैं. लेकिन जब उनके मोबाइल में रिचार्ज खत्म होता हैं. तो उनको मोबाइल रिचार्ज कराने किसी मोबाइल शॉप में जाना होता हैं. जिससे आपका समय तो बर्बाद होता ही हैं. साथ ही आपको रिचार्ज करने के बदले रिचार्ज करने वालें को कुछ एक्सट्रा चार्ज भी देना होता हैं।

Read:- Paytm Kyc Kaise Kare जानें 

Paytm Se Mobile Recharge Karne ki Process
Paytm Recharge Information 

अगर आपकों जानना है. की ऑनलाइन घर बैठे पेटीएम से अपना और अपने परिवार, वालों या फिर दोस्तों का मोबाइल रिचार्ज कैसे करें तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए हमनें इस लेख में पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें की पूरी जानकारी बताई है।

Table of Content (toc )

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare - 2024 पूरी जानकारी 

अगर आप के पास स्मॉर्ट फोन हैं. तो आप उस में Paytm App डॉउनलोड कर सकते हों और उसमें अकाउंट बना अपने बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड को एड कर सकतें हों. जिसके बाद आप ऑनलाइन घर बैठे आसनी से अपना या फिर किसी का भी Mobile Recharge कर सकतें हों. क्योंकी पेटीएम अपने यूजर को अनेक प्रकार के सुविधा प्रदान करता हैं. जिसमें मोबाइल रिचार्ज भी आता हैं।

Paytm से Mobile Recharge करनें की प्रोसेस 

पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने के लिए आपको क्या करना है चलिए जानतें है. ताकी आप अपना मोबाइल रीचार्ज खुद कर सको और पेटीएम से कुछ न कुछ Cashback प्राप्त कर सको।

#1- सबसे पहले Paytm App को Open करे 

सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर लेना हैं. और अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं तो आप किसी से हॉटस्पॉट ले और फिर जाकर Paytm App को Open करें।

#2- Mobile Recharge पर क्लिक करें 

पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद आप Paytm के Home Page में पहुंच जाओगे जहा पर आपकों स्क्रॉल करनें पर Mobile Recharge का Option मिलेगा जिसमें आपकों क्लिक करना हैं।

#3- Mobile Number Enter करे या सलेक्ट करें

अब आपकों उस नम्बर को एंटर करना हैं. जिसमें आप रिचार्ज करना चाहते हों. या फिर आप नीचे Select A Contact में से उस नंबर को सलेक्ट करें जिसमें आपको रिचार्ज करना हैं।

#4- सलेक्ट Recharge Plan 

आपकों बहुत सारे Recharge Plan देखने को मिल जायेंगे आपकों अपने हिसाब से एक Plan को Select कर उस पर क्लिक कर देना हैं।

#5- Proceed to Pay पर क्लिक करें

जब आप Recharge Plan सलेक्ट कर उस पर क्लिक करते हों तो उसके बाद नए पेज में आपकों नीचे Proceed to Pay पर क्लिक करना हैं।

#6- Pay पर क्लिक करें

अब आपको Pay पर क्लिक करना हैं. पे पर क्लिक करनें पर अगर आपके पेटीएम Wallet में रिचार्ज के अमाउंट के जितना पैसा होगा तो आपका रिचार्ज हों जायेगा और अगर नही होगा तो जितने पैसा भी चाहिए होगा उसके लिए आपकों अपनी UPI ID  डालनी  होगी जिसके बाद आपका बाकी पैसा आपके अकाउंट से पे हो जायेगा इस प्रकार आपका मोबाइल रिचार्ज पेटीएम के द्वारा सफलतापूर्वक हो जायेगा , और आपके मोबाइल नम्बर में रिचार्ज होने का मैसेज तुरंत आ जायेगा।

Paytm से जल्दी मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करें 

पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करते समय हर बार UPI या Debit Card , Credit card डिटेल डालने से अच्छा आप महीने में कुछ पैसे एक बार Paytm Wallet में एड कर दे जिसके बाद आप बिना समय गवाएं अपने सभी प्रकार के रिचार्ज , बिल पे कर सकते हों।

Paytm Wallet में पैसे कैसे एड करें 

  • आपकों सबसे पहले Paytm App को ओपन करना हैं।
  • अब आपकों Paytm के Home Page में Wallet का आइकॉन दिखेगा जिसमें आपकों क्लिक करना हैं।
  • आप Paytm Wallet में बिना फुल केवाईसी किए बिना भी महीने के 10 हजार रुपए रख सकतें हों आपकों अमाउंट एंटर करना हैं।
  • Proceed to Add पर क्लिक करना हैं।
नोट - आप UPI ID, Debit and Credit Cards या Net banking के जरीए पैसे ऐड कर सकते हों।
  • UPI से पैसे एड करने के लिए Pay पर क्लिक करें।
  • UPI ID डाल कर नीचे सही के  चिन्ह पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप आसानी से Paytm Wallet में पैसे एड कर सकतें हों और अनेक प्रकार के बिल जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity Bill आदि कुछ ही मिनट में पे कर सकते हों।

पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करनें के फायदे 

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के कुछ फायदे हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं।
  •  अगर आप मोबाइल रिचार्ज कराने किसी शॉप में जाते हों तो आपका समय बर्बाद होता हैं, जबकि ऑनलाइन Paytm से मोबाइल रीचार्ज कुछ ही मिनटों में घर बैठे हों जाता हैं. जिसमें समय बचता है और समय बहुत कीमती होता हैं।
  • अगर आप किसी शॉप से मोबाइल रिचार्ज कराते हों तो आपकों रिचार्ज करने पर कुछ एक्सट्रा पैसे भी देने होते हैं. पर Paytm से रिचार्ज करने पर आपकों बहुत कम यानी 1से 2 रूपये फीस लगती हैं।

FAQ:- Paytm Se Mobile Recharge Kaise kare सम्बन्धित

प्रश्न- Paytm से मोबाइल रीचार्ज करने का क्या फायदा हैं?
उत्तर - पेटीएम में हर समय कुछ न कुछ कैशबैक ऑफर चलते रहते हैं. उनके अंतर्गत अगर आप मोबाइल रिचार्ज करते हों तो आपकों कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता हैं।

प्रश्न- क्या पेटीएम वॉलेट में कमाएं पैसे से हम रिचार्ज कर सकतें हैं?
उत्तर- जी हां आप ने किसी भी ऑनलाइन माध्यम से अगर Paytm Cash कमाया है. तो आप उससे कोई भी रिचार्ज कर सकतें हों या अगर आप Full KYC कराते हों तो उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हों।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम घर बैठे Paytm के जरिए अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. आशा करते है आपकों यह ब्लॉग लेख Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare जरूर पसंद आया होगा और आप इस को पढ़ कर Paytm से मोबाइल रिचार्ज करना जरूर सीख गए होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)