दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेको तरीके है, हम अपने इस ब्लॉग मे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपको बता चुके है जैसे - Facebook से पैसे कैसे कमाए, Instagram से पैसे कैसे कमाए, WhatsApp से पैसे कैसे कमाए आदि, लेकिन आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको बतायेगे की Telegram से पैसे कैसे कमाए तो ध्यान से पूरी पोस्ट पढ़े ओर ऑनलाइन पैसे कमाने के एक ओर तरीके के बारे मे जानिए|
आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते होगे कौन नहीं चाहता घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप का यूज़ कर ऑनलाइन पैसे कमाना आज की दुनिया इंटरनेट की दुनिया है, तो क्यों ना इंटरनेट का यूज कर कुछ पैसे कमाए जाये तो आज हम आपको बतायेगे टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए Telegram से पैसे कमाने के बारे मे जानने से पहले ये जान लेते है की Telegram क्या है तो चलिए शुरू करते है |
Telegram क्या है
आप फेसबुक, व्हाट्सप्प को तो जानते ही होगे इसी प्रकार Telegram भी एक मैसेर्जिंग ऐप है, जो Voice over IP ( Interent Protocol ) सर्विस देता है, टेलीग्राम मे अकाउंट बनाने के बाद आप अपना एक चैनल बना सकते है, जिस पर आप अच्छी अच्छी पोस्ट डाल कर अपने सब्सक्राइबर बड़ा सकते है, तथा जिसके आधार पर निचे दिए तरीको से पैसे भी कमा सकते है|
टेलीग्राम ऐप्प डाउनलोड कैसे करें
Telegram चैनल कैसे बनाये?
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Telegram में एक चैनल बनाना होगा टेलीग्राम में चैनल कैसे बनाये चलिए जानते है
1- सबसे पहले आपको Playstore से अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप्प इनस्टॉल कर लेना है |
2- अब Telegram App को ओपन करना है |
3- अब आपको ओपन करने में Start Massaging पर क्लिक करना है |
4- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल कर अपना अकाउंट बनाये और OTP वेरिफिकेशन करें फिर आप टेलीग्राम में चैनल बनाने के लिए तैयार हों |
5- अब आपको स्लाइड पर क्लिक करना है,जहाँ आपको बहुत सारे option मिलेंगे लेकिन आपको New Channel पर क्लिक करना है |
6- अब नया पेज Open होगा जिसमें आपको चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन डालना है और ऊपर मौजूद ✔️ पर क्लिक करना है |
7- इतना करने के बाद आपका Telegram Channel बन जायेगा जिसके बाद आप लिंक के माध्यम से लोगों को अपने टेलीग्राम चैनल के साथ जोड़ कर पैसे कमा सकते हों |
Telegram से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरके है जिनमे से कुछ हम आपको निचे बतायेगे तो आप ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े तो चलिए शुरू करते है,
Telegram से पैसे कमाने के तरीके
Link Shortner से पैसे कामए
Link शॉर्टर कुछ वेबसाइट होती है, जहाँ पर आपको अकाउंट बनाना पड़ता है, फिर किसी भी तरीके की लिंक को शार्ट करके अपने टेलीग्राम अकाउंट मे शेयर करना पड़ता है, आपके जीतने भी सब्सक्राइबर उस लिंक मे क्लिक करते है, आपको उतनी ही कमाई होती है,कुछ इस प्रकार है, 1- Adf.ly 2- Linkshrink.Net 3- Shorte.st
Affiliate Link द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमाए
Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, इसमें आपको किसी भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना पड़ता है, ओर फिर वहा से किसी भी प्रोडेक्ट का Affiliate Link ले कर अपने टेलीग्राम चैनल पर डालना होता है, डाले गये लिंक मे क्लिक कर कोई भी यूजर अगर प्रोडेक्ट को Buy करता है तो आपको उसका commission मिलता है, Top Affiliate Program site Amazon, Flipkart etc
Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कामए
Sponsorship के द्वारा Telegram से पैसे कमाए
Sponsorship के द्वारा हजारों से लेकर लाखो रूपये कमाए जा सकते है, ये सब आपके टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर ओर categary पर निर्भर है, अगर आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर है तो आपको आपकी केटेगरी के हिसाब से Sponsorship मिलनी स्टार्ट हो जायेगी, जिसके आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे उदाहरण के तौर पर - आपने टेलीग्राम मे बहुत से चैनल देखे होगे जिसमे वो बहुत से ऐप्प के लिंक डाले रखते है ओर वो आपसे उसे डाउनलोड करने को कहते है, ये सब sponsorship है इसमें होता ये है की app के डेवलपर अपने aap को पॉपुलर बनाने के लिए अपने App की categary के हिसाब से अच्छे खासे Telegram के चैनलो को ढूढ़ते है, ओर उन्हें अपने app का प्रचार करने को कहते है, जिससे app के डाउनलोड बढ़ सके जिसके लिए वो अच्छे खासे पैसे भी देते है |
Promotion के द्वारा Telegram से पैसे कमाए
आप अपने किसी youtube चैनल या फिर वेबसाइट का प्रमोशन टेलीग्राम के जरीये कर youtube या वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हो या फिर किसी यूट्यूबर या फिर ब्लॉगर का paid promotion कर सकते हो उदाहरण के लिए अगर आपके Telegram channel पर हजारों की सख्या मे सब्सक्राइब है तो आपको वो यूट्यूबर या ब्लॉगर जिन्होंने नया चैनल या वेबसाइट बनाई है ओर वो अपने यूट्यूब चैनल / वेबसाइट मे ट्रैफिक लाना चाहते है तो वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे ओर आपको प्रमोशन के पैसे भी देंगे बस आपको उनकी वेबसाइट या यूट्यूब की लिंक को उतने दिन अपने Telegram चैनल पर Pin करना है, जितने दिन के आपको पैसे मिले है |
Telegram channel को बेच कर पैसे कमाए
अगर आप टेलीग्राम चैनल को बेच कर पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आप सही सोच रहे हो बस इसके लिए आपका Telegram channel फेमस तथा उसमे अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने चाहिए तभी आपका टेलीग्राम चैनल बिकेगा |
ये भी पढ़े -
Please do not enter any spam link in the comment box.