-->

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye । 20 हजार हर महीने

V singh
By -
0

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों बताएंगे Snapchat App के बारे में की यह क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं जा सकतें है. दोस्तों आपकों बता दे की ऑनलाइन हर उस प्लेटफार्म से पैसा कमाया जा सकता है, जहा पर ट्रैफिक मौजूद हो फिर चाहे वो Facebook, Instagram,Twitter YouTube, WhatsApp आदि हो या फिर Snapchat हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसा कमाया जा सकता है।

Snapchat Se Paise Kamaye
Earn Money Snapchat 

अगर आप Snapchat App का यूज करते हो और जानना चाहते हो की कैसे हम स्नैपचैट ऐप को यूज कर पैसे कमाएं तो इस लेख को ध्यान से पढे क्योंकि यहां पर हम आपको Snapchat App से सम्बन्धित सारी जानकारी देने वाले है. ताकी इस ऐप से जुडे हर प्रशन के जवाब आपकों यही मिल जाए।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे Snapchat ऐप क्या है, इसे डाउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाए तथा Snapchat Se Paise Kaise Kamaye तो ज्यादा समय न लेते हुवे चलिए शुरू करते है।

Table of Content (toc )

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye ( 20 हजार हर महीने )

Snapchat से पैसे कमाने के लिए आपका सबसे पहले यह जानना जरूरी है की आखिर स्नैपचैट ऐप क्या है, इसे डाउनलोड कर उसमें अकाउंट कैसे बनाए तथा ऐसा क्या करे जिससे Snapchat मे पॉपुलर हो जाए क्योंकि जब तक आपके स्नैपचैट में अच्छे सब्सक्राइबर नही होते तब तक आप पैसे कमाने के बारे में नही सोच सकतें।

स्नैपचैट ऐप क्या है? ( Snapchat App Kya Hai )

Snapchat एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जो दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है, जहा पर हम Photo, Video देख सकतें है, डाल सकते है तथा Voice Call और Video Call भी कर सकते है, आज के समय में इस ऐप को Google Play Store से 100 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हुवा है. साथ ही यह App Store में भी मौजूद है, Snapchat आज के समय में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

 हर चार मे से एक इन्सान आपको Snapchat यूजर मिल जायेगा जो Snapchat का इस्तेमाल वीडियो, फोटो देखने के लिए करता होगा लेकिन क्या आपको पता है. अगर आप चाहो तो Snapchat App का यूज पैसे कमाने के लिए कर सकते हों स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए तथा किन - किन तरीकों से पैसे Snapchat से  पैसे कमाएं जा सकते है, यह जानने के लिए बने रहे।

Snapchat App डॉउनलोड कैसे करें 

दोस्तों आपकों स्नैपचैट ऐप गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेगा जहां से आप बहुत ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकतें हों आप इस ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकते हो चलिए जानते हैं।
  • सबसे पहले Google Play Store को डॉउनलोड करें।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में Snapchat टाइप कर सर्च करना है।
  • आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में Snapchat App आ जायेगा जिसके नीचे Install पर क्लिक कर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
तो कुछ इस प्रकार आप Snapchat को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो चलिए अब जानते हैं इस पर अकाउंट कैसे बनाए।

Snapchat में अकाउंट कैसे बनाए 

  • सबसे पहले आपकों स्नैपचैट ऐप को डाउनलोड कर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको Sign Up पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में Continue पर क्लिक करना और Allow कर देना है।
  • Name डाल देना है।
  • Date of birth डाल देना है।
  • Continue पर क्लिक कर देना है।
  • एक स्ट्रॉग पासवर्ड बना लेना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
  • अब Country और Phone Number चुन Finish पर क्लिक कर देना है।
  • आपके मोबाइल नंबर में Snapchat की तरफ से एक OTP आयेगा जिसे डाल देना है।
  • Add 5 Friends पर क्लिक कर दे।
  • अब continue पर क्लिक कर Allow कर दे।
  • अब आपको Skip कर Turn On कर देना है और Allow कर देना है।
इस प्रकार काफी आसानी से आपका Snapchat Account बन कर रेडी हो जायेगा, लेकिन अगर आपको Snapchat App से पैसे कमाने है तो आपको अपनी प्रोफाइल को पब्लिक करना होगा ताकी आपके द्वारा डाली गई Photo, Reels हर कोई देख सकें ओर पसंद आए तो आपको Follow कर सकें।

Snapchat Profile को Public कैसे करें 

  • सबसे पहले आपकों स्नैपचैट ऐप को ओपन कर लेना है।
  • होम पेज में आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना है।
  • अब आपको Create Public Profile का ऑप्शन में क्लिक कर OK कर देना है।
  • इस प्रकार आपका Snapchat Profile Public हो जायेगा।

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 

स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए आपके Snapchat Account में अच्छे फॉलोअर होने बहुत जरूरी है, तब जाकर आप स्नैपचैट में बहुत सारे तरीकों का यूज पैसे कमा सकते हो इस लिए सबसे पहले आप Snapchat से पैसे कमाने के बारे में न सोच कर उसपर फॉलोवर बढ़ाने के बारे में सोचे एक बार आपके Snapchat में अच्छे खासे फॉलोवर हो जाए जो आप नीचे बताएं तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

आपकों बता दे की Snapchat में Token के अलावा पैसे कमाने का कोई डायरेक्ट तरीका नही है, और टोकन की बात करें तो आप कितना भी ज्यादा Snapchat में फेमस हों जाओ आपके फॉलोवर आपको पैसे लगा कर टोकन खरीद के क्यों देगे लेकिन आप चाहो तो Snapchat में फेमस होने के बाद Instagram की तरह ही बहुत सारे तरीकों से इनडायरेक्ट पैसे कमा सकते हों चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं।

#1- Affiliate Marketing कर पैसे कमाएं 

अगर आपके Snapchat में हजारों , लाखों की संख्या में फॉलोवर हों जाते है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए अच्छी कमाई कर सकतें हो , अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी नही है. तो आपको बता दे की आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 5 तरीकों में एफीलिएट मार्केटिंग भी आता है, जिसके जरीए आज के समय में बहुत सारे लोग महीने के हजारों से लेकर लाखों कमा रहें है।

Snapchat के जरीए Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपकों सबसे पहले एक अच्छी सी ई कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart आदि के Affiliate Marketing Program को ज्वॉइन कर लेना है. जिसके बाद वहा से अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट की एफीलिएट लिंक को लेकर उसे Snapchat Profile के जरीए प्रमोट करना है।

जिसके बाद जितने ज्यादा लोग लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उसका कमिशन मिलेगा तो इस प्रकार आप Snapchat के जरीए एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते हो।

#2- Sponsorship से पैसे कमाएं 

अगर आपके Snapchat में हजारों, लाखों की संख्या में फॉलोवर हों जाते है, यानी आप की Snapchat Profile फैमस हों जाती है तो आपको बहुत सारी कंपनी, Brand अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए कांटेक्ट करेगी जिसके बाद आप उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन अपनी Reels, Story के जरिए कर सकते हो तथा बदले में अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हों।

#3- छोटे Creators को प्रमोट कर 

Snapchat में अगर आप फेमस हों आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं, तो बहुत सारे छोटे क्रिएटर अपनी Snapchat Profile, या दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे जिसके बाद आप उनको प्रमोट करने के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हों और पैसे कमा सकते हों।

#4- खुद के डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस को बेच कर 

अगर आप के कोई डिजिटल प्रोडक्ट है, जैसे E-Book या अन्य कोई Course तो आप उसे Snapchat के जरीए प्रमोट कर सकते हो या फिर अगर आप ऑनलाइन लोगों को सर्विस देते हो जैसे , Content Writing, Video Editing , ग्राफिक्स डिजाइन , Wab Deplapment आदी की तो आप उस सर्विस को भी Snapchat के जरिए प्रमोट सकते हो जिससे आपको बहुत सारे क्लाइंट मिल जायेगे तो कुछ इस प्रकार आप Snapchat के जरिए खुद के डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस को बेच कर पैसे कमा सकते हो।

#5- Blog/Wabsite या Youtube मे ट्रैफिक ले जा कर 

दोस्तों अगर आप Snapchat में फेमस हों तो आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट या फिर Youtube Channel भी बना सकते हों और उसे मोनेटाइज करा Snapchat Profile में उसकी लिंक दे सकते हो इससे होगा यह की Snapchat के जरिए आपके Blog/Wabsite या Youtube Channel में ट्रैफिक जायेगा और आप अच्छा पैसा कमाओगे।

#6- Refer And Earn Apps के जरिए 

आज के समय में आपको इंटरनेट में बहुत सारी Earning App मिल जायेगी जो Refer And Earn के अच्छे पैसे देती है. तो ऐसे मे आपको अच्छी - अच्छी अर्निंग ऐप चुन कर उसकी रेफर लिंक को Snapchat Profile के जरिए अपने फॉलोवर को रेफर करना है, जिसके बाद अगर वो उन ऐप को डाउनलोड कर उनमें अकाउंट बनायेगे तो आपको रेफर के पैसे मिलते है।

#7- Snapchat Account बेचकर 

अगर आपके Snapchat में अच्छे खासे यानी की हजारों से लेकर लाखों में फॉलोअर है, तो आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को अच्छी कीमत मे बेच कर पैसे कमा सकते हो लेकिन ध्यान रहें आपका Snapchat Account तभी बिकेगा जब वो फेमस होगा और उसमे अच्छे फॉलोवर होगे वो भी एक्टिव।

Snapchat में फॉलोवर कैसे बढ़ाए 

स्नैपचैट में फॉलोवर बढ़ाने है तो आपको कुछ काम प्रतिदिन करने होगे तब जाकर अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग आपको फोलो जरूर करेगे।
  • प्रतिदिन स्टोरी और Snaps शेयर करें।
  • विडीयो रोजाना बनाएं वो भी नॉलेज वाली या फिर मनोरंजन टाइप की ताकी लोग देखे।
  • जो भी Snap यानी विडीयो आप बना रहे हो उनमें फिल्टर या इफेक्ट का यूज करे।
  • सोशल मीडिया में अपने Snapchat अकाउंट या विडियो का प्रचार करे।
अगर आप यह सभी काम रोजाना करते हो तो कुछ दिनों में ही आपके Snapchat Account में फॉलोवर बढ़ने लगेगे लेकिन ध्यान रहे आपकी विडीयो , स्टोरी अच्छी नॉलेज या फिर मनोरंजन वाली होनी चाहिए।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Snapchat Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- क्या Snapchat से पैसे कमाएं जा सकते है?
उत्तर- जी हां अगर आपके Snapchat में अच्छे फॉलोवर हों जाते है तो आप डायरेक्ट Snapchat से तो नही बल्कि इनडायरेक्ट बहुत सारे तरीकों जैसे एफीलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

प्रश्न- Snapchat में फॉलोवर बढ़ाना आसान है?
उत्तर - केवल स्नैपचैट ही नही हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फॉलोवर बढ़ाना आसान होता है पर इसके लिए प्रतिदिन काम करना बहुत जरूरी होता है तब जाकर फॉलोवर बढते है यह एक दिन का खेल नही की एक विडीयो डालो और हजारों फॉलोवर हो जाए।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Snapchat क्या है, इसको डाउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं तथा Snapchat Se Paise Kaise Kamaye आशा करतें है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)