-->

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए - 7 आसान तरीके

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको बताएंगे शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में अगर आप भी Share Market Se Paise Kaise Kamaye यह जानना चाहते हो पर आपको नही पता की कौन - कौन से तरीको से हम शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है, तो आप सही जगह आए हो क्योंकी हम आपको इस लेख में बहुत ही सरल तरीके से शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देगे।

दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में Stock Market भी आता है, जहा पर हम अपने कमाए पैसे का कुछ हिस्सा निवेश करते है. और उससे अच्छा प्रॉफिट निकालने की कोशिश करते है, यानी लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमाते है।

Table of Content (toc )

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए - 7 आसान तरीके 

अगर आपको कोई भी कहता है की Share Market से पैसे कमाना आसान काम है, तो आप उसके बहकावे में बिलकुल न आए क्योंकी शेयर बाजार से पैसे कमाना कोई आसान काम नही सालों की मेहनत एक अच्छे निवेशक, ट्रेडर को जन्म देती है।

ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट की हर छोटी से छोटी जानकारी के बारे में भी पता होना चाहिए  क्योंकि बिना शेयर बाजार के अच्छे ज्ञान के आप शेयर मार्केट में थोड़े समय भी नही टिकोगे और अपना नुकसान करवा बैठोगे।
Earn Money Share Market In Hindi
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते है 

शेयर मार्केट का ज्ञान प्राप्त करने के लिए आप कोई कोर्स कर सकते हो  Stock Market से सम्बन्धित किताबे पढ़ सकते हो या फिर आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Website या Youtube Channel है, जिनको आप फॉलो कर रोजाना कुछ न कुछ शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हो।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके 

अगर बात करे Share Market से पैसे कमाने की तो आज के समय में बहुत सारे तरीके है, शेयर बाजार से पैसे कमाने के जो कुछ इस प्रकार है।
  • स्टॉक्स में निवेश करके।
  • Intraday Trading करके।
  • Option Trading करके।
  • Swing Trading करके।
  • आईपीओ में निवेश करके।
  • म्युचुअल फंड्स में निवेश करके।
  • Technical Analysis करके।

#1- स्टॉक्स में निवेश करके पैसे कमाए 

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आप ऐसी कम्पनियों के स्टॉक्स को खोज कर उनमें निवेश कर सकते हो जिनमें भविष्य में अच्छी खासी उछाल देखने को मिले ताकी आप अच्छे पैसे कमाओ, लेकिन ध्यान रहे अगर आपने किसी स्टॉक्स के बारे में बिना रिसर्च करे उसमे पैसा निवेश कर दिया तो यह एक जुआ खेलने जैसा हो जायेगा इस लिए शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना है तो कभी भी इसे जुआ न समझे बल्की इसके दाव पेच को समझ सही समय में इसमें निवेश करे और अच्छा खासा मुनाफा कमाए।
उदाहरण- आज से 5 साल पहले यानी 2019 में MRF के एक शेयर की कीमत 56 हजार के आस पास थी और आज पांच साल बाद मार्च 2024  में MRF के एक शेयर की कीमत 1 लाख 43 हजार के करीब है, अब आप सोच सकते हो की एक अच्छी कंपनी के स्टॉक्स की क्या वैल्यू है, और वो आपको आपके निवेश में कम समय में कितना ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

#2- Intraday Trading करके पैसे कमाए 

अगर आपको Intraday Trading के बारे में जानकारी नही तो आपको बता दे की यह ट्रेडिंग का एक प्रकार है, जिसके जरीए आप कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हो Intraday Trading में आपको किसी भी अच्छे Stocks को चुनना होता है, और सुबह शेयर मार्केट खुलने के बाद उस स्टॉक को खरीद शेयर मार्केट बद होने से पहले उसे बेचना होता है फिर चाहे आपको फायदा हो या नुकसान Intraday Trading को Day Trading के नाम से भी जाना जाता है, इसके अन्दर Short Term में एक दिन के अन्दर स्टॉक्स में होने वाले छोटे, मोटे परिवर्तनों का लाभ उठा कर पैसा कमाया जा सकता है, आज के समय में बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में रोजाना Intraday Trading कर अच्छा पैसा कमा रहे है।

#3- Option Trading करके पैसे कमाए 

आपने Option Trading के बारे में तो जरूर सुना होगा आपको बता दे की शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग करते है, ऑप्शन ट्रेडिंग में लोग दो तरह से पैसे कमाते है पहला Option Buying और दुसरा Option Selling पर ज्यादातर नए ट्रेडर ऑप्शन बाइंग कर ही पैसे कमाते है, क्योंकि इसमें बहुत कम पैसे लगते है, अगर आपके पास 5 से 10 हजार है तो आप Option Trading में ऑप्शन बाइंग कर सकते हो लेकिन ऑप्शन Selling के लिए लाखों रूपयो की जरुरत पड़ती है।

Option Trading करना तो आसान है पर तब जब आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो नही तो आप यहा पर कुछ मिनट भी नही टिक पाओगे और अपना बहुत सारा लॉस करा बैठोगे ऑप्शन ट्रेडिंग एक ट्रेडर को यह अनुमान लगाना होता है की मार्केट उपर जायेगा या नीचे और यह अनुमान वो ऐसे ही नही लगाते इसके लिए वो बहुत रिसर्च करतें है और एक सही रणनीति और साइकोलॉजी को अपनाते हुवे Put या Call ऑप्शन खरीदते है।

अगर ट्रेडर को लगता है की बाजार ऊपर जायेगा तो वो Call का ऑप्शन खरीद प्रॉफिट बनाता है, और अगर उसे लगता है की मार्केट नीचे जायेगा तो वो Put का ऑप्शन खरीद प्रॉफिट बनाता है।

#4- Swing Trading करके पैसे कमाए

बहुत सारे लोग Share Market से पैसे कमाने के लिए Swing Trading करना पसंद करते है, आपको बता दे की स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर शेयर मार्केट में होने वाले उतार चढ़ाव का फायदा उठा कर प्रॉफिट कमाने की कोशिश करते है, फिर चाहे उतार चढ़ाव एक दिन हो क्या कई हफ्तों तक ट्रेडर अपने ट्रेड को होल्ड करे रखता है और पैसे बनाता है।
Swing Trading से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी रिसर्च और धैर्य की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि ट्रेड को कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तब भी Hold करना पड़ सकता है, तभी Swing Trading से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

#5- IPO में निवेश करके पैसे कमाए 

दोस्तों समय - समय पर बहुत सारी नई कम्पनियां अपने IPO ( Initial Public Offering ) को मार्केट में लेकर आती है, ऐसे में आपको उन कम्पनियों के बारे में सारी जानकारी एकत्र करनी है और अगर आपको लगे की कम्पनी स्ट्रॉन्ग है, यानी वो भविष्य में होने अच्छे लेवल को अचीव कर सकती है तो आप उसके IPO में निवेश कर सकते हो और भविष्य में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो आपको  बता दे की आप Lot के हिसाब से IPO में निवेश कर सकते हो एक लोट में कितने भी शेयर हो सकते है और आप मल्टीपल लोट खरीद सकते हो और कम्पनी के ग्रोथ के हिसाब से मुनाफा कमा सकते हो।
किसी भी कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 14 , 15 हजार रुपए तो चाहिए ही क्योंकि यहां पर आप मात्र एक शेयर पर निवेश नहीं करते बल्की शेयर के एक Lot पर निवेश करते हो और भविष्य में कंपनी जितना ग्रोथ करती है, उतना ज्यादा आप पैसा कमाते हो।

#6- Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाए 

दोस्तो Mutual Funds के निवेश पर मार्केट के उतार चढाव का बहुत ज्यादा असर पड़ता है, इस लिए किसी भी म्युचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले आपको उसके बारे में रिसर्च जरूर करनी चाहिए क्योंकी अगर आप एक अच्छे Mutual Funds को अपने निवेश के लिए चुनते हो तो भविष्य में आप अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो बहुत सारे म्युचुअल फंड्स मार्केट में मौजूद है, जिन्होंने निवेशकों के निवेश पर उन्हें अच्छा खासा रिटर्न प्रदान किया है, वो भी 20% से लेकर 40% तक तो ऐसे में आप अपने पैसे को एक अच्छे से Mutual Funds में निवेश कर अच्छा प्रॉफिट भविष्य में प्राप्त कर सकते हो।

#7- Technical Analysis करके पैसे कमाए 

यह कोई शेयर मार्केट से पैसे कमाने का तरीका नही लेकिन फिर भी सब कुछ यही है, क्योंकि अगर आप एक बार Technical Analysis करना सीख गए तो आपका शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान हो जायेगा क्योंकि यह सीखने के बाद आप अच्छे स्टॉक्स की पहचान कर सकते हो और उसमे निवेश कर पैसे कमा सकते हो।

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए 

आज के समय में शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत आसान हो गया है, कोई भी इंसान जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा शेयर मार्केट में लगाना चाहता है, वो घर बैठे लगा सकता है, इसके लिए आज के समय में बहुत सारे Online Stock Market Broker इंटरनेट में मौजूद है, जैसे Groww, Upstox, Angel One , Zerodha आदि जिनमें से किसी एक में आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हो और शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखे।

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आपको  कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि इसके बिना आप शेयर मार्केट से कभी पैसा नही कमा पाओगे और अपना नुकसान करा बैठोगे आपको बता दे की शेयर मार्केट पैसों का समंदर है, बस आपको तैरना सिखना होगा तभी आप अपने पैसे को बढ़ा पाओगे नही तो आप बिना जानकारी के अपना पूरा निवेश डूबा दोगे।

लंबे समय के लिए निवेश करने की सोचना 

अगर आपको लगता है, की आप शेयर मार्केट में आज एक स्टॉक्स को Buy करोगे और कुछ दिनों में ही उसे बेच दोगे और प्रॉफिट कमा लोगे तो आप गलत सोच रहे हो क्योंकि शेयर मार्केट में एक अच्छी रणनीति से किए गए निवेश को लॉग टर्म लिए निवेश करना थोड़ा रिस्की तो होता है लेकिन ये निवेश ही निवेशकों को शार्ट टर्म की अपेक्षा कई गुना अधिक रिटर्न देते है।

अच्छी कम्पनियों में निवेश करने का प्लान बनाए

इंटरनेट में बहुत सारे लोग आपको यह बताते मिल जायेगे की यह पेनी स्टॉक्स में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, और आप उनकी बात मान किसी भी छोटी - मोटी कंपनी जिसके ग्रो करने के चांस बहुत कम है, के शेयर Buy कर बैठ जाते हो यह सोच कर की आगे चल कर यह हमें बहुत प्रॉफिट देगे लेकिन ऐसे नही होता सालो बाद भी उसमे कुछ ग्रोथ देखने को नही मिलती इस लिए अपने पैसे को अच्छी कम्पनियों में निवेश करना फायदेमंद होता है, यानी की 10 रूपये के 50 शेयर लेने से अच्छा 500 का एक अच्छी कंपनी का शेयर लेना अच्छा होगा वो आपको प्रॉफिट बना कर देगा।

रिसर्च करना बहुत जरूरी 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का खेल उसमे निवेश करने से पहले ही शुरु हो जाता है,  यानी जब आप किसी भी Stocks में निवेश करने का प्लान बनाते हो तो उससे पहले रिसर्च करना बहुत जरूरी है क्योंकी बिना रिसर्च के एक अच्छी कंपनी के स्टॉक्स या म्युचुअल फंड्स में निवेश करना आपके लिए 99% नुकसानदेह हो सकता है इस लिए निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें।

अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाए 

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हो तो केवल एक सेक्टर के Stocks में ही भर - भर कर निवेश न करे क्योंकि ऐसे करने से कभी भी आपको अपने  पोर्टफोलियो में गिरावट देखने को मिल सकता है , इस लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाए और अलग - अलग सेक्टर के अच्छे स्टॉक्स में निवेश करके रखे इसके साथ आप सोने और म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश करके रख सकते हो इससे होगा यह की आपको कही न कही से प्रॉफिट मिलता रहेगा।

अपने रिस्क को मैनेज करना सीखे 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने है तो अपने रिस्क को मैनेज करना आपको आना चाहिए आप ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस लगाना सीखे और अपनी क्षमता से अधिक जोखिम न ले अच्छे से रिसर्च करे और सही समय का इंतजार कर शेयर मार्केट में निवेश कर सही समय में प्रॉफिट बुक कर निकलने की कोशिश करे।

शेयर मार्केट से रोजाना कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Stock Market से रोजाना कितना पैसा कमाया जा सकता है यह कोई फिक्स्ड नही क्योंकि इसमें बहुत पैसा है बस आपके ऊपर है की आपको शेयर मार्केट की कितनी नॉलेज है, और इसमें निवेश करने का कितना एक्सप्रियंस है, क्योंकि कोई रातों रात एक अच्छा इन्वेस्टर या ट्रेडर नही बनता इसके पीछे बहुत सालों की कड़ी मेहनत छुपी होती है, अगर आप एक अच्छे निवेशक या ट्रेडर हो और आपके पास अच्छा खासा कैपिटल ट्रेडिंग के लिए है तो आप रोजाना हजारों से लेकर लाखो तक कमा सकते हो यह सब आपकी नॉलेज और साइकोलॉजी पर निर्भर है।
अगर कोई इंसान शेयर मार्केट से बिना नॉलेज के पैसे कमाने की सोच रहा है, तो वो भ्रम में है, अगर वो बीना शेयर मार्केट की जानकारी के मार्केट में निवेश करता है तो ज्यादा चांस है की उसका पैसा डूबेगा ही डूबेगा।

FAQ:- Share Market Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- शेयर मार्केट में निवेश कैसे कर सकते है?
उत्तर- सबसे पहले आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज ले लेनी है उसके बाद आपको अपना Demat Account खोलना हैं जिसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हो।

प्रश्न- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते है?
उत्तर - Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट की नॉलेज लेनी होगी जिसके बाद आप बहुत सारे तरीको के जरीए पैसे कमा सकते हो जैसे Stocks में इन्वेस्ट कर , Trading कर या फिर म्युचुअल फंड्स में पैसे निवेश कर आदि बहुत सारे तरीके।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के ब्लॉग लेख में हमने आपको बताया शेयर मार्केट से पैसे कमाने के आसन तरीको के बारे में जिनका उपयोग कर आज के समय में बहुत सारे लोग महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, शेयर मार्केट एक बहुत अच्छा जरिया है, पैसे से पैसा बनाने के लिए पर बिना शेयर मार्केट के ज्ञान के उसमें निवेश जोखिम से भरा होता है इस लिए जब भी शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोचो उसके बारे में पूरी जानकारी ले लो।
आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)