-->

पैसे से पैसा कैसे कमाए - Paise Se Paisa Kamaye 10 Tarike

V singh
By -
0
Paise Se Paisa Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको पैसे से पैसा कमाने के 10 शानदार लीगल तरीके बताने वाले है, जहा आप अपने पैसे को लगा अच्छा पैसा कमा सकते हो आपको बता दे की यह लेख उन लोगों के लिए है जिनके पास थोड़ा बहुत पैसा है और वो उस पैसे को निवेश कर पैसा कमाना चाहते है, पर उनको समझ नही आ रहा की आखिर वो पैसा कहा लगाए जिससे की उनको अच्छा रिटर्न मिले और वो निवेश किए गए पैसे से अच्छा पैसा कमा सके।
Paise Se Paisa Kaise Kamaye
Online Earning In Hindi 

ध्यान दे अगर आपके पास पैसा नहीं और आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हो तो आप हमारा यह लेख Online Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हो जहा हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया हुवा है।

Table of Content (toc )

पैसे से पैसा कैसे कमाए 

दोस्तो पैसे से पैसा कमाने का एकमात्र सबसे अच्छा तरीका है, सही जगह पैसे को निवेश करना बिना सोचे समझे निवेश करने से निवेश किया गया पैसा डूब भी सकता है, इस लिए जब भी निवेश कर पैसे कमाने की सोचे तो सही जगह ही निवेश करे ताकी आपको निवेश किए गए पैसे पर अच्छा रिटर्न मिल सके।
अगर आपको समझ नही आ रहा की पैसे को कहा निवेश करे की उससे अच्छा पैसा कमाया जा सके तो इस लेख को आप पुरा जरूर पढे लेकिन उससे पहले आपको बता दे की आज के समय में अगर आपके पास पैसा है तो आपके लिए उस पैसे से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुले हैं, बस आपको सोच समझ पुरी जानकारी लेकर उन रास्तों में कदम रखना है।
क्या आपको पता है, ज्यादातर गरीब गरीब ही क्यो रह जाते है, क्योंकि उनको निवेश की ताकत के बारे में पता ही नही होता वो रोजाना जो कमाते है, उसे खाने, पीने या अन्य कामों में सारा खत्म कर देते है, लेकिन जिस गरीब को निवेश के बारे में पता होता है, वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अच्छी जगह निवेश करता है और एक समय आता है जब वो गरीबी की दलदल से निकल अमीर बनता है और दुनिया उसे ही सक्सेसफुल इंसान कहती है।
वो इंसान जो कभी सिखना नही छोड़ता, जो समय की ताकत को समझता है, जो बचत की ताकत को समझता है, जो मेहनत दिन रात करता है उसे गरीबी की जिंदगी से निकलने में समय नहीं लगता क्योंकि उसके अन्दर आगे बढ़ने का जुनून होता है।
 

पैसे से पैसा कमाने के 10+ तरीके 

Trading करके 
Stock में निवेश कर
जमीन में निवेश कर
Gold में निवेश कर
Mutual Fund में निवेश कर
Business स्टार्ट करे
Cryptocurrency में निवेश कर
Online Skill सीखने में पैसा लगाए
Affiliate Marketing करे
FD , RD में पैसा निवेश करे 

#1- ट्रेडिंग करके पैसे से पैसा कमाए 

अगर आपको पैसे से पैसा कमाना है, तो ट्रेडिंग एक जबरदस्त तरीका है, घर बैठे पैसे से पैसा कमाने का पर ट्रेडिंग जितनी आसान दिखती है, उतनी ही कठिन है अगर आप बिना ट्रेडिंग की नॉलेज के ट्रेडिंग करना स्टार्ट करते हो तो 100 प्रतिशत आप अपना पैसा गवाओगे ही इस लिए सबसे पहले शेयर मार्केट की नॉलेज प्राप्त करो ट्रेडिंग के नियम समझ लो और शुरुवात कम कैपिटल के साथ करो और जब आप ट्रेडिंग के दाव पेच और मार्केट के मुवमेंट को समझने लगोगे तब आप एक अच्छे ट्रेडर बन पाओगे।
और एक बार आप एक अच्छे ट्रेडर बन गए तो फिर आप ट्रेडिंग के जरिए रोजाना या महीने का अच्छा खासा पैसा कमाने लग जाओगे।
आपको बता दे की आप आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे ट्रेडिंग अकाउंट खोल ट्रेडिंग कर सकते हो और पैसे से पैसा बना सकते हो इसके लिए आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारी इन्वेस्टिंग एड ट्रेडिंग ऐप मौजूद हैं।

Best Trading App List 

  • Upstox
  • Groww
  • Zerodha
  • Angel One

#2- स्टॉक्स में निवेश करके 

अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है, तो आप किसी भी अच्छी अच्छी कम्पनी को चुन उसके शेयर में निवेश कर सकते हो और भविष्य में निवेश किए पैसे पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो बहुत सारे लोग आज के समय में अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अलग - अलग सेक्टर की अच्छी कम्पनियों के शेयर में निवेश करे रखते है, और जब कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ता है, तो वो शेयर को बेच पैसे कमाते है।
आप भी समय , समय में अपने पैसे का कुछ हिस्सा अलग - अलग सेक्टर की कम्पनियों के निवेश कर सकते हो और अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा सकते हो तथा भविष्य में निवेश किए पैसे से अच्छा रिटर्न पा सकते हो।
तो कुछ इस प्रकार आप अपने पैसे को स्टॉक्स में निवेश कर पैसे कमा सकते हो पर यह बात ध्यान रखना की बिना शेयर मार्केट की जानकारी के गलती से भी शेयर मार्केट में निवेश न करना ऐसा करने से आप अपने सारे पैसे गवा दोगे।

Best Stocks Investing App List 

  • Upstox
  • Groww
  • Angel One
  • Zerodha
  • आदि

#3- जमीन में निवेश करके पैसे से पैसा कमाए

अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है और आप उस पैसे को निवेश कर पैसा कमाना चाहते हो तो आप अच्छी जगह जमीन खरीद कर कुछ सालो के लिए रख सकते हो आपको बता दे की जमीन में निवेश किया गया पैसा ज्यादातर बढ़ता रहता है, क्योंकि जमीन के दाम समय के साथ - साथ बहुत तेजी से बढ़ते हैं ऐसे में आप आज जमीन खरीद कर रख सकते हो और आने वाले 5 ,10 ,15,20 साल बाद उसे बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
आपको बता दे की जमीन में किया गया निवेश शेयर मार्केट में निवेश किए जितना रिस्की नहीं है, आप इसे रिस्क फ्री मान सकते हो और कही अच्छी जगह जमीन खरीद भविष्य में उसे बेच पैसे कमा सकते हो।
बहुत सारे लोग आज के समय में अपने पैसे को FD , RD में रखने से अच्छा जमीन में निवेश करना बेहतर मानते है, इस लिए वो अच्छी जगह जमीन खरीदते है, और जब उस जमीन के दाम बढ़ जाते हैं तो उसे बेच कर अच्छा रिटर्न कमा लेते है।

#4- Gold में निवेश करके 

दोस्तों आपको बता दे की गोल्ड में किए गए निवेश को सेव माना जाता है, क्योंकि गोल्ड का रेट बढ़ता ही जाता है, ऐसे में अगर आपके पास अच्छा पैसा है, और आप उसका कुछ हिस्सा निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हो तो आप Gold में निवेश कर सकते हो आज हर इन्सान जिसके पास पैसा होता हैं वो कुछ पैसे को गोल्ड में जरूर निवेश करता है क्योंकी वो इसे सुरक्षित मानता है।

#5- Mutual Funds में निवेश करके 

आज के समय में कुछ लोग म्युचुअल फंड्स में निवेश करते है, क्योंकि यहां पर उनके निवेश में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना होती हैं, जहा एक और FD, RD में 5 से 8 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो वहीं अच्छा म्युचुअल फंड निवेशक को उसके निवेश में 10 से 30 प्रतिशत या उससे उपर का रिटर्न दे सकता है, लेकिन म्युचुअल फंड्स में शेयर मार्केट के उतार चढाव का प्रभाव पड़ता है, इसलिए इसमें किए गए निवेश को रिस्की समझा जाता है, लेकिन अगर निवेशक एक अच्छे म्युचुअल फंड्स को खोज उसमें निवेश करे तो उसे कम समय में जबरदस्त रिटर्न अपने निवेश में देखने को मिल सकता है।

#6- Business स्टार्ट करे 

अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है, तो आप बिजनेस करने के बारे में सोच सकते हो और उसमे अपने पैसे को निवेश कर सकते हो लेकिन ध्यान रहे कोई भी बिजनेस करना आसान नहीं इस लिए सबसे पहले जो भी बिजनेस आप करने की सोच रहे हो उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले और फिर उसमे पैसे निवेश कर उसे स्टार्ट करे पैसे से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका अपना बिजनेस स्टॉर्ट करना हैं क्योंकी अगर आपका बिजनेस चल गया तो आप लगाए पैसे का हजारों गुना उस बिजनेस से कमा लोगे लेकिन यहां सिर्फ पैसे से काम नही चलेगा आपको खुद भी बहुत मेहनत करनी होंगी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए।

#7- Cryptocurrency में निवेश करे

आप अपने पैसे का कुछ हिस्सा Cryptocurrency जैसे की बिटकॉइन, एथेरियम , डॉगकॉइस और टीथर आदि में निवेश कर सकते हो और अच्छा रिटर्न कमा सकते हो पैसे से पैसे कमाने का यह तरीका भी बहुत पॉपुलर है, पर इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा है इस लिए सोच समझ कर ही Cryptocurrency में निवेश करें।

#8- Online Skill सीखने में पैसे लगाए 

आज के समय में हर बेरोजगार युवा को अच्छी नौकरी मिलना तो मुश्किल है, इसलिए बहुत सारे युवा ऑनलाइन स्किल सीख कर आज पैसे कमा रहे है, ऐसे में अगर आपके पास पैसे है तो आप कोई अच्छी ऑनलाइन स्किल का कोर्स ले सकते हो और अपने अन्दर एक ऑनलाइन स्किल पैदा कर सकते हो ताकी आप जिंदगी भर उस स्किल से पैसे कमा सको।

#9- Affiliate Marketing करके पैसे कमाए 

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है, अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमाने है तो सबसे पहले आपके पास ऑनलाइन ऑडियंस होनी चाहिए जिसके लिए आप Youtube Channel, Instagram Account या Blog / Website बना सकते हो और इनमें ऑडियन बना कोई भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि ज्वॉइन कर सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो ।

#10- FD , RD में पैसे निवेश करे 

आज के समय में ज्यादातर लोग FD , RD में निवेश करे रखते है, क्योंकि यहां पर निवेश करने में कोई भी रिस्क नहीं और निवेश किए पैसे में 5 से 8 प्रतिशत तक ब्याज भी मिल जाता है, इस लिए ज्यादातर लोग FD , RD में निवेश करना सुरक्षित मानते है।

Disclaimer - यह ब्लॉग लेख हमने सिर्फ जानकारी के लिए लिखा है, इस लेख में बताएं गए तरीको में पैसे निवेश करने से पहले उनके बारे में सारी जानकारी एकत्र करे और खुद के रिस्क में अपने पैसे को निवेश करे।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Paise Se Paisa kamaye 

प्रश्न- ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके कौन से है।
उत्तर- ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में निम्न तरीके आते हैं, 
  • Youtube Channel से 
  • Facebook से 
  • Telegram Channel से 
  • Blog/Website से 
  • Affiliate Marketing से
  • Instagram से

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Paise Se Paisa Kaise Kamaye  आशा करते हैं, आपको यह ब्लॉग लेख पसंद आया होगा और पैसे से पैसा कमाने के यह तरीके आपको जरूर पसंद आए होगे धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)