-->

Youtube से पैसे कैसे कमाए - 5 बेस्ट तरीके

V singh
By -
0
YouTube Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको Youtube Channel से पैसे कमाने के बेस्ट तरीको के बारे में बताने वाले है, आपको तो पता ही होगा की यूटयूब आज के समय में कितना ज्यादा ग्रो कर रहा है, आज ज्यादातर लोग YouTube का प्रयोग अपने सवालों के जवाब को विडीयो फॉर्मेट में पाने के लिए करते है, यूटयूब आज इतना पॉपुलर है की बच्चों से लेकर बूढे इसमें वीडियो देखना पसंद करतें है, वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की Youtube आज के समय में दुनिया का सबसे बडा विडीयो शेयरिंग प्लेटफॉर्म या यू कहें की Video Search Engine है।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Youtube 

हर महीने Youtube के लगभग 250 करोड़ एक्टिव यूजर्स है, साथ ही इसके Google Play Store में 1 हजार करोड़ से अधिक डाउनलोड्स है, आप मानो या ना मानो लेकिन आज के समय में Youtube ने बहुत सारे लोगो की जिंदगी बदल कर रख दी है क्योंकी यह आज के समय में आम इंसान के लिए भी एक बहुत अच्छा इनकम सोर्स बनता जा रहा है, आपको बहुत सारे लोगो का उदाहरण इंटरनेट में मिल जायेगा जो एक समय में बहुत गरीब थे पर उन्होंने कुछ अलग सोचा और Youtube में विडीयो बना कर मेहनत कर अपनी जिंदगी को ही बदल कर रख दिया।

आज के इस लेख में हम इसी के बारे में चर्चा करेगे की अगर आप एक Youtube Channel स्टार्ट करने की सोच रहे हो या आपके पास पहले से एक यूट्यूब चैनल है, तो आप Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुवे शुरू करते है।

Table of Content (toc )

Youtube से पैसे कैसे कमाए - 5 बेस्ट तरीके 

दोस्तों अगर हम बात करे Youtube Channel से पैसे कमाने के तरीके की तो आपको बता दे की आज के समय में आप बहुत सारे तरीको के जरीए यूटयूब से पैसे कमा सकते हो पर हम आपको सिर्फ इस लेख में Youtube से पैसे कमाने के बेस्ट तरीको के बारे में बताएंगे क्योंकि अगर आप इनमे से दो तरीको को भी अपने YouTube Channel में Apply कर पैसे कमाते हो तो आपको और तरीको की जरुरत नही पड़ेगी क्योंकि आप इससे ही बहुत सारा पैसा कमाने लगोगे अगर आपके Youtube Video में अच्छे खासे व्यूज आते हो।

हम आपको इस लेख में Youtube Channel Kaise Banaye या फिर उसे Grow कैसे करे इसके बारे में नही बताएंगे क्योंकि Youtube चैनल बनाने सम्बन्धित जानकारी आपको यूट्यूब में ही मिल जायेगी जिसको देख आप अपना यूटयूब चैनल आसानी से बना सकते हो और रही बात Youtube Channel Grow करने की तो यह तो आपके हाथ में है, की आपके अन्दर कितना टेलेंट है, कितना ज्ञान है जिसे आप विडीयो के जरीए लोगो को दिखा अपने चैनल की और आकर्षित कर सकते हो क्योंकि अगर लोगो को आपका कंटेंट पसंद आया तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेगे और रोजाना आपके चैनल में नई विडीयो देखने के लिए विजिट करेगे।

Youtube Channel से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Membership
  • Superchat

#1- Google Adsense से मोनेटाइज करा कर 

दोस्तों Youtube Channel से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है,Google Adsense यानी आप अपने Youtube Channel को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करा अपने यूटयूब विडीयो में एड लगा सकते हो और महिने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ज्यादातर नए Youtubers का सबसे पहला लक्ष्य यही होता है की उनका यूटयूब चैनल मोनेटाइज हो जाए जिससे की वो पैसे कमाने लग जाए लेकिन Youtube Channel को Monitize करने की कुछ Requirements है, जिनको सबसे पहले एक Youtuber को पूरा करना होता है।

Youtube Full Monetization Requirements 

  • 1000 Subscribers
  • 365 दिन के अन्दर 4000 Public Watch Hours
  • या फिर 90 दिन के अन्दर 1 करोड Public Shorts Views 
  • No Copyright, No Community Guidelines Worning
तो कुछ इस प्रकार आप अपने Youtube Channel में इन Rules को पूरा कर सकते हो,  और अपने यूटयूब चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज करा सकते हो जिसके बाद आपके विडीयो में जितने ज्यादा Views आयेगे आप उतना ज्यादा पैसा यूटयूब से कमाएंगे।

#2- Sponsorship के द्वारा 

अगर आप अपने Youtube Channel में हजारों , लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर एकत्र करने में कामयाब हो जाते हो और आपकी हर एक विडीयो में अच्छे खासे Views आते हैं, तो आपको बहुत सारी कम्पनियों, ब्रांड की तरफ से Sponsorship आना शुरू हो जाती है, ब्रांड या कम्पनी आपसे संपर्क कर अपने प्रोडक्ट को आपके यूट्यूब चैनल के जरीए प्रमोट कराना चाहती है, जिसके लिए वो आपको अच्छा खासा Pay करती है, तो कुछ इस प्रकार आप Youtube पर स्पॉन्सरशिप के जरीए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

#3- Affiliate Marketing के द्वारा 

अगर आपके YouTube Channel में अच्छे सब्सक्राइबर है और आपकी हर एक विडीयो में अच्छे खासे Views आते है, तो आप Google Adsense से कमाई करने के साथ -  साथ Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको अच्छी सी कम्पनी जैसे Amazon , Filipkart , Clickbank आदि का एफीलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वॉइन कर लेना है और वहा से प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक उठा कर अपने Youtube Video के डिस्क्रिप्शन में डाल देना है, और विडीयो में थोडा व्यूवर्स को प्रोडक्ट के बारे में हिट दे देना है, जिसके बाद बहुत सारे व्यूवर्स आपके विडीयो के डिस्क्रिप्शन में जा कर उस प्रोडक्ट को खरीदेगे और आपको अच्छा खासा एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
आपको बता दे की आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर, और यूट्यूबर एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, क्योंकी Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीको में आता है।

4- Membership के जरीए 

अगर आपका Youtube Channel फेमस हो जाता है, तो लोग आपकी विडीयो देखना पसंद तो करते ही है साथ ही बहुत सारे लोग Membership भी ज्वाइन करते है, जिससे  आप पैसे कमाते हो आपको बता दे की जब आपका Youtube Channel  Monetize हो जाता है, तथा आप Youtube के कम्यूनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करते हो तो आप अपने सब्सक्राइबर्स को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए Youtube Membership Program के लिए अप्लाई कर सकते हो और उसके बाद अपने चैनल की मंथली मेंबरशिप चालू कर सकते हो ।
बहुत सारे सब्सक्राइबर आपका  सपोर्ट करने या आपसे विशेष सुविधा लेने के लिए आपके Membership को ज्वॉइन करेगे जिससे आप पैसे कमाएंगे।
बस आपको अपने मेंबर को बनाए रखने के लिए उनको विशेष सुविधा जैसे लाइव चैट केवल मेंबर के लिए , मेंबर की प्रोब्लम का सॉल्यूशन चैट के जरीए , मेंबर को Shout out आदि सुविधा देनी होगी।


5- Superchat और Super Sticker के द्वारा

अगर आप अपने Channel में Live Stream करते हो तो आपके सब्सक्राइबर लाइव में जुडते है, और अगर उनको आपकी दी जानकारी पसंद आती है, या फिर लाइव स्ट्रीम देखकर उनको मजा आता है तो उनमें से बहुत सारे लोग आपको Super Chat या Super Sticker देते है. जिसका कुछ हिस्सा Youtube रखता है बाकी आपको दे देता है, इस प्रकार बहुत सारे Youtuber Live Stream के जरीए कुछ खर्चा निकाल लेते है।

अगर बात करें इन सभी तरीको के अलावा Youtube से पैसे कमाने की तो आपको बता दे की बहुत सारे अन्य तरीके भी है, जिनका यूज कर आप यूटयूब चैनल से पैसे कमा सकते हो पर यह जो तरीके हमने आपको बताए आप इनको एक साथ अपने Youtube Channel पर Apply कर सकते हो और सभी तरीको से पैसे कमा सकते हो बस आपका Youtube Channel अच्छा खासा होना चाहिए।

Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या करे 

  • सबसे पहले तो आप एक ऐसा विषय चुने जिसमें आपको लगता है की आप वीडियो बना सकते हो साथ ही उस विषय से सम्बन्धित विडीयो लोगों को भी देखना पसंद हों।
  • अब आप एक Youtube Channel बनाए उसकी हर सेटिंग को अच्छे से फिक्स करे।
  • अब आप प्रतिदिन एक विडियो अपने Youtube Channel में डालने का प्रयास करे, ध्यान रहें वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो ।
  • कॉपीराइट सामग्री का उपयोग विडियो में मत करे।
  • यूटयूब के नियम और शर्तों को ध्यान में रख वीडियो बनाए।
इतना करने के बाद कुछ ही समय में अगर लोगो को आपकी वीडियो पसंद आने लगें तो आपके Youtube में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा हो जाएगा और आप अब अपने चैनल को आसानी से Google Adsense से मोनेटाइज करा सकते हो और पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

Read more
👇👇👇👇

FAQ:- Youtube Se Paise Kaise Kamaye 

चलिए अब आपको यूटयूब से पैसे कमाने सम्बन्धित कुछ सवालों के जवाब देते है, क्योंकि इस प्रकार के सवाल हर नए Youtuber के दिमाग में उठते है।

YouTube Channel से एक दिन का कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

उत्तर- इस सवाल का फिक्स जवाब किसी के पास नही क्योंकि यूटयूब से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो लेकिन अगर हम बात करे Google Adsense के जरीए यूटयूब चैनल से पैसे कमाने की तो इसका जवाब यह होगा की आपके चैनल में रोजाना जितने ज्यादा व्यूज आयेगे उतने ज्यादा एड चलेंगे तथा बहुत सारे एड चलेंगे जिससे आपका पैसा बनेगा और तो और इसका भी कोई फिक्स नही है क्योंकि अगर आपका Tech Channel है तो आपको 1000 व्यूज के 2 से 5 डॉलर भी मिल सकते है, और अगर आपका चैनल डेली ब्लॉगिंग का है तो 1000 व्यूज में 1 से 2 डॉलर बनना भी मुश्किल है।

 YouTube Channel को ग्रो कराना कितना मुश्किल है?

उत्तर - अगर आपके अन्दर टेलेंट है और आप एक अच्छे विषय पर अच्छी विडीयो बना कर अपने Youtube Channel में डाल रहे हो तो कुछ ही समय में आप अपने यूटयूब चैनल को ग्रो कर सकते हो और अगर आप मन मार के जैसी तेसी विडियो अपने यूटयूब चैनल में डाल रहे हो तो बहुत मुश्किल हो जाएगा यूटयूब चैनल को ग्रो करना।

Ad के जरीए पैसे कमाने के लिए यूटयूब चैनल में कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए।

उत्तर - अगर आपके Youtube Channel में  1 हजार सब्सक्राइबर और एक साल के अन्दर 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा हो जाता है, या फिर 90 दिन के अन्दर शॉर्ट वीडियो में 1 करोड व्यूज आ जाते है तो आपका Youtube Channel Full Monetize के लिए तैयार है आप उसे मोनेटाइज करा Ad से पैसा कमा सकते हो।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने आपको बताया की कैसे आप आज के समय में Youtube से पैसे कमा सकते हो और कीतना आशा करतें है आपको यह ब्लॉग लेख Youtube Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)