-->

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye - 2024 महीने के लाखों कमाएं

V singh
By -
0

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपकों Gromo App के बारे में बताने वाले हैं. तो अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हों और उसके लिए एक अच्छी सी Earning App की तलाश कर रहें हों जो की Genuine हों तो आपके लिए ग्रोमो ऐप एक अच्छा ऑप्शन हों सकता हैं. ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का कैसे यह हम आपको इस लेख में नीचे विस्तार में बताएंगे।

दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग के Regular Reader हों तो आपकों पता ही होगा की हम इस ब्लॉग में Online Earning से सम्बन्धित Apps, Games, Wabsite के बारे में बताते रहते हैं।

अगर आप Gromo App को Groww App समझ रहें हों तो आपको बता दे की यह दोनों अलग है. Groww एक Investment App हैं. तो वहीं Gromo एक Financial Products Reselling App हैं. इसी लिए इन दोनों को एक समझने की गलती न करें।

Earn Money Gromo hindi
Gromo App Information 

आज की इस लेख में  हम आपकों ग्रोमों ऐप के बारे में विस्तार में जानकारी देगें की Gromo App Kya Hai, आपकों यहा पर क्या काम करना पड़ता हैं. और Gromo App Se Paise Kaise kamaye तो बने रहें इस लेख में एक अच्छी Online Earning से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए।

Table of Content (toc )

Gromo App क्या हैं? ( What Is Gromo App In Hindi )

ग्रोमो एक अर्निंग ऐप हैं जिसके जरीए आप Financial Products Sell कर कमिशन के तौर पर अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हों आपने अपने इलाके में LIC , RD एजेंट को तो देखा ही होगा जो लोगों को उनकी जरुरत के हिसाब से एलआईसी बेचते हैं. और पैसे कमाते हैं. ठीक उसी तरह आप ऑनलाइन Gromo App के जरीए लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से Insurence बेचने Bank Account खोलने  Loan दिलाने या उनका डीमैट अकाउंट खोलने जैसी अनेक Services बेच कर कमीशन के रूप में पैसे कमाते हों।

Gromo App में आपको बहुत सारी Financial Company मिल जाती हैं. जिनकी सर्विस को आपको लोगों को सेल करना होता हैं. और आप जितने ज्यादा Financial Products Sell करते हों आप उतने ज्यादा पैसे कमाते हों।

इस ऐप में मौजूद हर कंपनी के Financial Products बेचने के बदले आपको अलग - अलग कमिशन मिलता हैं. जो सौ से लेकर हजारों में भी हों सकता हैं. आप यहां पर Bank Saving Account , Loan , Demat Account , Credit Card, जैसी बहुत सारी Services को बेच कमिशन कमाते हों।

अगर आपकों जानना हैं. की Gromo App को डॉउनलोड कर उस पर Account कैसे बनाएं तथा Gromo Se Paise Kaise Kamaye तो इसी लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी।

Quick Review - Gromo App

Points Details
ऐप का नाम GroMo
मौजूद गुगल प्ले स्टोर
साइज 30 MB
डॉउनलोड 10 लाख से ज्यादा
रेटिंग 4.4 out of 5
ऐप कहा का है भारत
कैटेगरी Financial Sell - Earn App
कौन कमा सकता हैं हर कोई स्मार्ट फोन चलाने वाला
रोजाना की कमाई 1000 से ऊपर
विड्रॉल का माध्यम बैंक अकाउंट

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye - 2024 महीने के लाखों कमाएं 

दोस्तो ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के लिए आपकों सबसे पहले Gromo App को डॉउनलोड करना होगा और फिर उसमें अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप उससे पैसे कमा सकतें हों तो चलिए ग्रोमो एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें और उसमें अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में जानते हैं. तथा उसके बाद Gromo App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे।

Gromo App डॉउनलोड कैसे करें 

ग्रोमो ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं. आप इसे Google Play Store से आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकतें हों कैसे चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब आपकों Gromo टाइप कर सर्च करना हैं।
  • आपके सामने स्क्रीन में GroMo: Financial Sell-Earn App आ जायेगा आपकों Install पर क्लिक कर उसे मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।
तो कुछ इस प्रकार आप आसानी से Gromo App को डॉउनलोड कर सकतें हों।

Gromo App में अकाउंट कैसे बनाएं 

Gromo Se Paise Kaise Kamaye जब आप Gromo App को अपने मोबाइल में डॉउनलोड कर लेते हों तो आपको इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाना होता हैं. तो कैसे आप इसमें अकाउंट बना सकतें हों चलिए जानतें हैं।
ग्रोमो ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपकों कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करना होता हैं. और एक मिनट के अन्दर आपका अकाउंट बन जाता हैं।

स्टेप 1-  सबसे पहले आपकों Gromo App डॉउनलोड करने के बाद उसको ओपन कर लेना हैं।

स्टेप 2- अब आपको अपनी भाषा चुननी हैं. आपको यहां पर  इंग्लिश, हिन्दी आदि चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप अपने हिसाब से भाषा सलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर दे और दो बार Next, Next पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आपकों अब Sign up New/ Login में क्लिक कर अपना मोबाइल नम्बर डालना है. जिसके बाद आपके मोबाइल नम्बर में एक Gromo के तरफ से OTP आयेगा जो ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जायेगा लेकिन नहीं होता तो आपको खुद OTP  डाल कर  मोबाइल नम्बर वेरिफाई करा लेना है।

स्टेप 4- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा Basic Profile Information भरने का जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, व्यवसाय , क्वालिफिकेशन, Income, Pin Code, Dete Of Barth, Referal Code आदि डाल देना हैं, और Submit पर क्लिक करना हैं. आप चाहो तो हमारा रेफरल कोड 3V643038 यूज कर सकतें हों इससे आपको कुछ Gromo Coins मिल जायेगे।

स्टेप 5- तो कुछ इस प्रकार आपका Gromo App में Account सफलतापूर्वक बन जायेगा और आप ग्रोमो के होम पेज में पहुंच जाओगे. जिसके बाद आप Gromo से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों।

ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के तरीके ( Earn Money Gromo )

Gromo App को डॉउनलोड कर उस में सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने के बाद अब उससे पैसे कमाने की बारी आती है. आपकों बता दे की Gromo में आप Financial Products बेच कर और Refer And Earn के जरीए पैसे कमा सकते हो तो चलिए विस्तार में आपको जानकारी देते हैं।

#1- फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेच कर Gromo App से पैसे कमाएं 

ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Financial Products बेचने का हैं. यहां आपकों बहुत सारी कंपनी मिल जाती हैं. जिनके प्रोडक्ट , सर्विस बेचने पर आपको कमिशन के रूप में पैसे दिए जाते हैं. Gromo App में आपको Products के रूप में Insurance, Credit Card, Personal Loan , Saving Account, Demat Account, Credit Line , Investment , UPI मिल जाते हैं. जिनको आपको बेच कर पैसा कमाना होता हैं. इन Financial Products को घर बैठे Sell करनें के लिए आप सलेक्ट प्रोडक्ट की लिंक को लोगों के साथ शेयर करते हों. और कोई भी उस लिंक में क्लिक कर उस Financial Product में अपने आप को रजिस्टर करता हैं. तो आपको उसके अच्छे खासे पैसे मिलते हैं. जो की हर कंपनी के प्रोडक्ट को  बेचने के अलग - अलग होते हैं।

Gromo App पर Bank  Saving Account Sell करने का कमीशन 

अगर आप Gromo App के जरीए Gromo में मौजूद बैंक में किसी का सेविंग अकाउंट खुलवा देते हो तो आपकों कुछ इस प्रकार का कमीशन अभी के टाइम प्रति अकाउंट खुलवाने का मिलता हैं।
Bank Account Open Earn Money और Gromo Coins
Yes Bank Account 1100 रूपये + 1100 Gromo Coins
AU Saving Account 1300 रूपये + 1300 Gromo Coins
AU Current Account 500 रूपये + 500 Gromo Coins
Induslnd Saving Account 420 रूपये + 420 Gromo Coins
Fi Money Account 150 रूपये + 150 Gromo Coins
DBS Savings Account 250 रूपये + 250 Gromo Coins 

Gromo App में Demat Account Sell करने का कमीशन 

अगर आप Gromo App के जरीए यहां पर मौजूद कम्पनियों में किसी का भी Demat Account खुलवा देते हों तो आपको कुछ इस प्रकार इतना कमीशन प्रति अकाउंट खुलवाने पर मिलता हैं।

Demat Account Open Earn Money और Gromo Coins
mStock Demat Account 600 रूपये + 600 Coins
Nuvama 850 रूपये+ 850 Coins
HDFC Sky Demat Account 175 रूपये + 175 Coins
AngelOne Demat Account 150 रूपये + 150 Coins
5Paisa 300 रूपये + 300 Coins
Paytm Money Demat 350 रूपये + 350 Coins 

Gromo App में Credit Card Sell करने का कमीशन 

Credit Card Open Earn Money और Gromo Coins
HDFC Credit Card 2000 रूपये + 2000 Coins
Axis Credit Card 1900 रूपये+1900 Coins
AU SwipeUp Card 2000 रूपये + 2000 Coins
Induslnd Credit Card 2300 रूपये+ 2300 Coins
SBI Credit Card 1800 रूपये + 1800 Coins 

इसी प्रकार अगर Gromo App में मौजूद कम्पनियों, बैंकों की सर्विस जैसे Insurance, Loan, Investment, Credit Line ,UPI को आप किसी इंसान को सफलतापूर्वक Sell कर देते हों तो इसका आपकों अच्छा खासा कमीशन मिलना हैं. जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों।

Gromo App से प्रोडक्ट सेल करने का तरीका 

आप सोच रहें होगे की आखिर Gromo App में Financial Product को Sell कैसे करना हैं. और Gromo App Se Paise Kaise Kamaye तो आपकों बता दे की आप कुछ इस प्रकार ऑनलाइन घर बैठे Gromo App में मौजूद कम्पनियों, बैंको की Financial Services को लोगों को Sell कर सकते हों लेकिन इसके लिए आपके पास एक ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना चाहिए यानी अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अच्छे फॉलोअर है या फिर आपका कोई ब्लॉग , वेबसाइट या Youtube Channel हैं. कहा आपके पास Active ऑडियंस हैं तो आप Gromo App के जरिए आसानी से बहुत सारी Services Sell कर अच्छे पैसे कमा सकतें हों कैसे चलिए जानते हैं।

प्रोडक्ट सलेक्ट करें - आपकों सबसे पहले Gromo App पर Products को चुनना हैं. मान लो आप Saving Account Sell करना चाहते हो तो आप Saving Account सलेक्ट करोगे।

प्रोडक्ट को शेयर करें- प्रोडक्ट को चुनने के बाद आपकों दुसरे पेज में बहुत सारे Banks के Saving Account दिख जायेगे जहां पर आपकों यह भी पता चल जायेगा की आप किस बैंक के Saving Account को बेचने पर कितना कमीशन प्राप्त कर सकते हों आपको जिस भी बैंक के Saving Account को सेल करना चाहते हो उसके लिए आपको वहा पर Sell Now का ऑप्शन मिल जायेगा आपकों उसमें क्लिक कर देना हैं।
Sell Now पर क्लिक करते ही नीचे से एक पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें दो ऑप्शन आपकों मिलेंगे पहला Share With Customer और दुसरा Share In Your Network

Share With Customer - अगर आपका  कोई फैमिली मेंबर, रिश्तेदार, या दोस्त बैंक सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट आदि खोलना चाहता हैं. तो आप Share With Customer को सलेक्ट कर नीचे उसका मोबाइल नंबर डाल या फिर डायरेक्ट उसे उस प्रोडक्ट की लिंक Whatsapp या एसएमएस के जरिए भेज सकतें हों।

Share In Your Network - अगर आप के पास सोशल मीडिया जैसे ,Facebook, WhatsApp, Instagram, Telegram या Youtube, Blog में अच्छी खासी Active ऑडियंस हैं जो आपके हर एक पोस्ट या वीडियो को देखते हैं. तो आप Share In Your Network में क्लिक कर कही पर भी प्रोडक्ट की लिंक शेअर कर सकतें हों।

तो इस प्रकार आप Gromo App के जरिए वहा मौजूद किसी भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट की की लिंक को शेअर कर सकतें हों. और जब कोई भी इंसान आपके द्वारा Share की गई लिंक से उस सर्विस से जुड़ता हैं या ज्वॉइन होता हैं. तो आपको उसका कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा मिल जाता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों।

#2- Gromo Refer And Earn से पैसे कमाएं 

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों आपकों ग्रोमो ऐप में भी Refer And Earn का फीचर्स मिलता हैं. यानी अगर आप इस ऐप की रेफर लिंक को कही पर भी शेअर करते हों और आपके शेअर की गई लिंक से कोई भी इस ऐप को डाउनलोड करता हैं. और इसमें Account बनाते वक्त आपका रेफरल कोड यूज करता हैं. तो आपको हर एक रजिस्ट्रेशन के 500 Gromo Coins मिलते हैं साथ ही आपको लाइफ टाइम उसके द्वारा की गई सेल का 5 प्रतिशत कमीशन मिलता रहता हैं।
2024 जनवरी Gromo Refer And Earn Limited Period Offer 

अभी के टाइम में अगर आप इस ऐप की रेफर लिंक को शेयर करते हों और कोई आपके लिंक और रेफरल कोड से इस ऐप में अकाउंट रजिस्ट्रेशन यानी अकाउंट बनाता हैं. तो आपको अकाउंट बनाते पर 500 gromo Coins और उसकी 6 Sell तक 1100 कमाने का मौका तथा लाइफ टाइम 5% का कमीशन मिलेगा. अगर आप इस ऐप को डॉउनलोड करते हों तो अकाउंट बनाते वक्त हमारा रेफरल कोड 3V643038 यूज कर सकते हों आपको भी 500 तक Gromo Coins मिल जायेंगे।

तो इस प्रकार आप Gromo App को Refer कर भी पैसे कमा सकते हों अगर महिने में आपके भेजे रेफर लिंक से 50 लोग भी इस ऐप को जॉइन करते हैं. तो आप सिर्फ Refer And Earn से ही हजारों में Earning कर सकते हों।

ग्रोमो ऐप में Gromo Coins क्या हैं 

Gromo पर हर Sell या Refer सक्सेसफुल होने पर आपको कमीशन के तौर पर Payout के साथ उतने ही Gromo Coins भी दिए जाते हैं. जिनको रिडीम कर आप उनको पैसों में बदल सकतें हों यहां पर 50 Gromo Coins 1 इंडियन रूपये के बराबर होता है. Gromo Coins का यूज आप Gromo में ही मौजूद Spin And Win पर व्हील घुमाने के लिए कर सकतें हों और एक्सट्रा Gromo Coins और Cashback कमा सकतें हों।

Gromo Coins Redeem करने कर तरीका

आप सीधे यहां पर Gromo Coins को पैसों में नही बदल सकतें इसके लिए आपकों Sell करनी होगी यानी मान लो आपके पास 10 हजार Gromo Coins हैं. और आप किसी का ग्रोमो ऐप के जरिए किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा देते हों तो आपको Sell का कमीशन तथा Gromo Coins तो मिलेंगे ही साथ ही आपके सभी Gromo Coins का 10% भी पैसों में कनवर्ट हो जायेगा 10 हजार का 10 प्रतिशत 1000 ग्रोमो काइंस यानी 20 रूपये आपको एक्सट्रा  Sell में मिल जायेंगे अब ऐसे ही अगर आपके पास 20 हजार Gromo Coins हों तो आपको सेल में 40 रूपये एक्स्ट्रा मिल जाएंगे।
तो इस प्रकार आप GroMo App पर ग्रोमो काइंस को रिडीम कर पैसों में बदल सकते हों और आसानी से बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों।

GroMo App KYC कैसे करें 

अगर आपकों Gromo App पर कमाएं गए पैसों को निकालना हैं तो आपको यहां पर केवाईसी करनी होगी जिसमें आपकों Identity Details और Bank Details भरनी होगी तो कैसे आप Gromo App में केवाईसी कर सकते हो चलिए जानतें हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको GroMo App को Open करना हैं।
स्टेप 2- अब आपकों बाई तरफ सबसे ऊपर अपने प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना हैं।
स्टेप 3- नए पेज में आपको Edit Profile के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
स्टेप 4- अब आपकों Kyc में आइडेंटिटी और बैंक डिटेल का ऑप्शन मिलेगा
Identity Details - इसमें आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल भरनी है, जैसे नाम , पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि और नीचे सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
Bank Details - इसमें आपकों अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code और नीचे Verify पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 5- अब आपके सामने कुछ terms and conditions आयेगी जिनको पढ़ने के बाद आपको I Have Read के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।

तो कुछ इस प्रकार आप Gromo App में केवाईसी कर सकतें हों और Sell कर कमाएं गए पैसों को आसानी से निकाल सकते हों कैसे चलिए जानते हैं।

GroMo App से पैसे कैसे निकालें 

दोस्तों ग्रोमो ऐप में कमाएं गए पैसों को आप आसानी से निकाल सकते हों यहां से Minimum ₹100 आप निकाल सकतें हों इस लिए अगर आपने इस ऐप में 100 या उससे ज्यादा रूपये कमा लिए हैं तो कैसे आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको Gromo App को ओपन करना है।
  • दाहिने साइट में उपर आपको Wallet के आइकॉन में क्लिक करना है।
  • Wallet के आइकॉन में क्लिक करने के बाद आपको आपका कमाया पैसा दिख जायेगा और उसके आगे आपको Transfer to bank पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपकों एक बार फिर Transfer में क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना हैं।
इस प्रकार आप Gromo App में कमाएं पैसों को आसानी से Bank Account में निकाल सकते हों और पैसा कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा बस 5 प्रतिशत का उस पर TDS कटेगा।

FAQ:- Gromo Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- कौन लोग Gromo से पैसे कमा सकतें हैं?
उत्तर - हर इंसान GroMo से पैसे कमा सकता हैं. पर इसके लिए आपके पास अपनी ऑडियंस होनी चाहिए यानी अगर आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप , Telegram या फिर Youtube , Blog आदि में एक अच्छा सा Active ऑडियंस बेस हैं तो आप GroMo से अच्छे पैसे कमा सकतें हों क्योंकी यहां पर आपको फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए उनकी लिंक शेअर करनी होती हैं और आपकी जितनी ज्यादा Sell होती हैं आप उतने ज्यादा पैसा कमाते हों।

प्रश्न- Gromo से Minimum कितने रुपए निकाले जा सकतें हैं?
उत्तर - ग्रोमो से आप कम से कम 100 रूपये और ज्यादा से ज्यादा कितने भी रूपये निकाल सकतें हों।

प्रश्न - ग्रोमो से पैसे कमाने के तरीके?
उत्तर - Financial Products Sell कर और Refer And Earn के जरिए।

प्रश्न- GroMo App से महिने के कितने पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर - इस ऐप के हिसाब से आप महीने के 1 लाख तक कमा सकते हों।

प्रश्न- कितने GroMo Coins एक रूपये के बराबर होते हैं।
उत्तर - ग्रोमो में 50 Gromo Coins का एक रुपया होता हैं।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना एक Earning Application GroMo के बारे में जहां पर आप Refer And Earn और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेच कर महीने के हजारों से लाखों कमा सकतें हैं. बस ध्यान रहें आप यहां से तभी हजारों , लाखों रुपए कमा पाओगे जब आपके पास कही पर भी एक्टिव फॉलोवर या सब्सक्राइबर हों जो आपकी हर पोस्ट , विडीयो को देखते हों क्योंकी यहाँ पर आपको फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की लिंक शेअर करनी होती हैं. आप जितने ज्यादा लोगों को लिंक शेअर करोगे उतने ज्यादा आपके Sell के चास बढ़ेंगे आप एक सक्सेसफुल सेल में यहां पर 100 से लेकर हजारों तक रूपये कमीशन के रूप में कमा सकतें हों।
आशा करतें है आपकों यह लेख Gromo App Se Paise Kaise Kamaye , 2024 महीने के लाखों कमाएं जरूर पसंद आया होगा यहां पर हमने आपको बताया GroMo App Kya Hai, इससे पैसे कमाने के कौन -  कौन से तरीके हैं. तथा आप कैसे इस ऐप से पैसे कमा कर Bank में ट्रांसफर कर सकतें हों धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)